US Tariff on India: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब कॉटन का इम्पोर्ट 3 महीने के लिए रहेगा ड्यूटी फ्री

भारत सरकार ने कॉटन के ड्यूटी फ्री इम्पोर्ट को 3 महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है. सरकार ने ये फैसला अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद लिया है. अमेरिका ने भारत से आयातित वस्त्रों पर 50% टैरिफ लगा दिया है. इस वजह से भारतीय टेक्सटाइल और टेक्सटाइल उद्योग पर लागत और निर्यात प्रतिस्पर्धा का दबाव बढ़ गया है. अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है. इसका कारण भारत की ओर से रूसी तेल की खरीद और अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार खोलने से इनकार करने को बताया जा रहा है. भारत सरकार का मानना है कि ड्यूटी-फ्री कॉटन इम्पोर्ट से घरेलू उद्योग को कम लागत पर कच्चा माल मिलेगा. इससे अमेरिकी टैरिफ के असर को कुछ हद तक संतुलित किया जा सकेगा. भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्रीPIB की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री लगभग 350 अरब डॉलर की है और यह कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. इसमें 4.5 करोड़ से अधिक लोग सीधे इस सेक्टर से जुड़े हैं. 2023-24 में भारत ने 34.4 बिलियन डॉलर मूल्य का कपड़ा निर्यात किया था, लेकिन अमेरिकी टैरिफ से निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, ड्यूटी-फ्री कॉटन आयात से कपड़ा मिलों की लागत घटेगी. धागा और कपड़े सस्ते बनेंगे. भारत वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रख पाएगा. भारत के फैसले का भू-राजनीतिक और आर्थिक संकेतभारत का यह कदम केवल आर्थिक नहीं, बल्कि रणनीतिक भी है. यह दिखाता है कि भारत अमेरिकी दबाव के बावजूद अपने उद्योग की रक्षा के लिए कदम उठा रहा है. साथ ही, यह संदेश भी है कि भारत नए निर्यात बाजारों (ब्रिटेन, जापान, यूरोप, एशिया) की ओर झुक रहा है. इसके संबंध में सरकार दुनिया के 40 देशों में टेक्सटाइल प्रोडक्ट का निर्यात करने का फैसला लिया है. इसके लिए भारत ने हर एक देश के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किया है. ये भी पढ़ें: US-Greenland Tension: इस छोटे से देश की महिला PM ने ट्रंप की दी वॉर्निंग -'दखलअंदाजी नहीं करेंगे बर्दाश्त'

Aug 28, 2025 - 13:30
 0
US Tariff on India: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब कॉटन का इम्पोर्ट 3 महीने के लिए रहेगा ड्यूटी फ्री

भारत सरकार ने कॉटन के ड्यूटी फ्री इम्पोर्ट को 3 महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है. सरकार ने ये फैसला अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद लिया है. अमेरिका ने भारत से आयातित वस्त्रों पर 50% टैरिफ लगा दिया है. इस वजह से भारतीय टेक्सटाइल और टेक्सटाइल उद्योग पर लागत और निर्यात प्रतिस्पर्धा का दबाव बढ़ गया है.

अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है. इसका कारण भारत की ओर से रूसी तेल की खरीद और अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार खोलने से इनकार करने को बताया जा रहा है. भारत सरकार का मानना है कि ड्यूटी-फ्री कॉटन इम्पोर्ट से घरेलू उद्योग को कम लागत पर कच्चा माल मिलेगा. इससे अमेरिकी टैरिफ के असर को कुछ हद तक संतुलित किया जा सकेगा.

भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री
PIB की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री लगभग 350 अरब डॉलर की है और यह कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. इसमें 4.5 करोड़ से अधिक लोग सीधे इस सेक्टर से जुड़े हैं. 2023-24 में भारत ने 34.4 बिलियन डॉलर मूल्य का कपड़ा निर्यात किया था, लेकिन अमेरिकी टैरिफ से निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, ड्यूटी-फ्री कॉटन आयात से कपड़ा मिलों की लागत घटेगी. धागा और कपड़े सस्ते बनेंगे. भारत वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रख पाएगा.

भारत के फैसले का भू-राजनीतिक और आर्थिक संकेत
भारत का यह कदम केवल आर्थिक नहीं, बल्कि रणनीतिक भी है. यह दिखाता है कि भारत अमेरिकी दबाव के बावजूद अपने उद्योग की रक्षा के लिए कदम उठा रहा है. साथ ही, यह संदेश भी है कि भारत नए निर्यात बाजारों (ब्रिटेन, जापान, यूरोप, एशिया) की ओर झुक रहा है. इसके संबंध में सरकार दुनिया के 40 देशों में टेक्सटाइल प्रोडक्ट का निर्यात करने का फैसला लिया है. इसके लिए भारत ने हर एक देश के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: US-Greenland Tension: इस छोटे से देश की महिला PM ने ट्रंप की दी वॉर्निंग -'दखलअंदाजी नहीं करेंगे बर्दाश्त'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow