Sonam-Raja Murder Case: 'बेटे की डेड बॉडी मिली फिर भी सोनम की सलामती की दुआ मांग रहा था राजा का परिवार', किसने किया बड़ा खुलासा
Sonam-Raja Murder Case: राजा रघुवंशी और सोनम का रिश्ता एक मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए शुरू हुआ था. दोनों मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखते थे और एक-दूसरे के परिवार को पहले नहीं जानते थे. 10 फरवरी को सोनम के घर पर शादी की बातचीत तय हुई, जब परिवारों ने मिलकर इसे अंतिम रूप दिया. राजा के चचेरे भाई अर्पित ने एक निजी टीवी चैनल को बताया कि राजा को सोनम से बातचीत में अक्सर परेशानी होती थी. सोनम हमेशा काम में बिजी व्यस्त रहने का बहाना करती थी, लेकिन इस व्यस्तता के पीछे एक खतरनाक प्लान चल रहा था. अर्पित ने कहा कि राजा और सोनम की शादी से पहले दोनों परिवार एक-दूसरे को नहीं जानते थे. एक मैरिज वेबसाइट की मदद से दोनों के फैमिली की आपस में मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों परिवार एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे और आखिरकार शादी के लिए आगे बढ़ने का फैसला किया. उन्होंने 10 फरवरी को सोनम के घर पर शादी की डेट फाइनल की. आर्पित ने आगे कहा कि राजा से सोनम फोन पर ठीक से बात नहीं करती थी. वह हमें बताता था कि वह कभी भी फोन पर सोनम से ठीक से बात नहीं कर पाता था. वह हमेशा कहती थी कि वह अपने काम में बिजी है. सोनम ही निकली मास्टरमाइंड- अर्पितराजा के चचेरे भाई ने कहा कि सोनम ने कभी यह आभास नहीं दिया कि वह शादी की योजना से खुश नहीं है. हमने पहले सोचा कि वे हनीमून के दौरान लापता हो गए होंगे, क्योंकि उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे जानकारी मिलनी शुरू हुई, हम चौंक गए. सबसे पहले, हमें अपने चचेरे भाई का शव मिला, हमलोग काफी दुखी हुए थे. इसके बाद परिवार लगातार सोनम की सलामती को लेकर दुआएं कर रहा था. 11 मई को शादी 2 जून को शवराजा और सोनम ने 11 मई को शादी की और उसके बाद हनीमून के लिए मेघालय चले गए. 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. पहले यह एक मिसिंग कपल केस लगा, लेकिन 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला और कहानी ने दिल दहला देने वाला मोड़ लिया. बाद में सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और सरेंडर कर दिया. परिवार और समाजराजा के परिवार ने यह स्वीकार किया कि उन्हें कभी यह संदेह नहीं हुआ कि सोनम कुछ गलत कर सकती है. उनकी मासूमियत का फायदा उठाकर एक ऐसी हत्या की गई, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. सोनम के भाई गोविंद ने परिवार से उसके सारे संबंध तोड़ दिए हैं और यहां तक कहा कि अगर वह दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी होनी चाहिए. हम राजा के परिवार के साथ हैं.

Sonam-Raja Murder Case: राजा रघुवंशी और सोनम का रिश्ता एक मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए शुरू हुआ था. दोनों मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखते थे और एक-दूसरे के परिवार को पहले नहीं जानते थे. 10 फरवरी को सोनम के घर पर शादी की बातचीत तय हुई, जब परिवारों ने मिलकर इसे अंतिम रूप दिया. राजा के चचेरे भाई अर्पित ने एक निजी टीवी चैनल को बताया कि राजा को सोनम से बातचीत में अक्सर परेशानी होती थी. सोनम हमेशा काम में बिजी व्यस्त रहने का बहाना करती थी, लेकिन इस व्यस्तता के पीछे एक खतरनाक प्लान चल रहा था.
अर्पित ने कहा कि राजा और सोनम की शादी से पहले दोनों परिवार एक-दूसरे को नहीं जानते थे. एक मैरिज वेबसाइट की मदद से दोनों के फैमिली की आपस में मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों परिवार एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे और आखिरकार शादी के लिए आगे बढ़ने का फैसला किया. उन्होंने 10 फरवरी को सोनम के घर पर शादी की डेट फाइनल की. आर्पित ने आगे कहा कि राजा से सोनम फोन पर ठीक से बात नहीं करती थी. वह हमें बताता था कि वह कभी भी फोन पर सोनम से ठीक से बात नहीं कर पाता था. वह हमेशा कहती थी कि वह अपने काम में बिजी है.
सोनम ही निकली मास्टरमाइंड- अर्पित
राजा के चचेरे भाई ने कहा कि सोनम ने कभी यह आभास नहीं दिया कि वह शादी की योजना से खुश नहीं है. हमने पहले सोचा कि वे हनीमून के दौरान लापता हो गए होंगे, क्योंकि उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे जानकारी मिलनी शुरू हुई, हम चौंक गए. सबसे पहले, हमें अपने चचेरे भाई का शव मिला, हमलोग काफी दुखी हुए थे. इसके बाद परिवार लगातार सोनम की सलामती को लेकर दुआएं कर रहा था.
11 मई को शादी 2 जून को शव
राजा और सोनम ने 11 मई को शादी की और उसके बाद हनीमून के लिए मेघालय चले गए. 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. पहले यह एक मिसिंग कपल केस लगा, लेकिन 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला और कहानी ने दिल दहला देने वाला मोड़ लिया. बाद में सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और सरेंडर कर दिया.
परिवार और समाज
राजा के परिवार ने यह स्वीकार किया कि उन्हें कभी यह संदेह नहीं हुआ कि सोनम कुछ गलत कर सकती है. उनकी मासूमियत का फायदा उठाकर एक ऐसी हत्या की गई, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. सोनम के भाई गोविंद ने परिवार से उसके सारे संबंध तोड़ दिए हैं और यहां तक कहा कि अगर वह दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी होनी चाहिए. हम राजा के परिवार के साथ हैं.
What's Your Reaction?






