Raksha Bandhan 2025: 1000 रुपये में देना चाहते हैं बहन को शानदार गिफ्ट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर लंबी उम्र विश करते हुए राखी बांधती हैं और भाई उन्हें प्यार से गिफ्ट देते है और हमेशा उनकी सुरक्षा करने का वादा करते हैं. रक्षाबंधन साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. साल 2025 में यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन हर भाई चाहता है कि वह अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे, जिससे उसकी खुशी डबल हो जाए और वो गिफ्ट खास होने के साथ बजट फ्रेंडली हो, ऐसे में अगर बजट कम हो, जैसे कि1000 रुपये तब कई बार समझ नहीं आता है कि इस कम बजट में क्या अच्छा और खास दिया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ गिफ्ट आइडियाज बताते हैं जो 1000 रुपये में बहन को देने वाले हैं साथ ही न सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे. 1000 रुपये में बहन को देने वाले बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स  1. मिनी मेकअप किट: इस राखी अगर आपका बजट कम है तो आप अपनी बहन को एक प्यारी और यूजफुल मिनी मेकअप किट दे सकते हैं. हल्की मेकअप करना ज्यादातर हर लड़की को पसंद होता है. ऐसे में आप एक छोटा सा मेकअप किट जिसमें लिपस्टिक, काजल, ब्लश और नेलपॉलिश हो गिफ्ट कर सकते हैं. ये हर लड़की के काम आता है. यह पोर्टेबल भी होता है और ट्रैवल में भी आसान रहता है. साथ ही इसकी कीमत भी 500 से 1000 तक होती है. 2.  जिम एसेंशियल: अगर आपकी बहन हेल्थ कॉन्शियस है या फिटनेस पर ध्यान देती है और डेली जिम जाती है तो एक सिंपल अपनी बहन को जिन एसेंशियल जैसे फिटनेस बैंड, जिम बैग, प्रोटीन बार का बॉक्स या जिम आउटफिट एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकते है. ये गिफ्ट्स भी आपको 900 से 1000 रुपए तक में मिल सकते हैं. 3. ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल:  इस राखी अगर आपका बजट कम में आप अपनी बहन को ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल दे सकते हैं. आजकल स्टीन लेस सिपर काफी ट्रेंड कर रहे हैं और हर लड़की चाहती है कि उसके पास भी ये ट्रेंडी सिपर हो. ऐसे में आप एक खूबसूरत और ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल गिफ्ट करें जो कॉलेज, ऑफिस या जिम में भी काम आए. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है ये आराम से 500 से 700 तक आ सकते हैं. ये भी एक हेल्दी और यूजफुल गिफ्ट है. 4. LED फोटो क्लिप लाइट्स: अगर आपकी बहन को अपने कमरे को सजाने का शौक है, तो फोटो क्लिप लाइट्स परफेक्ट हैं. ये लाइट्स बहुत ही सुंदर होती हैं, जिनमें वो अपनी फेवरेट फोटोज क्लिप कर सकती है. इससे कमरे को  एक ड्रीम लुक मिलता है. और उनकी कीमत भी 300 से 600 तक होती है. ये आपको आसानी से Amazon, Flipkart, Meesho जैसे एप्स पर मिल सकते हैं  5. स्किन केयर प्रोडक्ट्स: अगर आपकी बहन को स्किन केयर का शौक है, तो यह ऑप्शन परफेक्ट रहेगा. आप एक छोटा सा कॉम्बो गिफ्ट बना सकते हैं जिसमें फेस वॉश, मॉइश्चराइजर, फेस मास्क, लिप बाम या टोनर शामिल कर सकते हैं. ये डेली लाइफ में काम आने वाले और खुद की केयर करने के लिए परफेक्ट गिफ्ट है. इसके कीमत भी आपको 500 से 1000 तक ही पड़ेगी. 6.  पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स: आजकल पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ट्रेंड बहुत चल रहा है. इसमें आप अपनी बहन की फोटो, नाम या कोई स्पेशल मैसेज के साथ मग, कुशन, कीचेन, वॉटर बॉटल, या फोटो फ्रेम तैयार करवा सकते हैं.एक मग जिस पर आप दोनों की फोटो हो और उस पर लिखा हो सबसे प्यारी बहन के लिए या राखी से ​रिलेटेड मैसेज. ये गिफ्ट भी आपको आसानी से 1000 तक में मिल जाएगा. 7. स्लिंग बैग: अगर आपकी बहन कॉलेज या ऑफिस जाती है तो एक स्लिंग बैग उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा. यह स्टाइलिश भी होता है और काफी यूजफुल भी रहता है. इसकी कीमत भी 600 से 1000 तक होती है. 8. परफ्यूम या बॉडी मिस्ट: अगर आपकी बहन को फ्रेग्रेंस पसंद है, तो आप एक अच्छी स्मेल वाला परफ्यूम या बॉडी मिस्ट गिफ्ट कर सकते हैं, यह एक यूजफुल और क्लासी गिफ्ट है. जिनकी कीमत 400 से 900 तक होती है. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर हाथों को दें ट्रेडिशनल टच, लगाएं ये सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

Aug 8, 2025 - 09:30
 0
Raksha Bandhan 2025: 1000 रुपये में देना चाहते हैं बहन को शानदार गिफ्ट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर लंबी उम्र विश करते हुए राखी बांधती हैं और भाई उन्हें प्यार से गिफ्ट देते है और हमेशा उनकी सुरक्षा करने का वादा करते हैं. रक्षाबंधन साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. साल 2025 में यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन हर भाई चाहता है कि वह अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे, जिससे उसकी खुशी डबल हो जाए और वो गिफ्ट खास होने के साथ बजट फ्रेंडली हो, ऐसे में अगर बजट कम हो, जैसे कि1000 रुपये तब कई बार समझ नहीं आता है कि इस कम बजट में क्या अच्छा और खास दिया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ गिफ्ट आइडियाज बताते हैं जो 1000 रुपये में बहन को देने वाले हैं साथ ही न सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे.

1000 रुपये में बहन को देने वाले बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स 

1. मिनी मेकअप किट: इस राखी अगर आपका बजट कम है तो आप अपनी बहन को एक प्यारी और यूजफुल मिनी मेकअप किट दे सकते हैं. हल्की मेकअप करना ज्यादातर हर लड़की को पसंद होता है. ऐसे में आप एक छोटा सा मेकअप किट जिसमें लिपस्टिक, काजल, ब्लश और नेलपॉलिश हो गिफ्ट कर सकते हैं. ये हर लड़की के काम आता है. यह पोर्टेबल भी होता है और ट्रैवल में भी आसान रहता है. साथ ही इसकी कीमत भी 500 से 1000 तक होती है.

2.  जिम एसेंशियल: अगर आपकी बहन हेल्थ कॉन्शियस है या फिटनेस पर ध्यान देती है और डेली जिम जाती है तो एक सिंपल अपनी बहन को जिन एसेंशियल जैसे फिटनेस बैंड, जिम बैग, प्रोटीन बार का बॉक्स या जिम आउटफिट एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकते है. ये गिफ्ट्स भी आपको 900 से 1000 रुपए तक में मिल सकते हैं.

3. ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल:  इस राखी अगर आपका बजट कम में आप अपनी बहन को ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल दे सकते हैं. आजकल स्टीन लेस सिपर काफी ट्रेंड कर रहे हैं और हर लड़की चाहती है कि उसके पास भी ये ट्रेंडी सिपर हो. ऐसे में आप एक खूबसूरत और ट्रेंडी सिपर या वाटर बॉटल गिफ्ट करें जो कॉलेज, ऑफिस या जिम में भी काम आए. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है ये आराम से 500 से 700 तक आ सकते हैं. ये भी एक हेल्दी और यूजफुल गिफ्ट है.

4. LED फोटो क्लिप लाइट्स: अगर आपकी बहन को अपने कमरे को सजाने का शौक है, तो फोटो क्लिप लाइट्स परफेक्ट हैं. ये लाइट्स बहुत ही सुंदर होती हैं, जिनमें वो अपनी फेवरेट फोटोज क्लिप कर सकती है. इससे कमरे को  एक ड्रीम लुक मिलता है. और उनकी कीमत भी 300 से 600 तक होती है. ये आपको आसानी से Amazon, Flipkart, Meesho जैसे एप्स पर मिल सकते हैं 

5. स्किन केयर प्रोडक्ट्स: अगर आपकी बहन को स्किन केयर का शौक है, तो यह ऑप्शन परफेक्ट रहेगा. आप एक छोटा सा कॉम्बो गिफ्ट बना सकते हैं जिसमें फेस वॉश, मॉइश्चराइजर, फेस मास्क, लिप बाम या टोनर शामिल कर सकते हैं. ये डेली लाइफ में काम आने वाले और खुद की केयर करने के लिए परफेक्ट गिफ्ट है. इसके कीमत भी आपको 500 से 1000 तक ही पड़ेगी.

6.  पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स: आजकल पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ट्रेंड बहुत चल रहा है. इसमें आप अपनी बहन की फोटो, नाम या कोई स्पेशल मैसेज के साथ मग, कुशन, कीचेन, वॉटर बॉटल, या फोटो फ्रेम तैयार करवा सकते हैं.एक मग जिस पर आप दोनों की फोटो हो और उस पर लिखा हो सबसे प्यारी बहन के लिए या राखी से ​रिलेटेड मैसेज. ये गिफ्ट भी आपको आसानी से 1000 तक में मिल जाएगा.

7. स्लिंग बैग: अगर आपकी बहन कॉलेज या ऑफिस जाती है तो एक स्लिंग बैग उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा. यह स्टाइलिश भी होता है और काफी यूजफुल भी रहता है. इसकी कीमत भी 600 से 1000 तक होती है.

8. परफ्यूम या बॉडी मिस्ट: अगर आपकी बहन को फ्रेग्रेंस पसंद है, तो आप एक अच्छी स्मेल वाला परफ्यूम या बॉडी मिस्ट गिफ्ट कर सकते हैं, यह एक यूजफुल और क्लासी गिफ्ट है. जिनकी कीमत 400 से 900 तक होती है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर हाथों को दें ट्रेडिशनल टच, लगाएं ये सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow