अक्षय तृतीया से एक दिन पहले महंगा हुआ सोना, जानें आज 29 अप्रैल को अपने शहर का ताजा भाव

Gold Price Today 29 April: सोने की कीमत भले ही एक लाख को पार करने के बाद अब उसमें कमी आयी हो, लेकिन 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. 22 अप्रैल को सोना की कीमत एतिहासिक रुप से 1 लाख रुपये को पार कर कई थी. हालांकि, उसके बाद कमी आयी है. लेकिन सोमवार की तुलना में आज यानी मंगलवार को सोने के दाम में करीब 400 रुपये का इजाफा हुआ है. अक्षय तृतीया के दिन लोग बड़ी संख्या में सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. ऐसी भारतीय समाज में मान्यता है कि इस दिन इसकी खरीदारी से भविष्य में संपन्नता आती है. ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले आपके शहर में क्या चल रहा है सोना और चांदी का ताजा भाव, आइये जानते हैं. एमसीएक्स पर सोना सुबह 6.20 प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये की दर से बिक रहा था. यानी इसकी कीमत में 1,068 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएक्स पर चांदी के भाव में 146 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और ये 96,587 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. इसी तरह इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 96,320 रुपये के भाव से बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 88,293 रुपये है. जबकि, चांदी (सिल्वर 999 फाइन) 97,090 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रही है. आपके शहर का ताजा भाव सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां बुलियन पर सोना के रेट्स 95,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि चांदी 96,750 रुपये प्रति किलो है. दूसरी तरफ एमसीएक्स पर दिल्ली में सोना 96,060 और चांदी (999) का नया रेट 96,587 रुपये है. इसी तरह अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर बुलियन पर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 96,150 रुपये है और चांदी 96,910 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. दूसरी तरफ एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.  चेन्नई में सोना का बुलियन रेट 96,430 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 97,200 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. जबकि एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. बेंगलुरू की बात करें तो यहां पर सोने का बुलियन रेट प्रति 10 ग्राम 96,220 रुपये और चांदी 96,990 रुपये प्रति किलो है. जबकि एमसीएक्स पर सोना 96,060 और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. ये भी पढ़ें: आरबीआई का 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर जानें क्या है नया फरमान, बैंकों में हड़कंप

Apr 29, 2025 - 11:30
 0
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले महंगा हुआ सोना, जानें आज 29 अप्रैल को अपने शहर का ताजा भाव

Gold Price Today 29 April: सोने की कीमत भले ही एक लाख को पार करने के बाद अब उसमें कमी आयी हो, लेकिन 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. 22 अप्रैल को सोना की कीमत एतिहासिक रुप से 1 लाख रुपये को पार कर कई थी. हालांकि, उसके बाद कमी आयी है. लेकिन सोमवार की तुलना में आज यानी मंगलवार को सोने के दाम में करीब 400 रुपये का इजाफा हुआ है. अक्षय तृतीया के दिन लोग बड़ी संख्या में सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. ऐसी भारतीय समाज में मान्यता है कि इस दिन इसकी खरीदारी से भविष्य में संपन्नता आती है. ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले आपके शहर में क्या चल रहा है सोना और चांदी का ताजा भाव, आइये जानते हैं.

एमसीएक्स पर सोना सुबह 6.20 प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये की दर से बिक रहा था. यानी इसकी कीमत में 1,068 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएक्स पर चांदी के भाव में 146 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और ये 96,587 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.

इसी तरह इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 96,320 रुपये के भाव से बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 88,293 रुपये है. जबकि, चांदी (सिल्वर 999 फाइन) 97,090 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रही है.

आपके शहर का ताजा भाव

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां बुलियन पर सोना के रेट्स 95,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि चांदी 96,750 रुपये प्रति किलो है. दूसरी तरफ एमसीएक्स पर दिल्ली में सोना 96,060 और चांदी (999) का नया रेट 96,587 रुपये है.

इसी तरह अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर बुलियन पर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 96,150 रुपये है और चांदी 96,910 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. दूसरी तरफ एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

 चेन्नई में सोना का बुलियन रेट 96,430 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 97,200 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. जबकि एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 96,060 रुपये और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

बेंगलुरू की बात करें तो यहां पर सोने का बुलियन रेट प्रति 10 ग्राम 96,220 रुपये और चांदी 96,990 रुपये प्रति किलो है. जबकि एमसीएक्स पर सोना 96,060 और चांदी 96,587 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

ये भी पढ़ें: आरबीआई का 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर जानें क्या है नया फरमान, बैंकों में हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow