SIR और 'वोट चोरी' के खिलाफ विपक्ष का EC दफ्तर तक मार्च, पुलिस ने रोका तो बैरिकेडिंग पर चढ़े अखिलेश यादव, Video

दिल्ली पुलिस ने बिहार में चुनाव को लेकर विशेष समरी रिवीजन (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में "वोटर धोखाधड़ी" के आरोपों के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक नेताओं के मार्च को रोक दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड पार कर आगे बढ़ गए.अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना कीपुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोक दिया है, जिसके बाद वे वहीं बैठकर धरना दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव भी बैरिकेड पार कर दूसरी ओर धरने में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का इस्तेमाल हमें रोकने के लिए किया जा रहा है. यह टिप्पणी उन्होंने तब की जब पुलिस विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोक रही थी और वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठ गए थे. #WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P — ANI (@ANI) August 11, 2025

Aug 11, 2025 - 12:30
 0
SIR और 'वोट चोरी' के खिलाफ विपक्ष का EC दफ्तर तक मार्च, पुलिस ने रोका तो बैरिकेडिंग पर चढ़े अखिलेश यादव, Video

दिल्ली पुलिस ने बिहार में चुनाव को लेकर विशेष समरी रिवीजन (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में "वोटर धोखाधड़ी" के आरोपों के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक नेताओं के मार्च को रोक दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड पार कर आगे बढ़ गए.

अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की
पुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोक दिया है, जिसके बाद वे वहीं बैठकर धरना दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव भी बैरिकेड पार कर दूसरी ओर धरने में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का इस्तेमाल हमें रोकने के लिए किया जा रहा है. यह टिप्पणी उन्होंने तब की जब पुलिस विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोक रही थी और वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठ गए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow