अंपायर से बहस, ग्लव्स फेंकना, बैट मारना अश्विन को पड़ा भारी; मिली ऐसी सजा सोच नहीं सकते

R Ashwin Punished: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में एक मैच के दौरान आर अश्विन एलबीडबल्यू आउट दिए जाने के बाद अंपायर से उलझ गए. वह इतना ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि जाते-जाते उन्होंने जोर से अपना बैट अपने पैड पर मारा. इसके बाद उन्होंने अपना ग्लव्स उतारा और जोर से बॉउंड्री के पार फेंक दिया. जिसके बाद तय था कि उनके खिलाफ एक्शन जरूर होगा. उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें सजा दी गई. आर अश्विन को मिली ये सजा कप्तान अश्विन को मैच रेफरी अर्जुन कृपाल सिंह ने 2 मामलों में दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें सजा दी गई. अश्विन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. उन्हें अंपायर से असमाहित दिखाने और क्रिकेट उपकरणों का दुरुपयोग करने के मामले में सजा दी गई. क्रिकबज ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक अधिकारी के हवाले से बताया की मैच के बाद इसकी सुनवाई हुई. अंपायरों से असहमति दिखाने के लिए फीस का 10 प्रतिशत काटा गया जबकि 20 प्रतिशत जुर्माना उपकरणों के दुरुपयोग के लिए लगाया गया. अश्विन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. अंपायर से हुई थी अश्विन की बहस आर अश्विन डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान हैं. कराईकुडी कलई के खिलाफ 8 जून को हुए मैच में वह पारी की शुरुआत करने उतरे थे. वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए. हालांकि वह अपने आउट से खुश नहीं थे, उन्हें लगा था कि वह आउट नहीं है. इसके बाद वह महिला अंपायर के पास गए और उनसे बात करने लगे, हालांकि अंपायर ने उन्हें नहीं सुना. इसके बाद वह बहुत ज्यादा गुस्से में आ गए. वीडियो में नजर आया कि वो मैदान से बाहर जाते हुए बहुत गुस्से में थे, इस दौरान उन्होंने पहले अपना बैट उठाकर अपने ही पैड पर जोर से मारा. इसके बाद उन्होंने अपने ग्लव्स को उतारकर बॉउंड्री के पार जोर से गुस्से में फेंका. Ashwin’s personality is a complete mystery to me. One moment he is acting like some cricket professor giving a lecture on hiw to remian calm and the next he is throwing tantrums like a kid when things don’t go his way. What even is this behaviour?pic.twitter.com/FPKNmzseay — Jahazi (@Oye_Jahazi) June 9, 2025 ये तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 5वां मैच था. अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कराईकुडी कलई ने 11.5 ओवरों में जीत दर्ज की.

Jun 10, 2025 - 11:30
 0
अंपायर से बहस, ग्लव्स फेंकना, बैट मारना अश्विन को पड़ा भारी; मिली ऐसी सजा सोच नहीं सकते

R Ashwin Punished: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में एक मैच के दौरान आर अश्विन एलबीडबल्यू आउट दिए जाने के बाद अंपायर से उलझ गए. वह इतना ज्यादा गुस्सा हो गए थे कि जाते-जाते उन्होंने जोर से अपना बैट अपने पैड पर मारा. इसके बाद उन्होंने अपना ग्लव्स उतारा और जोर से बॉउंड्री के पार फेंक दिया. जिसके बाद तय था कि उनके खिलाफ एक्शन जरूर होगा. उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें सजा दी गई.

आर अश्विन को मिली ये सजा

कप्तान अश्विन को मैच रेफरी अर्जुन कृपाल सिंह ने 2 मामलों में दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें सजा दी गई. अश्विन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. उन्हें अंपायर से असमाहित दिखाने और क्रिकेट उपकरणों का दुरुपयोग करने के मामले में सजा दी गई. क्रिकबज ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक अधिकारी के हवाले से बताया की मैच के बाद इसकी सुनवाई हुई. अंपायरों से असहमति दिखाने के लिए फीस का 10 प्रतिशत काटा गया जबकि 20 प्रतिशत जुर्माना उपकरणों के दुरुपयोग के लिए लगाया गया. अश्विन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली.

अंपायर से हुई थी अश्विन की बहस

आर अश्विन डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान हैं. कराईकुडी कलई के खिलाफ 8 जून को हुए मैच में वह पारी की शुरुआत करने उतरे थे. वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए. हालांकि वह अपने आउट से खुश नहीं थे, उन्हें लगा था कि वह आउट नहीं है. इसके बाद वह महिला अंपायर के पास गए और उनसे बात करने लगे, हालांकि अंपायर ने उन्हें नहीं सुना. इसके बाद वह बहुत ज्यादा गुस्से में आ गए.

वीडियो में नजर आया कि वो मैदान से बाहर जाते हुए बहुत गुस्से में थे, इस दौरान उन्होंने पहले अपना बैट उठाकर अपने ही पैड पर जोर से मारा. इसके बाद उन्होंने अपने ग्लव्स को उतारकर बॉउंड्री के पार जोर से गुस्से में फेंका.

ये तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 5वां मैच था. अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कराईकुडी कलई ने 11.5 ओवरों में जीत दर्ज की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow