Watch: हाथ में कॉफी, आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और..., लंदन में टीम इंडिया का ट्रेन से सफर; देखें वीडियो

India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इसके लिए जब भारतीय टीम ने ट्रेन से लंदन से लीड्स तक का सफर तय किया, तब टीम के खिलाड़ियों ने बचपन की कहानियां साझा कीं. BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी लंदन के होटल से कॉफी कप हाथ में लेकर निकले और सेल्फी भी खींची. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बताया कि उनके पिता की पोस्टिंग धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में थी, तब उनके पिता हमेशा सफर के समय विंडो सीट बुक किया करते थे. वहीं साई सुदर्शन ने बताया कि अपने बचपन में क्रिकेट ट्रेनिंग करने रेल से ही यात्रा किया करते थे. ट्रेन के भीतर केएल राहुल पोज देते हुए नजर आए, वहीं मोर्ने मोर्केल उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. इसी बीच वाशिंगटन सुंदर से किसी ने कहा कि बाल ठीक करो, वहीं सुंदर किसी हीतों के अंदाज में अपने बालों को सेट करते दिखे. हर्षित राणा भी टीम इंडिया के साथ सफर कर रहे हैं, बताते चलें कि उन्हें ऑरिजिनल भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था. शार्दुल ठाकुर ने लिए विंडो सीट के मजे शार्दुल ठाकुर मुंबई से हैं, उन्होंने उन दिनों को याद किया जब ट्रेन से क्रिकेट अभ्यास के लिए सफर किया करते थे. उन्होंने कहा, "मैं इस ट्रेन में विंडो सीट का खूब आनंद ले रहा हूं, लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं है. आपको उस संघर्ष से गुजरना होता है. उसकी तुलना में यहां बहुत शांति है. फिलहाल में विंडो सीट पाकर खुश हूं." London ???? Leeds 'Train'ing with #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/I1gBsTu0PC — BCCI (@BCCI) June 18, 2025 इस बार भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा कर रही है. जब टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया जब विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का माइंड गेम शुरू, कप्तान शुभमन गिल को बताया गया कमजोर कड़ी; जानें दिग्गज ने क्या कहा

Jun 18, 2025 - 17:30
 0
Watch: हाथ में कॉफी, आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और..., लंदन में टीम इंडिया का ट्रेन से सफर; देखें वीडियो

India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इसके लिए जब भारतीय टीम ने ट्रेन से लंदन से लीड्स तक का सफर तय किया, तब टीम के खिलाड़ियों ने बचपन की कहानियां साझा कीं. BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी लंदन के होटल से कॉफी कप हाथ में लेकर निकले और सेल्फी भी खींची.

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बताया कि उनके पिता की पोस्टिंग धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में थी, तब उनके पिता हमेशा सफर के समय विंडो सीट बुक किया करते थे. वहीं साई सुदर्शन ने बताया कि अपने बचपन में क्रिकेट ट्रेनिंग करने रेल से ही यात्रा किया करते थे. ट्रेन के भीतर केएल राहुल पोज देते हुए नजर आए, वहीं मोर्ने मोर्केल उनकी तस्वीरें खींच रहे थे.

इसी बीच वाशिंगटन सुंदर से किसी ने कहा कि बाल ठीक करो, वहीं सुंदर किसी हीतों के अंदाज में अपने बालों को सेट करते दिखे. हर्षित राणा भी टीम इंडिया के साथ सफर कर रहे हैं, बताते चलें कि उन्हें ऑरिजिनल भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था.

शार्दुल ठाकुर ने लिए विंडो सीट के मजे

शार्दुल ठाकुर मुंबई से हैं, उन्होंने उन दिनों को याद किया जब ट्रेन से क्रिकेट अभ्यास के लिए सफर किया करते थे. उन्होंने कहा, "मैं इस ट्रेन में विंडो सीट का खूब आनंद ले रहा हूं, लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं है. आपको उस संघर्ष से गुजरना होता है. उसकी तुलना में यहां बहुत शांति है. फिलहाल में विंडो सीट पाकर खुश हूं."

इस बार भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा कर रही है. जब टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया जब विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड का माइंड गेम शुरू, कप्तान शुभमन गिल को बताया गया कमजोर कड़ी; जानें दिग्गज ने क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow