Shubman Gill: बतौर कप्तान पहले मैच में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, शतक ठोक कर ली विराट-गावस्कर की बराबरी

Shubman Gill Century: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है. यह बतौर कप्तान उनकी पहली टेस्ट पारी थी, जिसमें सेंचुरी लगाकर उन्होंने इतिहास रच डाला है. वो बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने 140 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विजय हजारे थे, जिन्होंने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में 116 रनों की पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने भी जब कप्तानी संभाली तो 2014 में अपनी पहली पारी में 115 रनों की पारी खेली थी. अब शुभमन गिल ने भी दिग्गजों की इस लिस्ट को जॉइन कर लिया है.  शुभमन गिल ने पूरे किए 2,000 टेस्ट रन यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार है जब शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे हैं.  इस क्रम पर पहले विराट कोहली बैटिंग किया करते थे, लेकिन वो अब रिटायर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल ने अपने 32 मैचों के टेस्ट करियर में 1893 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ 107 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 60वीं टेस्ट पारी में हासिल की है. यह भी पढ़ें: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कहां छुट्टियां मना रहे हैं रोहित-रितिका? फोटो से गायब हैं समायरा और अहान; जानें वजह

Jun 21, 2025 - 01:30
 0
Shubman Gill: बतौर कप्तान पहले मैच में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, शतक ठोक कर ली विराट-गावस्कर की बराबरी

Shubman Gill Century: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है. यह बतौर कप्तान उनकी पहली टेस्ट पारी थी, जिसमें सेंचुरी लगाकर उन्होंने इतिहास रच डाला है. वो बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने 140 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले भारतीय

बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विजय हजारे थे, जिन्होंने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में 116 रनों की पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने भी जब कप्तानी संभाली तो 2014 में अपनी पहली पारी में 115 रनों की पारी खेली थी. अब शुभमन गिल ने भी दिग्गजों की इस लिस्ट को जॉइन कर लिया है. 

शुभमन गिल ने पूरे किए 2,000 टेस्ट रन

यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार है जब शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे हैं.  इस क्रम पर पहले विराट कोहली बैटिंग किया करते थे, लेकिन वो अब रिटायर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल ने अपने 32 मैचों के टेस्ट करियर में 1893 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ 107 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 60वीं टेस्ट पारी में हासिल की है.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कहां छुट्टियां मना रहे हैं रोहित-रितिका? फोटो से गायब हैं समायरा और अहान; जानें वजह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow