Surya Gochar 2025: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर, अगले एक महीने तक कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल
Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य जब भी सूर्य अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो इसका शुभ-अशुभ असर सभी राशियों पर दिखाई देता है. सूर्य 15 जून 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 16 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन से कुछ राशियों को करियर, सम्मान और नेतृत्व में अवसर मिल सकते हैं, तो कुछ राशियों के लिए यह गोचर थोड़ा कठिन समय लेकर आ सकता है. इसमें उन्हें सूर्य उपासना करनी चाहिए साथ ही रविवार व्रत और समझदारी से निर्णय लेना चाहिए, जिससे कि जीवन में अच्छे परिणाम मिले. आइए जानते हैं कि सूर्य का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए कैसा रहेगा. मेष राशि- सूर्य पांचवे भाव के देव होकर तीसरे भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस करने वालों का हर अटका काम बनेगा. नौकरी पेशा वालों के लिए भी समय अनुकूल है और जल्द ही आपको कोई सकारात्मक समाचार प्राप्त होगी. फैमली लाइफ में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको सफलता दिलाएगा. इंट्रांस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए समय अनुकूल है जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी. टूर को लेकर आपका सपना अब पूरा होगा. वृषभ राशि-सूर्य गोचर करने के बाद चौथे भाव के देव होकर दूसरे भाव में विराजित रहेगे. इससे बिजनेस पर्सन के लिए समय अनुकूल है, आप अपने बिजनेस को दूसरे क्षेत्र में बढ़ा सकेंगे. नौकरी पेशा वालो की ग्रोथ संभव है, आप अपने बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखें. बात करें पारिवारिक जीवन की तो जल्द ही आपको खुशखबरी प्राप्त होगी, वो संतान सुख या संतान से सुख हो सकता है. अगर आप अपने पढ़ाई से जुड़ी कोई वस्तु की खरीदारी करना चाहते हैं तो गुरूवार के दिन खरीदें. बदल दर्द, सिर दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है सावधान रहें. मिथुन राशि-सूर्य तीसरे भाव के देव होकर आपकी राशि में विराजित रहेंगे. बिजनेस में नए मार्केटिंग ट्रैक से बहुत सारे मैजिक मोमेंट आएंगे. जॉब में प्रमोशन के आसार प्रबल है, लेकिन आपको इसके लिए अतिरिक्त मेहनत करने होंगे. परिवार में एकता बनाए रखें, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए. स्टूडेंट अतिविश्वासी ना हो, क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा. आपके माता या पिता को सेहत समस्या हो सकती है, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. कर्क राशि-सूर्य दूसरे भाव के देव होकर बारहवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस बढ़ाने के लिए गोल्डेन समय होगा. सरकारी कर्मचारी की अटकी फाइल अब क्लियर होगी. परिवार में लंबे समय से चल रही लड़ाई अब खत्म होगी जिससे परिवार में शांति का महौल बनेगा. आर्टिस्ट और खिलाड़ी अपने क्षेत्र के साथ अतिरिक्त क्षेत्र में भी अपना दम खम दिखाएंगे. पानी की कमी के कारण कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सिंह राशि-सूर्य आपकी राशि के देव होकर ग्यारहवें भाव में विराजित रहेंगे. उद्यमियों के लिए अब सफलता दूर नहीं. जल्द ही सफलता की कुंजी आपके हाथ होगी. बेजरोजगारों के लिए परिवार का कोई सदस्य मसीहा बनेगा और जॉब दिलाने में मदद करेगा. प्रेमी अब जीवनसाथी बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे. विद्यार्थियों का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर होगा. यात्रा के प्लान में आपके दुश्मन कोई अड़चन डाल सकते हैं. कन्या राशि–सूर्य बारहवें भाव के देव दोकर दसवें भाव में विराजित रहेंगे. इससे स्टार्टअप और नई आउटलेट के लिए समय अनुकूल है. इन्वेस्टर आपके बिजनेस आइडिया पर विश्वास कर पाएंगे. कंपनी ग्रोथ के लिए आप जो आइडिया शेयर करेंगे, उससे आपकी अप्रोच बढ़ेगी नौकरी पेशा वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी लव लाइफ में पुराने मनमुटाव खत्म होंगे. स्टूडेंट्स, खिलाड़ी और आर्टिस्ट अपने क्रिएटिव आइडिया के साथ अपने काम को जल्द पूरा कर सकेंगे. जंक फूड से दूरी बनाए वरना समस्या झेलनी पड़ सकती है. तुला राशि-सूर्य ग्यारहवें भाव के देव होकर नौवें भाव में विराजित रहेंगे. आपका बिजनेस इनोवेटिव की और आगे बढ़ेगा. नौकरी पेशा वाले कार्यक्षेत्र में दूसरों की मदद करेंगे जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा. लव लाइफ और रिलेशनशिप में प्रेमी और प्रेमिका के बीच झगड़ा हो सकता है. शिक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है. कुछ अच्छा सीखें जिससे स्किल डेवलेपमैंट हो सके. मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वृश्चिक राशि-सूर्य दसवें भाव के देव होकर आठवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस में ग्राहक का रिस्पॉन्स खराब हो सकता है, जिससे आपको 70% सकारात्मक और 30% नकारात्मक परिणा प्राप्त होंगे. नौकरी बदलने या प्रमोशन की कवायत तेज कर दें, क्योकि जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी. वैवाहिक जीवन में बीती बात का शक आपके रिश्ते में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. विद्यार्थी अपनी क्षमता को बढ़ाएंगे जिससे आत्मविश्वास में इजाफा होगा. स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि-सूर्य नौवें भाव के देव होकर सातवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस से जुड़े समस्या में सुधार होगा, जिससे निवेश और इंक्रीमेंट दोनो होगा. बेरोजगारों को खास क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो सकती है. परिवार में छोटे मोटे समस्याओं के कारण नौकरी पेशा पर भी इसका प्रभाव पडेगा. इसलिए प्रफोशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखें. विद्यार्थियों लव या अफेयर्स में अपने समय को व्यर्थ ना करें और जंक फूड से दूरी बना

Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य जब भी सूर्य अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो इसका शुभ-अशुभ असर सभी राशियों पर दिखाई देता है. सूर्य 15 जून 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 16 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन से कुछ राशियों को करियर, सम्मान और नेतृत्व में अवसर मिल सकते हैं, तो कुछ राशियों के लिए यह गोचर थोड़ा कठिन समय लेकर आ सकता है. इसमें उन्हें सूर्य उपासना करनी चाहिए साथ ही रविवार व्रत और समझदारी से निर्णय लेना चाहिए, जिससे कि जीवन में अच्छे परिणाम मिले. आइए जानते हैं कि सूर्य का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि-
सूर्य पांचवे भाव के देव होकर तीसरे भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस करने वालों का हर अटका काम बनेगा. नौकरी पेशा वालों के लिए भी समय अनुकूल है और जल्द ही आपको कोई सकारात्मक समाचार प्राप्त होगी.
फैमली लाइफ में परिवार के साथ लिए गए फैसले आपको सफलता दिलाएगा. इंट्रांस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए समय अनुकूल है जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी. टूर को लेकर आपका सपना अब पूरा होगा.
वृषभ राशि-
सूर्य गोचर करने के बाद चौथे भाव के देव होकर दूसरे भाव में विराजित रहेगे. इससे बिजनेस पर्सन के लिए समय अनुकूल है, आप अपने बिजनेस को दूसरे क्षेत्र में बढ़ा सकेंगे. नौकरी पेशा वालो की ग्रोथ संभव है, आप अपने बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखें.
बात करें पारिवारिक जीवन की तो जल्द ही आपको खुशखबरी प्राप्त होगी, वो संतान सुख या संतान से सुख हो सकता है. अगर आप अपने पढ़ाई से जुड़ी कोई वस्तु की खरीदारी करना चाहते हैं तो गुरूवार के दिन खरीदें. बदल दर्द, सिर दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है सावधान रहें.
मिथुन राशि-
सूर्य तीसरे भाव के देव होकर आपकी राशि में विराजित रहेंगे. बिजनेस में नए मार्केटिंग ट्रैक से बहुत सारे मैजिक मोमेंट आएंगे. जॉब में प्रमोशन के आसार प्रबल है, लेकिन आपको इसके लिए अतिरिक्त मेहनत करने होंगे.
परिवार में एकता बनाए रखें, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए. स्टूडेंट अतिविश्वासी ना हो, क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा. आपके माता या पिता को सेहत समस्या हो सकती है, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.
कर्क राशि-
सूर्य दूसरे भाव के देव होकर बारहवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस बढ़ाने के लिए गोल्डेन समय होगा. सरकारी कर्मचारी की अटकी फाइल अब क्लियर होगी.
परिवार में लंबे समय से चल रही लड़ाई अब खत्म होगी जिससे परिवार में शांति का महौल बनेगा. आर्टिस्ट और खिलाड़ी अपने क्षेत्र के साथ अतिरिक्त क्षेत्र में भी अपना दम खम दिखाएंगे. पानी की कमी के कारण कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि-
सूर्य आपकी राशि के देव होकर ग्यारहवें भाव में विराजित रहेंगे. उद्यमियों के लिए अब सफलता दूर नहीं. जल्द ही सफलता की कुंजी आपके हाथ होगी. बेजरोजगारों के लिए परिवार का कोई सदस्य मसीहा बनेगा और जॉब दिलाने में मदद करेगा.
प्रेमी अब जीवनसाथी बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे. विद्यार्थियों का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर होगा. यात्रा के प्लान में आपके दुश्मन कोई अड़चन डाल सकते हैं.
कन्या राशि–
सूर्य बारहवें भाव के देव दोकर दसवें भाव में विराजित रहेंगे. इससे स्टार्टअप और नई आउटलेट के लिए समय अनुकूल है. इन्वेस्टर आपके बिजनेस आइडिया पर विश्वास कर पाएंगे. कंपनी ग्रोथ के लिए आप जो आइडिया शेयर करेंगे, उससे आपकी अप्रोच बढ़ेगी
नौकरी पेशा वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी लव लाइफ में पुराने मनमुटाव खत्म होंगे. स्टूडेंट्स, खिलाड़ी और आर्टिस्ट अपने क्रिएटिव आइडिया के साथ अपने काम को जल्द पूरा कर सकेंगे. जंक फूड से दूरी बनाए वरना समस्या झेलनी पड़ सकती है.
तुला राशि-
सूर्य ग्यारहवें भाव के देव होकर नौवें भाव में विराजित रहेंगे. आपका बिजनेस इनोवेटिव की और आगे बढ़ेगा. नौकरी पेशा वाले कार्यक्षेत्र में दूसरों की मदद करेंगे जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
लव लाइफ और रिलेशनशिप में प्रेमी और प्रेमिका के बीच झगड़ा हो सकता है. शिक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है. कुछ अच्छा सीखें जिससे स्किल डेवलेपमैंट हो सके. मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि-
सूर्य दसवें भाव के देव होकर आठवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस में ग्राहक का रिस्पॉन्स खराब हो सकता है, जिससे आपको 70% सकारात्मक और 30% नकारात्मक परिणा प्राप्त होंगे. नौकरी बदलने या प्रमोशन की कवायत तेज कर दें, क्योकि जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी.
वैवाहिक जीवन में बीती बात का शक आपके रिश्ते में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. विद्यार्थी अपनी क्षमता को बढ़ाएंगे जिससे आत्मविश्वास में इजाफा होगा. स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि-
सूर्य नौवें भाव के देव होकर सातवें भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस से जुड़े समस्या में सुधार होगा, जिससे निवेश और इंक्रीमेंट दोनो होगा. बेरोजगारों को खास क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो सकती है.
परिवार में छोटे मोटे समस्याओं के कारण नौकरी पेशा पर भी इसका प्रभाव पडेगा. इसलिए प्रफोशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखें. विद्यार्थियों लव या अफेयर्स में अपने समय को व्यर्थ ना करें और जंक फूड से दूरी बनाएं.
मकर राशि-
सूर्य आठवें भाव के देव होकर छठे भाव में विराजित रहेंगे. अगर आपका बिजनेस फल, जूस, आटा, केसर आदि से जुड़ा है तो जल्द ही आपको सूर्य देव सफलता देंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे. सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों पर काम का अधिक बोक्ष रहने के कारण वे जीवन में थोड़ा तनाव महसूस करेंगे.
अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो दिल की बात कहने का समय आ गया है. विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन गेम्स एकाग्रता की कमी का कारण बनेगा. डाइट और सप्लीमेंट्स प्रोटीन की कमी को कम कर सकेंगे.
कुंभ राशि-
सूर्य सातवें भाव के देव होकर पांचवे भाव में विराजित रहेंगे. बिजनेस में लम्बे समय से आ रही परेशानियां खत्म होगी. नौकरी पेशा वालों के लिए वर्किंग कल्चर में सुधार होगा.
लव और वैवाहिक जीवन में रोमांस बढेगा जो आपको सुखद अनुभव प्रदान करेगा. विद्यार्थी अपनी डेली रूटीन वाले कामों के साथ नए स्किल पर ध्यान दें तो मजा आ जाएगा. आखों से सम्बधित कुछ समस्या हो सकता है सावधानी बरतें.
मीन राशि-
सूर्य छठे भाव के देव होकर चौथे भाव में विराजित रहेंगे. सूर्य का यह गोचर आपके बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाएगा, जिससे आपको सरकारी कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकते हैं. नौकरी पेशा वालों के लिए नए ऑफिस,नए बिजनेस में आने की प्रबल संभावना है.
लव लाइफ या मैरिड लाइफ में पार्टनर आपके हल पहलू में आपके साथ हो भले वो हार हो जीत समय बुरा हो या अच्छा. स्कूल और उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी के लिए कुछ नए काम प्राप्त हो सकते हैं. सेहत के प्रति जागरुक लोग स्वास्थ्य समस्या से दूर रहेंगे.
ये भी पढ़े: Hanuman Bhog: हनुमान जी को क्यों लगाते हैं केसर भात का भोग, इसके क्या लाभ हैं
What's Your Reaction?






