Shubman Gill Networth: 100 रुपये से करोड़ों रुपये तक, जानिए क्रिकेट और ब्रांड्स से कितने मालामाल हुए शुभमन गिल

Shubman Gill Networth: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार और उपकप्तान शुभमन गिल आज 26 साल के हो गए हैं. इस वक्त वह दुबई में हैं, जहां 9 सितंबर से एशिया कप शुरू होना है और भारत 10 सितंबर से मेजबान यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा. बर्थडे के मौके पर गिल के शानदार क्रिकेट करियर और उनकी कमाई पर चर्चा होना लाजमी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिल की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. 100 रुपये से करोड़ों तक गिल का क्रिकेट सफर बेहद दिलचस्प रहा है. उनके पिता लखविंदर सिंह गिल ने बचपन से ही क्रिकेट को लेकर उन्हें मोटिवेट किया. गांव में ही उन्होंने खुद पिच तैयार कराई और स्थानीय लड़कों से शुभमन को गेंदबाजी कराई. शर्त यह थी कि जो भी लड़का शुभमन का विकेट लेगा, उसे 100 रुपये इनाम मिलेगा. यही 100 रुपये का मोटिवेशन गिल को बड़े क्रिकेटर बनाने में अहम साबित हुआ. क्रिकेट से होती है मोटी कमाई आज गिल न सिर्फ टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी कमाई भी करोड़ों में है.  BCCI कॉन्ट्रैक्ट - ग्रेड A खिलाड़ी होने के नाते उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। IPL सैलरी - गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने पर गिल को 16.50 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर अंतरराष्ट्रीय मैच के हिसाब से मैच फीस और परफॉर्मेंस बोनस भी मिलता है. क्रिकेट से बाहर 20 ब्रांड्स की कमाई क्रिकेट के अलावा शुभमन गिल की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह इस वक्त 20 बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं. इनमें शामिल हैं. Nike, जिलेट, CEAT, कैसियो, बजाज एलियांज लाइफ, कोका कोला, माइ सर्कल, बीट्स बाय ड्रे, ऑकले, द स्लीप कंपनी, मशल ब्लेज, ITC एंगेज, TVS, JBL, टाटा कैपिटल, सिंथॉल, फियामा मेन, विंग्स, कैप्री लोन्स और गेम्स 24×7 जैसे ब्रांड्स के साथ वो जुड़े हुए हैं. इन सभी ब्रांड्स से गिल को करोड़ों रुपये की कमाई होती है. यही वजह है कि महज 26 साल की उम्र में उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है और आने वाले सालों में इसके और बढ़ने की पूरी उम्मीद है. भविष्य के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. जिस तरह उनका क्रिकेट करियर ऊपर जा रहा है, उसी तरह उनकी कमाई भी अगले कुछ सालों में कई गुना हो सकती है. 

Sep 8, 2025 - 16:30
 0
Shubman Gill Networth: 100 रुपये से करोड़ों रुपये तक, जानिए क्रिकेट और ब्रांड्स से कितने मालामाल हुए शुभमन गिल

Shubman Gill Networth: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार और उपकप्तान शुभमन गिल आज 26 साल के हो गए हैं. इस वक्त वह दुबई में हैं, जहां 9 सितंबर से एशिया कप शुरू होना है और भारत 10 सितंबर से मेजबान यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा. बर्थडे के मौके पर गिल के शानदार क्रिकेट करियर और उनकी कमाई पर चर्चा होना लाजमी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिल की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है.

100 रुपये से करोड़ों तक

गिल का क्रिकेट सफर बेहद दिलचस्प रहा है. उनके पिता लखविंदर सिंह गिल ने बचपन से ही क्रिकेट को लेकर उन्हें मोटिवेट किया. गांव में ही उन्होंने खुद पिच तैयार कराई और स्थानीय लड़कों से शुभमन को गेंदबाजी कराई. शर्त यह थी कि जो भी लड़का शुभमन का विकेट लेगा, उसे 100 रुपये इनाम मिलेगा. यही 100 रुपये का मोटिवेशन गिल को बड़े क्रिकेटर बनाने में अहम साबित हुआ.

क्रिकेट से होती है मोटी कमाई

आज गिल न सिर्फ टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी कमाई भी करोड़ों में है. 

BCCI कॉन्ट्रैक्ट - ग्रेड A खिलाड़ी होने के नाते उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

IPL सैलरी - गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने पर गिल को 16.50 करोड़ रुपये मिलते हैं।

इसके अलावा उन्हें हर अंतरराष्ट्रीय मैच के हिसाब से मैच फीस और परफॉर्मेंस बोनस भी मिलता है.

क्रिकेट से बाहर 20 ब्रांड्स की कमाई

क्रिकेट के अलावा शुभमन गिल की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह इस वक्त 20 बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं. इनमें शामिल हैं. Nike, जिलेट, CEAT, कैसियो, बजाज एलियांज लाइफ, कोका कोला, माइ सर्कल, बीट्स बाय ड्रे, ऑकले, द स्लीप कंपनी, मशल ब्लेज, ITC एंगेज, TVS, JBL, टाटा कैपिटल, सिंथॉल, फियामा मेन, विंग्स, कैप्री लोन्स और गेम्स 24×7 जैसे ब्रांड्स के साथ वो जुड़े हुए हैं.

इन सभी ब्रांड्स से गिल को करोड़ों रुपये की कमाई होती है. यही वजह है कि महज 26 साल की उम्र में उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है और आने वाले सालों में इसके और बढ़ने की पूरी उम्मीद है.

भविष्य के स्टार बल्लेबाज

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. जिस तरह उनका क्रिकेट करियर ऊपर जा रहा है, उसी तरह उनकी कमाई भी अगले कुछ सालों में कई गुना हो सकती है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow