Video: 'घुटने में जो दर्द होता है...', MS Dhoni ने IPL 2026 में खेलने के सवाल पर दे दिया ऐसा जवाब जो फैन्स को निराश कर देगा

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. अपनी उम्र (44) और फिटनेस के चलते वह अब अधिक लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने 2 बार टीम की कप्तानी भी छोड़ी, लेकिन फिर कमान संभालनी पड़ी. अब एक इवेंट में धोनी से आईपीएल के अगले सीजन में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दिसंबर में फैसला लेंगे. इस पर उनसे खेलने का आग्रह किया गया तो धोनी ने जो जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी? माही और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस चाहते हैं कि धोनी आईपीएल 2026 में खेलें. दिसंबर में एक मिनी आईपीएल ऑक्शन होगा, इसमें सीएसके टीम कई बदलाव कर सकती है. टीम पिछले सीजन सबसे नीचे पायदान पर रही थी. हाल ही में एक इवेंट में धोनी से आईपीएल 2026 में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि खेलूंगा या नहीं, मेरे पास अभी इसका फैसला करने के लिए समय है. दिसंबर तक का समय है मेरे पास, मैं कुछ महीनों बाद अपना अंतिम फैसला कर सकता हूं." एमएस धोनी से IPL 2026 में खेलने का आग्रह किया तो माही ने दिया ये जवाब एक फैन ने एमएस धोनी से खेलने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा, "अरे घुटने में जो दर्द होता है, उसका ध्यान कौन रखेगा?" धोनी का ये जवाब सुनकर सभी हंसने लगे, ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. Fans shouting u have to play sir MS Dhoni : Who will take care of knee pain and smile ???? pic.twitter.com/v1Msz9yval — Yash MSdian ™️ ???? (@itzyash07) August 10, 2025 एमएस धोनी आईपीएल करियर एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि वह आईपीएल से भी जल्द रिटायर हो जाएंगे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट के बाद वह 6 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. एमएस धोनी ने आईपीएल में 248 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं और 2 सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 30 मैच खेले हैं. कुल 278 मैचों में उन्होंने 5439 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

Aug 11, 2025 - 13:30
 0
Video: 'घुटने में जो दर्द होता है...', MS Dhoni ने IPL 2026 में खेलने के सवाल पर दे दिया ऐसा जवाब जो फैन्स को निराश कर देगा

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. अपनी उम्र (44) और फिटनेस के चलते वह अब अधिक लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने 2 बार टीम की कप्तानी भी छोड़ी, लेकिन फिर कमान संभालनी पड़ी. अब एक इवेंट में धोनी से आईपीएल के अगले सीजन में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दिसंबर में फैसला लेंगे. इस पर उनसे खेलने का आग्रह किया गया तो धोनी ने जो जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी?

माही और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस चाहते हैं कि धोनी आईपीएल 2026 में खेलें. दिसंबर में एक मिनी आईपीएल ऑक्शन होगा, इसमें सीएसके टीम कई बदलाव कर सकती है. टीम पिछले सीजन सबसे नीचे पायदान पर रही थी. हाल ही में एक इवेंट में धोनी से आईपीएल 2026 में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि खेलूंगा या नहीं, मेरे पास अभी इसका फैसला करने के लिए समय है. दिसंबर तक का समय है मेरे पास, मैं कुछ महीनों बाद अपना अंतिम फैसला कर सकता हूं."

एमएस धोनी से IPL 2026 में खेलने का आग्रह किया तो माही ने दिया ये जवाब

एक फैन ने एमएस धोनी से खेलने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा, "अरे घुटने में जो दर्द होता है, उसका ध्यान कौन रखेगा?" धोनी का ये जवाब सुनकर सभी हंसने लगे, ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

एमएस धोनी आईपीएल करियर

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि वह आईपीएल से भी जल्द रिटायर हो जाएंगे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट के बाद वह 6 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं.

एमएस धोनी ने आईपीएल में 248 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं और 2 सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 30 मैच खेले हैं. कुल 278 मैचों में उन्होंने 5439 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow