Weekly Love Horoscope : प्यार के मामले में कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानिए क्या कहती है आपकी राशि?

Weekly Love Horoscope (7 to 13 July 2025): प्यार के मामले में क्या कहती हैं आपकी राशि? सावन का महीना और प्यार का मौसम... इस हफ्ते सितारे दिलों की दुनिया में क्या हलचल लाने वाले हैं? किसी को मिलेगा नया प्यार, तो कोई बढ़ाएगा रिश्तों की गहराई. आइए जानते हैं, आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह. मेष (Aries): सप्ताह की शुरुआत प्यार भरे पलों से होगी  अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो इस हफ्ते रोमांस और समझदारी दोनों साथ-साथ चलेंगे. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी. सिंगल लोगों के लिए कोई पुराना परिचित अचानक फिर से सामने आ सकता है, जो दोस्ती से आगे बढ़ सकता है.10 जुलाई से रिश्ते में अनबन होगा किसी बाहरी लोग से अपनी बाते शेयर नहीं करे लिविंग रिलेशन में है किसी नए मित्र से मुलाकात होगी, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. वृषभ (Taurus): भावनाएं हावी होंगी, लेकिन धैर्य से काम लें. आप इस सप्ताह काफी इमोशनल महसूस कर सकते हैं.ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट न करें. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं.लेकिन बातचीत से सब सुलझ सकता है फिर से अपने रिश्ते में ताजगी महसूस करेगे बेवजह के बात से दूर रहे अविवाहित लोगों को कहीं से विवाह प्रस्ताव मिल सकता है रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह रिश्ते को लेकर चिंतित रहेंगे ,पार्टनर को प्रसन्न रखे रिश्ता मजबूत होगा. मिथुन (Gemini): मन में चल रही दुविधाएं इस हफ्ते साफ हो सकती हैं रिश्ते को लेकर आप लंबे समय से जो असमंजस में थे, अब वो स्थिति क्लियर होती दिख रही है.इस हफ्ते आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी पार्टनर के तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है जो लोग विवाह के प्लान किए है सिंगल लोग किसी ट्रैवल या सोशल गेदरिंग में नया कनेक्शन बना सकते हैं.सप्ताह के अंत में पार्टनर के साथ लम्बी यात्रा बनेगा रिश्ते में अपनापन बढेगा.वैवाहिक जीवन इस सप्ताह मिला जुला रहेगा.  कर्क (Cancer): बीते रिश्ते का असर वर्तमान रिश्ते पर न पड़ने दें इस हफ्ते प्यार में गहराई होगी लेकिन अतीत की यादें थोड़ा परेशान कर सकती हैं बेहतर होगा कि आप अपने मौजूदा पार्टनर पर ध्यान दें.जो लोग नए रिश्ते में हैं, उनके लिए ये हफ्ता भरोसे और इमोशनल बॉन्डिंग बढ़ाने वाला रहेगा सप्ताह के अंत में पुराने मित्र से मुलाकात होगी लेकिन उनपर ज्यादा भरोसा नहीं करे.जो सिंगल है सोसल मिडिया के द्वारा नए मित्र बनेंगे.वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा कार्य के दबाव के कारण अपने रिश्ते में समय नहीं देंगे ध्यान रखे पति -पत्नी अपनी बात एक दुसरे को शेयर करे. सिंह (Leo): रिश्ते में वफादारी और ट्रस्ट की अहमियत होगी इस हफ्ते आप किसी खास फैसले की ओर बढ़ सकते हैं.पार्टनर को लेकर कोई मन की बात कह सकते हैं.अगर किसी से नजदीकियां बढ़ रही हैं, तो आगे बढ़ने से पहले दिल और दिमाग दोनों की सुनें किसी बात को लेकर जल्दबाजी नहीं करे पार्टनर के साथ झूठा बात का भरोसा नहीं दे रिश्ता कमजोर होगा. नए रिश्ते पर समय व्यतित नहीं करे जो लोग सिंगल है किसी के साथ आकर्षित हो सकते है शादीशुदा लोगों को थोड़ा संयम बरतने की सलाह है. कन्या (Virgo): प्यार में स्थिरता और संतुलन आएगा आपके रिश्ते में पिछले कुछ समय से जो उथल-पुथल चल रही थी, वह इस हफ्ते शांत हो सकती है.पार्टनर के साथ किसी ट्रिप या डिनर डेट की प्लानिंग हो सकती है. सप्ताह के अंत में नए मित्र से मुलाकात होगा लिविंग रिलेशन में है आप दोनों का रिश्ता मजबूत रहेगा. सिंगल लोगों को अपने ऑफिस या क्लास में किसी से अट्रैक्शन हो सकता है.वैवाहिक जीवन इस सप्ताह अनुकूल रहेगा दोनों प्रसन्न रहेगे. तुला (Libra): रोमांस और नए अनुभवों से भरा रहेगा सप्ताह सप्ताह के शुरुआत में लव लाइफ में परेशानी बनेगी लेकिन आपसी बात चित से रिश्ता मजबूत बनेगा ,पार्टनर के साथ समय बिताने के कई मौके मिलेंगे.पुराने झगड़े समाप्त होंगे आपसी समझ बढ़ेगी लव मैरिज की बात फैमिली तक पहुंच सकती है. सिंगल लोग खुद को आकर्षक और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे, जिससे नए लोगों से कनेक्शन बन सकता है.लिविंग रिलेशन में है अपना अहम् दूर करे रिश्ता और रोमांटिक बनेगा . वृश्चिक (Scorpio): दिल की बात कहने का समय आ गया है वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह अगर आप लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं तो अब अपने जज्बात जाहिर करने का सही वक्त है. पार्टनर से किसी पुरानी बात को लेकर दिल की बात कहें,जिससे दूरी कम हो सकती है लो लोग सिंगल है किसी को डेट कर करे है अपने प्रेम का इजहार करे पार्टनर के साथ खुशनुमा पल व्यतीत होगा,.शादीशुदा लोगों को घरेलू मुद्दों को प्यार से हैंडल करना चाहिए ,आप दोनों के रिश्ते में मजबूती आएगी . धनु (Sagittarius): पार्टनर के साथ समय बिताएं, रिश्ता मजबूत होगा इस सप्ताह लव लाइफ में कामकाज की व्यस्तता ज्यादा रहेगा जिसे आपके रिश्ते पर असर डाल सकती है.इस हफ्ते आपको बैलेंस बनाकर चलना होगा.पार्टनर के साथ लव लाइफ में समय दे पुराना बात को लेकर असमंजस है उस विषय पर खुलकर बात करे रिश्ते में मधुरता बढ़ जाएगी. सिंगल लोगों के लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नया रिश्ता शुरू हो सकता है.पुराने रिश्तों से जुड़ी बातें फिर से सामने आ सकती हैं. मकर (Capricorn): रिश्ते में छोटी-छोटी बातें बड़ी बहस बन सकती हैं इस सप्ताह लव लाइफ मिला जुला रहेगा सप्ताह के शुरुआत में अगर आप रिश्ते में हैं तो इस हफ्ते बातों को हल्के में लें, किसी भी बात को दिल से न लगाएं.थोड़ी सी नरमी से बड़ा झगड़ा टल सकता है सिंगल लोगों को अपने करियर पर फोकस करने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि फिलहाल लव लाइफ थोड़ा धीमा रहेगी.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ भवनात्मक विश्वास में वृद्धि होगी विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा पत्नी के बर्थ डे पर उपहार दे लव लाइफ में प्रसन्नता बढ़ जायेगा.

Jul 7, 2025 - 13:30
 0
Weekly Love Horoscope :  प्यार के मामले में कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानिए क्या कहती है आपकी राशि?

Weekly Love Horoscope (7 to 13 July 2025): प्यार के मामले में क्या कहती हैं आपकी राशि? सावन का महीना और प्यार का मौसम... इस हफ्ते सितारे दिलों की दुनिया में क्या हलचल लाने वाले हैं? किसी को मिलेगा नया प्यार, तो कोई बढ़ाएगा रिश्तों की गहराई. आइए जानते हैं, आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह.

मेष (Aries): सप्ताह की शुरुआत प्यार भरे पलों से होगी 

अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो इस हफ्ते रोमांस और समझदारी दोनों साथ-साथ चलेंगे. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी. सिंगल लोगों के लिए कोई पुराना परिचित अचानक फिर से सामने आ सकता है, जो दोस्ती से आगे बढ़ सकता है.10 जुलाई से रिश्ते में अनबन होगा किसी बाहरी लोग से अपनी बाते शेयर नहीं करे लिविंग रिलेशन में है किसी नए मित्र से मुलाकात होगी, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

वृषभ (Taurus): भावनाएं हावी होंगी, लेकिन धैर्य से काम लें.

आप इस सप्ताह काफी इमोशनल महसूस कर सकते हैं.ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट न करें. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं.लेकिन बातचीत से सब सुलझ सकता है फिर से अपने रिश्ते में ताजगी महसूस करेगे बेवजह के बात से दूर रहे अविवाहित लोगों को कहीं से विवाह प्रस्ताव मिल सकता है रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह रिश्ते को लेकर चिंतित रहेंगे ,पार्टनर को प्रसन्न रखे रिश्ता मजबूत होगा.

मिथुन (Gemini): मन में चल रही दुविधाएं इस हफ्ते साफ हो सकती हैं

रिश्ते को लेकर आप लंबे समय से जो असमंजस में थे, अब वो स्थिति क्लियर होती दिख रही है.इस हफ्ते आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी पार्टनर के तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है जो लोग विवाह के प्लान किए है सिंगल लोग किसी ट्रैवल या सोशल गेदरिंग में नया कनेक्शन बना सकते हैं.सप्ताह के अंत में पार्टनर के साथ लम्बी यात्रा बनेगा रिश्ते में अपनापन बढेगा.वैवाहिक जीवन इस सप्ताह मिला जुला रहेगा. 

कर्क (Cancer): बीते रिश्ते का असर वर्तमान रिश्ते पर न पड़ने दें

इस हफ्ते प्यार में गहराई होगी लेकिन अतीत की यादें थोड़ा परेशान कर सकती हैं बेहतर होगा कि आप अपने मौजूदा पार्टनर पर ध्यान दें.जो लोग नए रिश्ते में हैं, उनके लिए ये हफ्ता भरोसे और इमोशनल बॉन्डिंग बढ़ाने वाला रहेगा सप्ताह के अंत में पुराने मित्र से मुलाकात होगी लेकिन उनपर ज्यादा भरोसा नहीं करे.जो सिंगल है सोसल मिडिया के द्वारा नए मित्र बनेंगे.वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा कार्य के दबाव के कारण अपने रिश्ते में समय नहीं देंगे ध्यान रखे पति -पत्नी अपनी बात एक दुसरे को शेयर करे.

सिंह (Leo): रिश्ते में वफादारी और ट्रस्ट की अहमियत होगी

इस हफ्ते आप किसी खास फैसले की ओर बढ़ सकते हैं.पार्टनर को लेकर कोई मन की बात कह सकते हैं.अगर किसी से नजदीकियां बढ़ रही हैं, तो आगे बढ़ने से पहले दिल और दिमाग दोनों की सुनें किसी बात को लेकर जल्दबाजी नहीं करे पार्टनर के साथ झूठा बात का भरोसा नहीं दे रिश्ता कमजोर होगा. नए रिश्ते पर समय व्यतित नहीं करे जो लोग सिंगल है किसी के साथ आकर्षित हो सकते है शादीशुदा लोगों को थोड़ा संयम बरतने की सलाह है.

कन्या (Virgo): प्यार में स्थिरता और संतुलन आएगा

आपके रिश्ते में पिछले कुछ समय से जो उथल-पुथल चल रही थी, वह इस हफ्ते शांत हो सकती है.पार्टनर के साथ किसी ट्रिप या डिनर डेट की प्लानिंग हो सकती है. सप्ताह के अंत में नए मित्र से मुलाकात होगा लिविंग रिलेशन में है आप दोनों का रिश्ता मजबूत रहेगा. सिंगल लोगों को अपने ऑफिस या क्लास में किसी से अट्रैक्शन हो सकता है.वैवाहिक जीवन इस सप्ताह अनुकूल रहेगा दोनों प्रसन्न रहेगे.

तुला (Libra): रोमांस और नए अनुभवों से भरा रहेगा सप्ताह

सप्ताह के शुरुआत में लव लाइफ में परेशानी बनेगी लेकिन आपसी बात चित से रिश्ता मजबूत बनेगा ,पार्टनर के साथ समय बिताने के कई मौके मिलेंगे.पुराने झगड़े समाप्त होंगे आपसी समझ बढ़ेगी लव मैरिज की बात फैमिली तक पहुंच सकती है. सिंगल लोग खुद को आकर्षक और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे, जिससे नए लोगों से कनेक्शन बन सकता है.लिविंग रिलेशन में है अपना अहम् दूर करे रिश्ता और रोमांटिक बनेगा .

वृश्चिक (Scorpio): दिल की बात कहने का समय आ गया है

वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह अगर आप लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं तो अब अपने जज्बात जाहिर करने का सही वक्त है. पार्टनर से किसी पुरानी बात को लेकर दिल की बात कहें,जिससे दूरी कम हो सकती है लो लोग सिंगल है किसी को डेट कर करे है अपने प्रेम का इजहार करे पार्टनर के साथ खुशनुमा पल व्यतीत होगा,.शादीशुदा लोगों को घरेलू मुद्दों को प्यार से हैंडल करना चाहिए ,आप दोनों के रिश्ते में मजबूती आएगी .

धनु (Sagittarius): पार्टनर के साथ समय बिताएं, रिश्ता मजबूत होगा

इस सप्ताह लव लाइफ में कामकाज की व्यस्तता ज्यादा रहेगा जिसे आपके रिश्ते पर असर डाल सकती है.इस हफ्ते आपको बैलेंस बनाकर चलना होगा.पार्टनर के साथ लव लाइफ में समय दे पुराना बात को लेकर असमंजस है उस विषय पर खुलकर बात करे रिश्ते में मधुरता बढ़ जाएगी. सिंगल लोगों के लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नया रिश्ता शुरू हो सकता है.पुराने रिश्तों से जुड़ी बातें फिर से सामने आ सकती हैं.
 
मकर (Capricorn): रिश्ते में छोटी-छोटी बातें बड़ी बहस बन सकती हैं

इस सप्ताह लव लाइफ मिला जुला रहेगा सप्ताह के शुरुआत में अगर आप रिश्ते में हैं तो इस हफ्ते बातों को हल्के में लें, किसी भी बात को दिल से न लगाएं.थोड़ी सी नरमी से बड़ा झगड़ा टल सकता है सिंगल लोगों को अपने करियर पर फोकस करने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि फिलहाल लव लाइफ थोड़ा धीमा रहेगी.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ भवनात्मक विश्वास में वृद्धि होगी विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा पत्नी के बर्थ डे पर उपहार दे लव लाइफ में प्रसन्नता बढ़ जायेगा.

कुंभ (Aquarius): दोस्ती से बढ़ सकता है रिश्ता प्यार की ओर

इस हफ्ते आप किसी ऐसे इंसान के करीब आ सकते हैं लेकिन लव लाइफ में जल्दबाजी नहीं करे रिश्ते को अच्छी तरह समझे,जो पहले सिर्फ दोस्त था पार्टनर से कोई गिफ्ट या सरप्राइज मिलने के संकेत हैं.अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उन्हें इशारों की बजाय साफ शब्दों में अपने मन की बात कहें अपने रिश्ते में किसी किसी पार्टनर का सहयोग नहीं ले.वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेगे.

मीन (Pisces): रोमांटिक मूड में रहेंगे, लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण जरूरी

इस हफ्ते आप पार्टनर को लेकर काफी पजेसिव हो सकते हैं, जिससे कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं. बेहतर होगा कि आप विश्वास बनाए रखें. सिंगल लोगों को किसी फंक्शन या शादी समारोह में कोई खास मिल सकता है.लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह बर्थडे पर सपेशल गिफ्ट मिल मिलेगा.वैवाहिक जीवन में उत्साह की कमी होगी लेकिन रिश्ते में कोई खाश असर नहीं पड़ेगा.

Love Horoscope July 2025: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा प्यार का महीना?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow