Weather Today: 15 अगस्त को देश में कैसा रहेगा मौसम? जानें यूपी-दिल्ली से बिहार तक का ताजा अपडेट, राहत की तारीख भी आई
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों के लिए गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आ सकती है. उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को सीतापुर में अचानक मौसम बदलने के कारण झमाझम बारिश हुई. लखनऊ, आगरा, उरई, बस्ती, बांदा, सुल्तानपुर और अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा और अमरोहा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के आसार नहीं है. हालांकि गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. किशनगंज जिले में भारी वर्षा के आसार हैं. उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रही भारी बारिश पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर और देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और इनके आस पास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. हिमाचल में लैंडस्लाइड और बाढ़ से 125 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है. इनमें से 125 लोगों की मौत लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 15 अगस्त को कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है. ये भी पढ़ें राजस्थान से बांग्लादेश भेजे गए मजदूर आमिर शेख की वापसी, BSF ने कोर्ट में कहा- 'गलती से पार की थी सीमा'

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों के लिए गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को सीतापुर में अचानक मौसम बदलने के कारण झमाझम बारिश हुई. लखनऊ, आगरा, उरई, बस्ती, बांदा, सुल्तानपुर और अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना
पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा और अमरोहा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के आसार नहीं है. हालांकि गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. किशनगंज जिले में भारी वर्षा के आसार हैं.
उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रही भारी बारिश
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर और देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और इनके आस पास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है.
हिमाचल में लैंडस्लाइड और बाढ़ से 125 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है. इनमें से 125 लोगों की मौत लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 15 अगस्त को कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






