SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SSC ने निकाली 14,582 पदों पर भर्ती

अगर आप केंद्र सरकार में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार आयोग ने 14,582 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं, उन्हें 5 जुलाई तक शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर किसी को आवेदन में कोई गलती सुधारनी है, तो 9 से 11 जुलाई के बीच सुधार का मौका मिलेगा.भरे जाएंगे अलग-अलग पदइस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' पदों पर नियुक्तियां होंगी. ग्रुप B में असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, रिसर्च असिस्टेंट, डाक निरीक्षक जैसे पद शामिल हैं. वहीं ग्रुप C में आडिटर, टैक्स असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, अपर डिविजनल क्लर्क जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.उम्र सीमा कितनी?इन पदों के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जैसे कि 18 से 27 वर्ष, 18 से 30 वर्ष या 20 से 30 वर्ष तक. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका इतना देना होगा आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि महिलाओं, SC/ST वर्ग, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. चयन प्रक्रिया में दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. टियर-1 और टियर-2 दोनों परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी.कब होगी परीक्षा?अब बात करते हैं परीक्षा की SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा. इसके बाद टियर-2 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में प्रस्तावित है. यानी उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

Jun 11, 2025 - 17:30
 0
SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SSC ने निकाली 14,582 पदों पर भर्ती

अगर आप केंद्र सरकार में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार आयोग ने 14,582 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं, उन्हें 5 जुलाई तक शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर किसी को आवेदन में कोई गलती सुधारनी है, तो 9 से 11 जुलाई के बीच सुधार का मौका मिलेगा.

भरे जाएंगे अलग-अलग पद

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' पदों पर नियुक्तियां होंगी. ग्रुप B में असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, रिसर्च असिस्टेंट, डाक निरीक्षक जैसे पद शामिल हैं. वहीं ग्रुप C में आडिटर, टैक्स असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, अपर डिविजनल क्लर्क जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.

उम्र सीमा कितनी?

इन पदों के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जैसे कि 18 से 27 वर्ष, 18 से 30 वर्ष या 20 से 30 वर्ष तक. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि महिलाओं, SC/ST वर्ग, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. चयन प्रक्रिया में दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. टियर-1 और टियर-2 दोनों परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी.

कब होगी परीक्षा?

अब बात करते हैं परीक्षा की SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा. इसके बाद टियर-2 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में प्रस्तावित है. यानी उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow