RCB vs KKR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
RCB vs KKR Playing 11 Prediction: IPL 2025 में अभी 17 मुकाबले बाकी हैं, बाकी का टूर्नामेंट 17 मई से शुरू होने वाला है. सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. एक तरफ RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे और KKR छठे स्थान पर है. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल कैसा रहेगा, मैच के दौरान मौसम का हाल के अलावा जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI कैसी दिख सकती है. पिच रिपोर्ट IPL 2025 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कई बार टीम 200 से ज्यादा स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते रहे हैं. बेंगलुरु और कोलकाता के मैच में भी बल्लेबाज हावी रह सकते हैं, लेकिन नई गेंद से बॉलर्स को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पहली बैटिंग करने वाली टीम को 43 बार और चेज करने वाली टीम 53 मौकों पर विजयी रही है. वेदर रिपोर्ट RCB और KKR का यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा, जहां 17 मई को बारिश की संभावना जताई गई है. शाम और रात के समय आसमान में बिजली कड़क सकती है और बारिश के कारण मैच कई बार रोका जा सकता है. मैच में पूरे समय मैदान में काले बादल छाए रह सकते हैं, जिससे मुकाबला रद्द होने की संभावना भी काफी अधिक है. मैच प्रिडिक्शन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक RCB और KKR के बीच 35 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 20 बार कोलकाता और 15 बार बेंगलुरु टीम ने बाजी मारी है. वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच खेले गए 12 मैचों में 8 बार KKR टीम जीती है. गजब की बात यह है 2016 के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB को कभी कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत नहीं मिली है. आंकड़े बहुत हद तक गवाही दे रहे हैं कि कोलकाता एक बार फिर बेंगलुरु पर हावी रह सकती है. RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल. KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती यह भी पढ़ें: बारिश से रद्द हुआ बेंगलुरु और कोलकाता का मैच तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी KKR? जानें क्या है ताजा समीकरण

RCB vs KKR Playing 11 Prediction: IPL 2025 में अभी 17 मुकाबले बाकी हैं, बाकी का टूर्नामेंट 17 मई से शुरू होने वाला है. सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. एक तरफ RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे और KKR छठे स्थान पर है. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल कैसा रहेगा, मैच के दौरान मौसम का हाल के अलावा जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI कैसी दिख सकती है.
पिच रिपोर्ट
IPL 2025 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कई बार टीम 200 से ज्यादा स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते रहे हैं. बेंगलुरु और कोलकाता के मैच में भी बल्लेबाज हावी रह सकते हैं, लेकिन नई गेंद से बॉलर्स को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पहली बैटिंग करने वाली टीम को 43 बार और चेज करने वाली टीम 53 मौकों पर विजयी रही है.
वेदर रिपोर्ट
RCB और KKR का यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा, जहां 17 मई को बारिश की संभावना जताई गई है. शाम और रात के समय आसमान में बिजली कड़क सकती है और बारिश के कारण मैच कई बार रोका जा सकता है. मैच में पूरे समय मैदान में काले बादल छाए रह सकते हैं, जिससे मुकाबला रद्द होने की संभावना भी काफी अधिक है.
मैच प्रिडिक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक RCB और KKR के बीच 35 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 20 बार कोलकाता और 15 बार बेंगलुरु टीम ने बाजी मारी है. वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच खेले गए 12 मैचों में 8 बार KKR टीम जीती है. गजब की बात यह है 2016 के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB को कभी कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत नहीं मिली है. आंकड़े बहुत हद तक गवाही दे रहे हैं कि कोलकाता एक बार फिर बेंगलुरु पर हावी रह सकती है.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






