Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रही 55,000 रुपये से ज्यादा की छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन हैं, लेकिन इनकी महंगी कीमत के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. सैमसंग का फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 5G अब 50,000 रुपये से अधिक के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 1,64,999 रुपये की असली कीमत वाला यह फोन अब 1,10,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है. आइए इस फोल्डेबल फोन के फीचर और इस पर मिल रही डील के बारे में जानते हैं. Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के फीचर्स इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का आउटर डिस्प्ले और 7.6 इंच की फोल्डेबल मेन स्क्रीन मिलती है. इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. बड़ी रैम के चलते यह मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेम्स को आसानी से हैंडल कर लेता है. पावर के लिए इसमें 4400 mAh की बैटरी दी गई है. फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में इसके अंडर डिस्प्ले पर 4MP और कवर स्क्रीन पर 10MP का कैमरा मिलता है. फोन पर मिल रही भारी छूट अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर यह भारी डिस्काउंट के साथ मौजूद है. इस फोन की असल कीमत 1,64,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 1,12,299 रुपये में लिस्टेड है. इस तरह इस पर 52,700 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. इस तरह इसकी कीमत घटकर 1,08,299 रुपये हो जाती है.  Vivo X Fold3 Pro से है मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 कई मामलों में Vivo X Fold3 Pro से मुकाबला करता है. वीवो के फोन में 8.03 इंच का मेन और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. इस फोन में भी स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है. यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके रियर में 50MP + 50MP + 64MP कैमरा सेटअप मिलता है. इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है.

Aug 23, 2025 - 22:30
 0
Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रही 55,000 रुपये से ज्यादा की छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन हैं, लेकिन इनकी महंगी कीमत के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. सैमसंग का फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 5G अब 50,000 रुपये से अधिक के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 1,64,999 रुपये की असली कीमत वाला यह फोन अब 1,10,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है. आइए इस फोल्डेबल फोन के फीचर और इस पर मिल रही डील के बारे में जानते हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का आउटर डिस्प्ले और 7.6 इंच की फोल्डेबल मेन स्क्रीन मिलती है. इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. बड़ी रैम के चलते यह मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेम्स को आसानी से हैंडल कर लेता है. पावर के लिए इसमें 4400 mAh की बैटरी दी गई है. फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में इसके अंडर डिस्प्ले पर 4MP और कवर स्क्रीन पर 10MP का कैमरा मिलता है.

फोन पर मिल रही भारी छूट

अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर यह भारी डिस्काउंट के साथ मौजूद है. इस फोन की असल कीमत 1,64,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 1,12,299 रुपये में लिस्टेड है. इस तरह इस पर 52,700 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. इस तरह इसकी कीमत घटकर 1,08,299 रुपये हो जाती है. 

Vivo X Fold3 Pro से है मुकाबला

Samsung Galaxy Z Fold 6 कई मामलों में Vivo X Fold3 Pro से मुकाबला करता है. वीवो के फोन में 8.03 इंच का मेन और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. इस फोन में भी स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है. यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके रियर में 50MP + 50MP + 64MP कैमरा सेटअप मिलता है. इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow