WI vs PAK: पिछले 63 मैचों में नहीं आया कोई शतक, कोहली को ज्ञान दे चुके बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की, अब तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. बाबर आजम का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा, वह खाता भी नहीं खोल पाए. 37 ओवरों में पूरी पाकिस्तान टीम 171 रन ही बना पाई. डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवरों में 181 का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 10 गेंद रहते हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सईम अयूब और अब्दुला शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई, अयूब (23) को जायडेन सील्स ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने बाबर आजम को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया. इस गेंद को आजम समझ भी नहीं पाए, वह गेंद को देखते ही रह गए और उनका विकेट उड़ गया. 3 गेंदें खेलकर वह शून्य पर पवेलियन लौट गए. कभी विराट कोहली को ज्ञान देते थे बाबर आजम, अब खुद के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड अपनी खराब फॉर्म के बाद बाबर आजम टी20 से कई बार ड्राप हो चुके हैं, अभी उनके एशिया कप 2025 में खेलने पर भी सस्पेंस है. सिर्फ टी20 नहीं, किसी भी फॉर्मेट में उनका बल्ला निरंतर नहीं चल रहा है. पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट से ड्राप होने के बाद जब आजम की वापसी हुई तो 8 पारियों में 4 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. वनडे में वह थोड़े बेहतर थे लेकिन अब उसमे भी खराब फॉर्म ही नजर आ रहा है. कभी विराट कोहली को उनके खराब फॉर्म पर ज्ञान दे चुके बाबर आजम अब खुद एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद वह एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए. वह पिछले 10 सालों में वनडे में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वह कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं. 6 जनवरी, 2018 - बनाम न्यूजीलैंड 7 नवंबर, 2018 - बनाम न्यूजीलैंड 8 जुलाई, 2021 - बनाम इंग्लैंड 22 अगस्त, 2023 - बनाम अफगानिस्तान 10 अगस्त, 2025 - बनाम वेस्टइंडीज पिछली 71 पारियों में बाबर आजम नहीं बना पाए शतक वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाबर आजम ने 25 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 873 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.68 का रहा. आजम ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक एशिया कप 2023 में लगाया था, 30 अगस्त को खेला गया वो मैच नेपाल क्रिकेट टीम के साथ था. उसके बाद से 63 मैचों की 71 पारियों में आजम खेले हैं लेकिन शतक नहीं लगा पाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 81 का रहा.

Aug 11, 2025 - 13:30
 0
WI vs PAK: पिछले 63 मैचों में नहीं आया कोई शतक, कोहली को ज्ञान दे चुके बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की, अब तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. बाबर आजम का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा, वह खाता भी नहीं खोल पाए. 37 ओवरों में पूरी पाकिस्तान टीम 171 रन ही बना पाई. डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवरों में 181 का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 10 गेंद रहते हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सईम अयूब और अब्दुला शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई, अयूब (23) को जायडेन सील्स ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने बाबर आजम को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया. इस गेंद को आजम समझ भी नहीं पाए, वह गेंद को देखते ही रह गए और उनका विकेट उड़ गया. 3 गेंदें खेलकर वह शून्य पर पवेलियन लौट गए.

कभी विराट कोहली को ज्ञान देते थे बाबर आजम, अब खुद के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड

अपनी खराब फॉर्म के बाद बाबर आजम टी20 से कई बार ड्राप हो चुके हैं, अभी उनके एशिया कप 2025 में खेलने पर भी सस्पेंस है. सिर्फ टी20 नहीं, किसी भी फॉर्मेट में उनका बल्ला निरंतर नहीं चल रहा है. पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट से ड्राप होने के बाद जब आजम की वापसी हुई तो 8 पारियों में 4 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. वनडे में वह थोड़े बेहतर थे लेकिन अब उसमे भी खराब फॉर्म ही नजर आ रहा है.

कभी विराट कोहली को उनके खराब फॉर्म पर ज्ञान दे चुके बाबर आजम अब खुद एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद वह एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए. वह पिछले 10 सालों में वनडे में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वह कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

  • 6 जनवरी, 2018 - बनाम न्यूजीलैंड
  • 7 नवंबर, 2018 - बनाम न्यूजीलैंड
  • 8 जुलाई, 2021 - बनाम इंग्लैंड
  • 22 अगस्त, 2023 - बनाम अफगानिस्तान
  • 10 अगस्त, 2025 - बनाम वेस्टइंडीज

पिछली 71 पारियों में बाबर आजम नहीं बना पाए शतक

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाबर आजम ने 25 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 873 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.68 का रहा. आजम ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक एशिया कप 2023 में लगाया था, 30 अगस्त को खेला गया वो मैच नेपाल क्रिकेट टीम के साथ था. उसके बाद से 63 मैचों की 71 पारियों में आजम खेले हैं लेकिन शतक नहीं लगा पाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 81 का रहा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow