17 साल के खिलाड़ी की लव-लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म? रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उतारा प्यार का भूत

Lamine Yamal Relationship Fati Vasquez: बहुत थोड़े समय में फुटबॉल के सुपरस्टार बन चुके लामीन यमाल पिछले दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. यमाल कुछ हफ्तों पहले बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे 2025 का खिताब जीतकर आ रहे हैं. उसके बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि 17 वर्षीय लामीन यमाल को फाती वास्केज नाम की इन्फ्लूएंसर के साथ घूमते देखा गया था. वास्केज स्पेन से हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है. उन्हें और यमाल को एक जेटस्की पर भी साथ देखा गया था. अब फाती वास्केज ने अपने और लामीन यमाल के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. फाती वास्केज को लामीन यमाल के साथ रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद खूब ट्रोल भी होना पड़ा. अब RTVE Play के एक कार्यक्रम में वास्केज ने कहा है कि वो आलोचनाओं को हल्के में नहीं ले रही हैं. अपनी उम्र और इरादों को लेकर कहा, "मेरी उम्र अभी 29 वर्ष है, मैंने अभी 30 साल की उम्र को छुआ नहीं है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है, किसी का कत्ल नहीं किया है. प्रतिक्रियाओं कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर आ रही हैं, जो यमाल पर भी असर डाल रही हैं." फाती वास्केज ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने लामीन यमाल के साथ कुछ दिन बिताये, इससे ज्यादा उनके बीच कुछ नहीं है. परिवार को जान से मारने की धमकी फाती वास्केज ने कहा कि उनके विरोध में प्रतिक्रियाएं सीमाएं लांघ रही हैं. उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां और अपमानजनक बातें की जा रही हैं. उन्होंने कानूनी कार्यवाई करने तक की धमकी दे डाली है. उन्होंने किसी की बदनामी करने को एक अपराध बताते हुए कानून का सहारा लेने की बात कही. लामीन यमाल की बात करें तो वो स्पेन के स्टार फुटबॉलर हैं और बतौर विंगर (अटैकर) खेलते हैं. वो अब तक स्पेन की सीनियर टीम के लिए खेलते हुए 6 गोल दाग चुके हैं. यह भी पढ़ें: भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? अभी कितनी टीम बाकी

Jun 22, 2025 - 17:30
 0
17 साल के खिलाड़ी की लव-लाइफ शुरू होने से पहले ही खत्म? रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उतारा प्यार का भूत

Lamine Yamal Relationship Fati Vasquez: बहुत थोड़े समय में फुटबॉल के सुपरस्टार बन चुके लामीन यमाल पिछले दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. यमाल कुछ हफ्तों पहले बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे 2025 का खिताब जीतकर आ रहे हैं. उसके बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि 17 वर्षीय लामीन यमाल को फाती वास्केज नाम की इन्फ्लूएंसर के साथ घूमते देखा गया था. वास्केज स्पेन से हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है. उन्हें और यमाल को एक जेटस्की पर भी साथ देखा गया था. अब फाती वास्केज ने अपने और लामीन यमाल के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है.

फाती वास्केज को लामीन यमाल के साथ रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद खूब ट्रोल भी होना पड़ा. अब RTVE Play के एक कार्यक्रम में वास्केज ने कहा है कि वो आलोचनाओं को हल्के में नहीं ले रही हैं. अपनी उम्र और इरादों को लेकर कहा, "मेरी उम्र अभी 29 वर्ष है, मैंने अभी 30 साल की उम्र को छुआ नहीं है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है, किसी का कत्ल नहीं किया है. प्रतिक्रियाओं कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर आ रही हैं, जो यमाल पर भी असर डाल रही हैं." फाती वास्केज ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने लामीन यमाल के साथ कुछ दिन बिताये, इससे ज्यादा उनके बीच कुछ नहीं है.

परिवार को जान से मारने की धमकी

फाती वास्केज ने कहा कि उनके विरोध में प्रतिक्रियाएं सीमाएं लांघ रही हैं. उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां और अपमानजनक बातें की जा रही हैं. उन्होंने कानूनी कार्यवाई करने तक की धमकी दे डाली है. उन्होंने किसी की बदनामी करने को एक अपराध बताते हुए कानून का सहारा लेने की बात कही. लामीन यमाल की बात करें तो वो स्पेन के स्टार फुटबॉलर हैं और बतौर विंगर (अटैकर) खेलते हैं. वो अब तक स्पेन की सीनियर टीम के लिए खेलते हुए 6 गोल दाग चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 टीमों ने किया क्वालीफाई, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? अभी कितनी टीम बाकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow