UPSC के नए चेयरमैन बनाए गए पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को अब नया नेतृत्व मिल गया है. केंद्र सरकार ने देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह पद 29 अप्रैल को तब खाली हुआ था जब प्रीति सूदन का कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अजय कुमार इस अहम पद की कमान संभालेंगे. अजय कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं. वे 1985 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में देश की सेवा की थी. उनकी नियुक्ति से UPSC को एक मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति या तो छह साल के लिए होगी या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो जाए. यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संस्था है, जो IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करती है. इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें कुल 10 सदस्य हो सकते हैं. फिलहाल आयोग में दो सदस्य के पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाना बाकी है. अजय कुमार का प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक है. रक्षा मंत्रालय में उन्होंने देश की रक्षा नीति, हथियारों की खरीद और सुरक्षा मामलों में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब युवाओं में UPSC के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है और परीक्षा की प्रक्रिया को और पारदर्शी व कुशल बनाने की जरूरत है. यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी! कितनी होगी सैलरी? सैलरी की बात की जाए तो यूपीएससी के चेयरमैन को महीने के 2 लाख 50 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि अन्य सदस्यों को 2 लाख 25 हजार वेतन दिया जाता है. यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

May 14, 2025 - 09:30
 0
UPSC के नए चेयरमैन बनाए गए पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को अब नया नेतृत्व मिल गया है. केंद्र सरकार ने देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह पद 29 अप्रैल को तब खाली हुआ था जब प्रीति सूदन का कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अजय कुमार इस अहम पद की कमान संभालेंगे.

अजय कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं. वे 1985 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में देश की सेवा की थी. उनकी नियुक्ति से UPSC को एक मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति या तो छह साल के लिए होगी या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो जाए.

यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संस्था है, जो IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करती है. इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें कुल 10 सदस्य हो सकते हैं. फिलहाल आयोग में दो सदस्य के पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाना बाकी है. अजय कुमार का प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक है. रक्षा मंत्रालय में उन्होंने देश की रक्षा नीति, हथियारों की खरीद और सुरक्षा मामलों में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब युवाओं में UPSC के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है और परीक्षा की प्रक्रिया को और पारदर्शी व कुशल बनाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी!

कितनी होगी सैलरी?

सैलरी की बात की जाए तो यूपीएससी के चेयरमैन को महीने के 2 लाख 50 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि अन्य सदस्यों को 2 लाख 25 हजार वेतन दिया जाता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow