RCB टीम के मालिक को IPL फाइनल जीतने पर हुआ कितने करोड़ का मुनाफा, यहां जानिए

RCB Winning Team Owner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की मालिकाना कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) है. ये कंपनी Diageo की सहायक कंपनी है. RCB फ्रेंचाइजी की देख-रेख का काम चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा देखते हैं, जो Diageo India  के चीफ कमर्शियल ऑफिसर हैं. प्रथमेश मिश्रा IPL 2025 में भी आरसीबी की ऑक्शन टीम का हिस्सा थे. अब आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. RCB टीम को मिली प्राइज मनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहला टाइटल जीता. आरसीबी को आईपीएल का टाइटल जीतने पर 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. लेकिन इस प्राइज मनी का 30 फीसदी टैक्स में जाने के बाद 9 करोड़ 10 लाख रुपये ही टीम के खाते में जाएंगे. वहीं फ्रेंचाइजी एक टीम बनाने में करोड़ों रुपये खर्च कर देती हैं. इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वहीं आईपीएल की प्राइज मनी 20 करोड़ रुपये है. ऐसे में टीम के मालिकों का मुनाफा कैसे होता है, यहां जानिए. RCB के मालिक को हुआ कितना मुनाफा? आईपीएल केवल एक लीग नहीं, बल्कि ये टूर्नामेंट एक बिजनेस मॉडल बन गया है. टीम के मालिकों की कमाई का जरिया केवल प्राइज मनी नहीं, बल्कि इस खेल से जनरेट होने वाला रिवेन्यू है. टीम के मालिकों को मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप से भी मोटा पैसा मिलता है. RCB की जर्सी पर कई ब्रांड्स के लोगो लगे है, ये स्पॉन्सर्स भी जर्सी पर नाम छपवाने के लिए मोटी रकम देते हैं. टीम के मालिकों के पास इन सब के अलावा टिकटों की सेल का भी एक बड़ा हिस्सा आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैच में बिकीं टिकट का 80 फीसदी हिस्सा टीम मालिकों के पास जाता है. आईपीएल की एक टिकट की कॉस्ट तीन हजार रुपये से लेकर तीस हजार रुपये तक भी जाती है. वहीं आईपीएल फाइनल की टिकट की कीमत लीग मैचों की टिकटों की तुलना में ज्यादा होती है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ये देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें करीब एक लाख 35 हजार लोग मैच देख सकते हैं. अगर हम फाइनल की टिकट की कीमत 5,000 रुपये भी माने और ये मान लिया जाए कि फाइनल मैच में करीब एक लाख लोग स्टेडियम में मौजूद थे, तो टिकटों की सेल से 50 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है. लेकिन कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि स्टेडियम में मेन स्टैंड की प्राइज काफी ज्यादा होती हैं. यह भी पढ़ें बेस्ट कैच कमिंडु मेंडिस और वैभव सूर्यवंशी ने जीती चमचमाती कार; IPL 2025 में अवॉर्ड विजेता की पूरी लिस्ट

Jun 4, 2025 - 15:30
 0
RCB टीम के मालिक को IPL फाइनल जीतने पर हुआ कितने करोड़ का मुनाफा, यहां जानिए

RCB Winning Team Owner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की मालिकाना कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) है. ये कंपनी Diageo की सहायक कंपनी है. RCB फ्रेंचाइजी की देख-रेख का काम चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा देखते हैं, जो Diageo India  के चीफ कमर्शियल ऑफिसर हैं. प्रथमेश मिश्रा IPL 2025 में भी आरसीबी की ऑक्शन टीम का हिस्सा थे. अब आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है.

RCB टीम को मिली प्राइज मनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहला टाइटल जीता. आरसीबी को आईपीएल का टाइटल जीतने पर 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. लेकिन इस प्राइज मनी का 30 फीसदी टैक्स में जाने के बाद 9 करोड़ 10 लाख रुपये ही टीम के खाते में जाएंगे. वहीं फ्रेंचाइजी एक टीम बनाने में करोड़ों रुपये खर्च कर देती हैं. इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वहीं आईपीएल की प्राइज मनी 20 करोड़ रुपये है. ऐसे में टीम के मालिकों का मुनाफा कैसे होता है, यहां जानिए.

RCB के मालिक को हुआ कितना मुनाफा?

आईपीएल केवल एक लीग नहीं, बल्कि ये टूर्नामेंट एक बिजनेस मॉडल बन गया है. टीम के मालिकों की कमाई का जरिया केवल प्राइज मनी नहीं, बल्कि इस खेल से जनरेट होने वाला रिवेन्यू है. टीम के मालिकों को मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप से भी मोटा पैसा मिलता है. RCB की जर्सी पर कई ब्रांड्स के लोगो लगे है, ये स्पॉन्सर्स भी जर्सी पर नाम छपवाने के लिए मोटी रकम देते हैं.

टीम के मालिकों के पास इन सब के अलावा टिकटों की सेल का भी एक बड़ा हिस्सा आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैच में बिकीं टिकट का 80 फीसदी हिस्सा टीम मालिकों के पास जाता है. आईपीएल की एक टिकट की कॉस्ट तीन हजार रुपये से लेकर तीस हजार रुपये तक भी जाती है. वहीं आईपीएल फाइनल की टिकट की कीमत लीग मैचों की टिकटों की तुलना में ज्यादा होती है.

आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ये देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें करीब एक लाख 35 हजार लोग मैच देख सकते हैं. अगर हम फाइनल की टिकट की कीमत 5,000 रुपये भी माने और ये मान लिया जाए कि फाइनल मैच में करीब एक लाख लोग स्टेडियम में मौजूद थे, तो टिकटों की सेल से 50 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है. लेकिन कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि स्टेडियम में मेन स्टैंड की प्राइज काफी ज्यादा होती हैं.

यह भी पढ़ें

बेस्ट कैच कमिंडु मेंडिस और वैभव सूर्यवंशी ने जीती चमचमाती कार; IPL 2025 में अवॉर्ड विजेता की पूरी लिस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow