Vece Paes Passes Away: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी Vece Paes का निधन, शोक में डूबा खेल जगत; BCCI में भी दे चुके हैं सेवा

भारतीय खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी, जब आज कोलकाता से एक दुखद खबर आई. पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर वेस पेस का आज कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी. उन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह मशहूर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के पिता थे. Vece Paes ओलंपिक और वर्ल्ड कप में रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा थे वेस पेस का जन्म 30 अप्रैल 1945 को हुआ था. वह भारतीय टीम में मिडफील्डर पोजीशन पर खेलते थे. 1972 में म्यूनिख में हुए ओलंपिक में वह भारतीय हॉकी टीम में शामिल थे, इस टीम ने रजत पदक जीता था. वह स्पोर्ट्स मेडिसिन में डॉक्टर भी थे और कई सालों तक बीसीसीआई के डोपिंग रोधी विभाग में कार्यरत रहे. वह 1971 में उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने बार्सिलोना में हुए हॉकी वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता था. Dr Vece Paes, member of bronze-winning Indian hockey team at 1972 Olympics and father of tennis player Leander Paes dies at 80 years of age. pic.twitter.com/SJLmFIKUq4 — Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025 Vece Paes की शादी बास्केटबॉल प्लेयर से हुई, बेटे ने टेनिस में बनाया नाम पेस ने 1964-65 के दौरान कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में पढ़ाई की. उनका विवाह बंगाली लेखक माइकल मधुसूदन दत्त की परपोती जेनिफर डटन से हुआ. जेनिफर एक बास्केटबॉल प्लेयर रही हैं, जो 1972 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में भारतीय नेशनल बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने 1982 में नेशनल टीम की कप्तानी भी की. Vece Paes के बेटे लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल में जीते सभी ग्रैंडस्लैम लिएंडर पेस ने टेनिस में अपना नाम बनाया, उन्होंने मिक्स्ड डबल में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. मिक्स्ड डबल में उन्होंने 3 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003, 2010 और 2015), 4 बार विंबलडन (1999, 2003, 2010 और 2015), 2 बार यूएस ओपन (2008, 2015) और 1 बार फ्रेंच ओपन (2016) का खिताब जीता है.           View this post on Instagram                       A post shared by Mashable India | A Fork Media Group Co. (@mashable.india) वेस पेस और उनके बेटे को कारों का बहुत शौक था. एक बातचीत में लिएंडर ने बताया था कि उनके पिता के पास 70 के दशक में एक एम्बेसडर कार थी. वह अपने पिता के साथ उसकी देखभाल करते थे, खेलते थे आदि.

Aug 14, 2025 - 13:30
 0
Vece Paes Passes Away: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी Vece Paes का निधन, शोक में डूबा खेल जगत; BCCI में भी दे चुके हैं सेवा

भारतीय खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी, जब आज कोलकाता से एक दुखद खबर आई. पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर वेस पेस का आज कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी. उन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह मशहूर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के पिता थे.

Vece Paes ओलंपिक और वर्ल्ड कप में रजत पदक विजेता टीम का हिस्सा थे

वेस पेस का जन्म 30 अप्रैल 1945 को हुआ था. वह भारतीय टीम में मिडफील्डर पोजीशन पर खेलते थे. 1972 में म्यूनिख में हुए ओलंपिक में वह भारतीय हॉकी टीम में शामिल थे, इस टीम ने रजत पदक जीता था. वह स्पोर्ट्स मेडिसिन में डॉक्टर भी थे और कई सालों तक बीसीसीआई के डोपिंग रोधी विभाग में कार्यरत रहे. वह 1971 में उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने बार्सिलोना में हुए हॉकी वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता था.

Vece Paes की शादी बास्केटबॉल प्लेयर से हुई, बेटे ने टेनिस में बनाया नाम

पेस ने 1964-65 के दौरान कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में पढ़ाई की. उनका विवाह बंगाली लेखक माइकल मधुसूदन दत्त की परपोती जेनिफर डटन से हुआ. जेनिफर एक बास्केटबॉल प्लेयर रही हैं, जो 1972 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में भारतीय नेशनल बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने 1982 में नेशनल टीम की कप्तानी भी की.

Vece Paes के बेटे लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल में जीते सभी ग्रैंडस्लैम

लिएंडर पेस ने टेनिस में अपना नाम बनाया, उन्होंने मिक्स्ड डबल में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. मिक्स्ड डबल में उन्होंने 3 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003, 2010 और 2015), 4 बार विंबलडन (1999, 2003, 2010 और 2015), 2 बार यूएस ओपन (2008, 2015) और 1 बार फ्रेंच ओपन (2016) का खिताब जीता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mashable India | A Fork Media Group Co. (@mashable.india)

वेस पेस और उनके बेटे को कारों का बहुत शौक था. एक बातचीत में लिएंडर ने बताया था कि उनके पिता के पास 70 के दशक में एक एम्बेसडर कार थी. वह अपने पिता के साथ उसकी देखभाल करते थे, खेलते थे आदि.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow