SRH vs DC: चल निकल यहां... इस बल्लेबाज के आउट होने पर काव्या मारन का अग्रेसिव सेलिब्रेशन, वीडियो हुई वायरल

IPL 2025: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही थी, उन्होंने दिल्ली की आधी टीम को 29 पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद जब विपराज निगम के रूप में दिल्ली को छठा झटका 62 के स्कोर पर लगा तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया. 13वें ओवर की पहली गेंद पर विपराज निगम (18) को अनिकेत वर्मा ने रन आउट किया. इससे पहले करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और अक्षर पटेल (6) जैसे धुरंधर सस्ते में आउट हो गए थे. काव्या मारन का सेलिब्रेशन वायरल जब विपराज रन आउट हुए तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया. इस समय ऐसा लग रहा था कि मानो दिल्ली की पूरी पारी 100 के अंदर आउट हो जाएगी, हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर (133) तक पहुंचाया. Kavya Maran ???????????????? pic.twitter.com/bxoBd4Xnga — Suheem. (@was_srhnation) May 5, 2025 KAVYA MARAN : " She didn’t just buy the team — she built the vibe! ????...She Won the Hearts ...She Won the Fandom!!! "#TATAIPL2025 #kavyamaran #KLRahul #SRHvDC pic.twitter.com/lR3vilwfYz — SPORTS WorldZ ???? (@Cricket_World45) May 5, 2025 IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो पाई, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. पिछले साल की रनर-अप हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. एसआरएच ने अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 7 मुकाबले हारे हैं. छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई हैदराबाद 2013 से IPL में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई है. 2013 में प्लेऑफ तक पहुंचने के बाद टीम लगातार 2 बार लीग स्टेज से बाहर हुई. 2016 में डेविड वार्नर ने टीम को पहला खिताब जिताया. इसके बाद 2017 में टीम प्लेऑफ तक और 2018 में रनर-अप रही. 2019 और 2020 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन इसके बाद लगातार 3 बार लीग स्टेज से ही बाहर हुई. पिछले साल (2024) पैट कमिंस की ही कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन केकेआर के हाथों हारकर उसे रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा. इस साल एक बार फिर हैदराबाद का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया.

May 6, 2025 - 11:30
 0
SRH vs DC: चल निकल यहां... इस बल्लेबाज के आउट होने पर काव्या मारन का अग्रेसिव सेलिब्रेशन, वीडियो हुई वायरल

IPL 2025: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही थी, उन्होंने दिल्ली की आधी टीम को 29 पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद जब विपराज निगम के रूप में दिल्ली को छठा झटका 62 के स्कोर पर लगा तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया.

13वें ओवर की पहली गेंद पर विपराज निगम (18) को अनिकेत वर्मा ने रन आउट किया. इससे पहले करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और अक्षर पटेल (6) जैसे धुरंधर सस्ते में आउट हो गए थे.

काव्या मारन का सेलिब्रेशन वायरल

जब विपराज रन आउट हुए तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया. इस समय ऐसा लग रहा था कि मानो दिल्ली की पूरी पारी 100 के अंदर आउट हो जाएगी, हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर (133) तक पहुंचाया.

IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH

बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो पाई, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. पिछले साल की रनर-अप हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. एसआरएच ने अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 7 मुकाबले हारे हैं.

छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई हैदराबाद

2013 से IPL में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई है. 2013 में प्लेऑफ तक पहुंचने के बाद टीम लगातार 2 बार लीग स्टेज से बाहर हुई. 2016 में डेविड वार्नर ने टीम को पहला खिताब जिताया. इसके बाद 2017 में टीम प्लेऑफ तक और 2018 में रनर-अप रही.

2019 और 2020 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन इसके बाद लगातार 3 बार लीग स्टेज से ही बाहर हुई. पिछले साल (2024) पैट कमिंस की ही कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन केकेआर के हाथों हारकर उसे रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा. इस साल एक बार फिर हैदराबाद का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow