T20Is Record: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने वाले खिलाड़ी कौन हैं? देखिए पूरी लिस्ट
T20Is Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बार-बार 'डक' यानी शून्य पर आउट होकर चर्चा में रहे हैं. 'डक' का मतलब होता है बिना कोई रन बनाए आउट होना, और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे शर्मनाक पल माना जाता है. इस खबर में हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रवांडा के तीन खिलाड़ी टॉप 3 में इस लिस्ट में टॉप पर हैं रवांडा के केविन इराकोजे, जिन्होंने 75 मैचों के 56 पारियों में बल्लेबाजी की और 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. उनकी औसत केवल 10.17 की रही है. दूसरे नंबर पर उनके ही टीममेट जैप्पी बिमेन्यिमाना हैं, जिनके नाम भी 13 डक दर्ज हैं. उन्होंने 91 मैचों में 327 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर हैं मार्टिन अकायेज़ु, जिन्होंने 95 टी20 मैचों में 590 रन बनाए हैं लेकिन वो भी 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. बांग्लादेश के सौम्य सरकार भी शामिल टी20 में सिर्फ छोटे देशों के खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने 87 मैचों में 13 डक झेले हैं. उन्होंने करियर में अब तक 1462 रन बनाए हैं लेकिन लगातार खराब फॉर्म के कारण उनका नाम इस शर्मनाक सूची में शामिल हो गया है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान भी है लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका का नाम भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 105 मैचों में 1511 रन बनाए हैं लेकिन 13 बार वह भी बिना रन बनाए आउट हुए हैं. शनाका इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा कौन से नंबर पर? भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, वह भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. हालांकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 159 टी20 मैच खेले और 151 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद वो 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

T20Is Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बार-बार 'डक' यानी शून्य पर आउट होकर चर्चा में रहे हैं. 'डक' का मतलब होता है बिना कोई रन बनाए आउट होना, और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे शर्मनाक पल माना जाता है. इस खबर में हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
रवांडा के तीन खिलाड़ी टॉप 3 में
इस लिस्ट में टॉप पर हैं रवांडा के केविन इराकोजे, जिन्होंने 75 मैचों के 56 पारियों में बल्लेबाजी की और 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. उनकी औसत केवल 10.17 की रही है.
दूसरे नंबर पर उनके ही टीममेट जैप्पी बिमेन्यिमाना हैं, जिनके नाम भी 13 डक दर्ज हैं. उन्होंने 91 मैचों में 327 रन बनाए हैं.
तीसरे स्थान पर हैं मार्टिन अकायेज़ु, जिन्होंने 95 टी20 मैचों में 590 रन बनाए हैं लेकिन वो भी 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
बांग्लादेश के सौम्य सरकार भी शामिल
टी20 में सिर्फ छोटे देशों के खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने 87 मैचों में 13 डक झेले हैं. उन्होंने करियर में अब तक 1462 रन बनाए हैं लेकिन लगातार खराब फॉर्म के कारण उनका नाम इस शर्मनाक सूची में शामिल हो गया है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान भी है लिस्ट में
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका का नाम भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 105 मैचों में 1511 रन बनाए हैं लेकिन 13 बार वह भी बिना रन बनाए आउट हुए हैं. शनाका इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा कौन से नंबर पर?
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, वह भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. हालांकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 159 टी20 मैच खेले और 151 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद वो 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
What's Your Reaction?






