UKPSC SI, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का लंबे समय से इंतज़ार था, उनके लिए अब खुशखबरी है. उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स और प्राप्त अंकों का विवरण भी दिया गया है. उम्मीदवार यहां दिए गए तरीके के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.परीक्षा और चयन प्रक्रिया कब हुई?इस भर्ती के लिए कई चरणों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. शारीरिक मानक (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में सफल उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला. इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज​ सत्यापन सूची जारी की गई थी. अब आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया का सबसे अहम चरण पूरा कर दिया है.जारी हुई कट-ऑफ लिस्टआयोग ने रिजल्ट के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है. इसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक बताए गए हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें  :  ICAI ने जारी किया सीए फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोडसब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) UR: 205.6687 EWS: 201.8555 OBC: 198.8059 SC: 174.1453 ST: 189.3987 Ex-Servicemen: 151.2662यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने शुरू किया काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल, हर छात्र तक पहुंचेगी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएंसब इंस्पेक्टर (अभिसूचना) UR: 201.6021 EWS: 195.2457 OBC: 194.9918 SC: 167.7895 ST: 186.3480 Ex-Servicemen: 154.0623गुल्मनायक (पुरुष) UR: 190.1614 EWS: 185.3309 OBC: 186.3482 SC: 160.6718 ST: 177.4506ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोडस्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.स्टेप 3: वहां आपको भर्ती परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखाई देगा.स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करते ही रिज़ल्ट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा.स्टेप 5: अपना नाम या रोल नंबर खोजें और रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें. यह भी पढ़ें :  बिग बॉस 19 में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कंटेस्टेंट कौन? यहां से की है स्टडी कंप्लीट

Aug 30, 2025 - 16:30
 0
UKPSC SI, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का लंबे समय से इंतज़ार था, उनके लिए अब खुशखबरी है. उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स और प्राप्त अंकों का विवरण भी दिया गया है. उम्मीदवार यहां दिए गए तरीके के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.

परीक्षा और चयन प्रक्रिया कब हुई?

इस भर्ती के लिए कई चरणों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. शारीरिक मानक (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में सफल उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला. इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज​ सत्यापन सूची जारी की गई थी. अब आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया का सबसे अहम चरण पूरा कर दिया है.

जारी हुई कट-ऑफ लिस्ट
आयोग ने रिजल्ट के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है. इसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक बताए गए हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें  :  ICAI ने जारी किया सीए फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस)

  • UR: 205.6687
  • EWS: 201.8555
  • OBC: 198.8059
  • SC: 174.1453
  • ST: 189.3987
  • Ex-Servicemen: 151.2662

    यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने शुरू किया काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल, हर छात्र तक पहुंचेगी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं

    सब इंस्पेक्टर (अभिसूचना)
  • UR: 201.6021
  • EWS: 195.2457
  • OBC: 194.9918
  • SC: 167.7895
  • ST: 186.3480
  • Ex-Servicemen: 154.0623

    गुल्मनायक (पुरुष)
  • UR: 190.1614
  • EWS: 185.3309
  • OBC: 186.3482
  • SC: 160.6718
  • ST: 177.4506

    ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

    स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
    स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: वहां आपको भर्ती परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखाई देगा.
    स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करते ही रिज़ल्ट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा.
    स्टेप 5: अपना नाम या रोल नंबर खोजें और रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें :  बिग बॉस 19 में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कंटेस्टेंट कौन? यहां से की है स्टडी कंप्लीट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow