Shashi Tharoor: शशि थरूर ने लांघ दी लक्ष्मण रेखा, कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को दी नसीहत

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर को लेकर पार्टी लाइन से हटकर दिए गए बयानों और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर काफी चर्चाओं में रहे, जिसको लेकर पार्टी पर भी कई सवाल खड़े हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस पार्टी में शशि थरूर को लेकर नाराजगी काफी बढ़ गई है. पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी पर टॉप लीडरशिप उनको लेकर काफी सख्त नजर आ रही है.  'थरूर के बयानों को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना माना जा रहा' सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के हालिया बयानों से पार्टी की टॉप लीडरशिप में नाराजगी का माहौल है. आज एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस बात को दोहराया गया कि सभी नेता पार्टी की तय लाइन से इतर मीडिया में कोई व्यक्तिगत राय न रखें. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की पिछली तीन बैठकों में इस मुद्दे पर आम सहमति से निर्णय लिया गया था कि पार्टी की नीति और रुख के खिलाफ किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी से बचा जाए. बावजूद इसके थरूर के हाल के बयानों को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना माना जा रहा है. 'शशि थरूर ने पार की लक्ष्मण रेखा'  कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के अनुसार शशि थरूर ने अब लक्ष्मण रेखा तक पार कर दी है. उनके बयानों से पार्टी की एकजुटता और नेतृत्व की स्थिति पर सवाल खड़े हो सकते हैं. पार्टी हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे किसी भी बयान को स्वीकार नहीं किया जाएगा जो संगठनात्मक अनुशासन को नुकसान पहुंचाए. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में पार्टी लाइन से हटकर बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता आगामी चुनावों के लिए मजबूत संगठनात्मक एकता बनाए रखने की है. पीएम मोदी की कई बार तारीफ कर चुके हैं थरूर दरअसल हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव को बहुत कुशलता के साथ संभाला. थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की भी तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन के जरिए पड़ोसी देश को एक सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है, जबकि थरूर के इन बयानों से इतर कांग्रेस सीजफायर को लेकर मोदी सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है. ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री की टिप्पणी से भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, बोले- 'निहायत ही बेहूदा हैं वो, मोदी जी आप...'

May 14, 2025 - 22:30
 0
Shashi Tharoor: शशि थरूर ने लांघ दी लक्ष्मण रेखा, कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को दी नसीहत

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर को लेकर पार्टी लाइन से हटकर दिए गए बयानों और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर काफी चर्चाओं में रहे, जिसको लेकर पार्टी पर भी कई सवाल खड़े हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस पार्टी में शशि थरूर को लेकर नाराजगी काफी बढ़ गई है. पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी पर टॉप लीडरशिप उनको लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. 

'थरूर के बयानों को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना माना जा रहा'

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के हालिया बयानों से पार्टी की टॉप लीडरशिप में नाराजगी का माहौल है. आज एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस बात को दोहराया गया कि सभी नेता पार्टी की तय लाइन से इतर मीडिया में कोई व्यक्तिगत राय न रखें. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की पिछली तीन बैठकों में इस मुद्दे पर आम सहमति से निर्णय लिया गया था कि पार्टी की नीति और रुख के खिलाफ किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी से बचा जाए. बावजूद इसके थरूर के हाल के बयानों को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना माना जा रहा है.

'शशि थरूर ने पार की लक्ष्मण रेखा' 

कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के अनुसार शशि थरूर ने अब लक्ष्मण रेखा तक पार कर दी है. उनके बयानों से पार्टी की एकजुटता और नेतृत्व की स्थिति पर सवाल खड़े हो सकते हैं. पार्टी हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे किसी भी बयान को स्वीकार नहीं किया जाएगा जो संगठनात्मक अनुशासन को नुकसान पहुंचाए.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में पार्टी लाइन से हटकर बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता आगामी चुनावों के लिए मजबूत संगठनात्मक एकता बनाए रखने की है.

पीएम मोदी की कई बार तारीफ कर चुके हैं थरूर

दरअसल हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव को बहुत कुशलता के साथ संभाला. थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की भी तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन के जरिए पड़ोसी देश को एक सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है, जबकि थरूर के इन बयानों से इतर कांग्रेस सीजफायर को लेकर मोदी सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ें:

कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री की टिप्पणी से भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, बोले- 'निहायत ही बेहूदा हैं वो, मोदी जी आप...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow