Watch: क्रिकेट पिच पर कॉमेडी, CSK प्लेयर का बन गया मजाक; देखें वायरल वीडियो

Maharashtra Premier League 2025: क्रिकेट में आए दिन अजब-गजब घटनाएं होती रहती हैं. अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को दो बल्लेबाज पिच के बीचोंबीच टकरा कर गिर गए थे, इसके बावजूद फील्डिंग टीम उनमें से किसी भी बल्लेबाज को रनआउट नहीं कर पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हराया. यह घटना बीते शुक्रवार की है, जब पुणे में रायगढ़ और कोल्हापुर की टीमों के बीच मैच हुआ. कोल्हापुर की टीम ने पहले खेलते हुए 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जब रायगढ़ की टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो बल्लेबाज ने आसान शॉट खेला, लेकिन मिस-फील्डिंग के कारण बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़े. जब दोनों बल्लेबाज दूसरा रन लेने के लिए दौड़े तो ध्यान गेंद की तरफ होने के कारण एक-दूसरे से टकरा गए. दोनों बल्लेबाजों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैटिंग टीम के दोनों खिलाड़ी पिच पर ही गिर पड़े. जब गेंद विकेटकीपर के पास आई तो उसने गिल्लियां बिखेरने के बजाय गेंद को बॉलर की तरफ फेंक दिया. जब तक गेंदबाज गिल्लियां बिखेर पाता तब तक बैटिंग टीम का खिलाड़ी क्रीज तक पहुंच चुका था. वहीं जब दूसरा बल्लेबाज स्ट्राइकिंग एंड की तरफ भागा तो राहुल त्रिपाठी स्ट्राइकिंग एंड की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन स्टंप्स को हिट नहीं कर पाए. इस तरह लचर फील्डिंग के कारण दोनों बल्लेबाज रन आउट होने से बच गए. बता दें कि त्रिपाठी इस मैच में कोल्हापुर टीम की कप्तानी कर रहे थे. वहीं IPL 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखा गया.           View this post on Instagram                       A post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament) यह जीत दर्ज करने के बाद रायगढ़ रॉयल्स अब भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई है. बता दें कि रायगढ़ रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर में पुनेरी बप्पा को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रॉयल्स का सामना अब फाइनल में ईगल नासिक टाइटंस से होगा. यह भी पढ़ें: भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? अभी कितनी टीम बाकी

Jun 22, 2025 - 17:30
 0
Watch: क्रिकेट पिच पर कॉमेडी, CSK प्लेयर का बन गया मजाक; देखें वायरल वीडियो

Maharashtra Premier League 2025: क्रिकेट में आए दिन अजब-गजब घटनाएं होती रहती हैं. अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को दो बल्लेबाज पिच के बीचोंबीच टकरा कर गिर गए थे, इसके बावजूद फील्डिंग टीम उनमें से किसी भी बल्लेबाज को रनआउट नहीं कर पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हराया.

यह घटना बीते शुक्रवार की है, जब पुणे में रायगढ़ और कोल्हापुर की टीमों के बीच मैच हुआ. कोल्हापुर की टीम ने पहले खेलते हुए 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जब रायगढ़ की टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो बल्लेबाज ने आसान शॉट खेला, लेकिन मिस-फील्डिंग के कारण बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़े. जब दोनों बल्लेबाज दूसरा रन लेने के लिए दौड़े तो ध्यान गेंद की तरफ होने के कारण एक-दूसरे से टकरा गए.

दोनों बल्लेबाजों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैटिंग टीम के दोनों खिलाड़ी पिच पर ही गिर पड़े. जब गेंद विकेटकीपर के पास आई तो उसने गिल्लियां बिखेरने के बजाय गेंद को बॉलर की तरफ फेंक दिया. जब तक गेंदबाज गिल्लियां बिखेर पाता तब तक बैटिंग टीम का खिलाड़ी क्रीज तक पहुंच चुका था. वहीं जब दूसरा बल्लेबाज स्ट्राइकिंग एंड की तरफ भागा तो राहुल त्रिपाठी स्ट्राइकिंग एंड की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन स्टंप्स को हिट नहीं कर पाए. इस तरह लचर फील्डिंग के कारण दोनों बल्लेबाज रन आउट होने से बच गए. बता दें कि त्रिपाठी इस मैच में कोल्हापुर टीम की कप्तानी कर रहे थे. वहीं IPL 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखा गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament)

यह जीत दर्ज करने के बाद रायगढ़ रॉयल्स अब भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई है. बता दें कि रायगढ़ रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर में पुनेरी बप्पा को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रॉयल्स का सामना अब फाइनल में ईगल नासिक टाइटंस से होगा.

यह भी पढ़ें:

भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? अभी कितनी टीम बाकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow