Rahu Gochar 2025: राहु का कुंभ राशि में गोचर आज, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर
Rahu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह के रुप में जाना जाने वाला राहु ग्रह पूर्व जन्मों के कर्म बंधन को दर्शाता है. राहु जिस ग्रह के साथ युति में होता है वैसा ही कर्मबंधन यानी दोष देता है. फर्श से अर्श तक पहुंचाने और अर्श से फर्श तक पहुंचाने में राहु की भूमिका अहम होती है. 18 मई से 23 नवंबर 2025 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र जो गुरू का नक्षत्र है. 23 नवम्बर 2025 से 05 दिसंबर तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा जो राहु का नक्षत्र है. राहु के परिवर्तन से आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा. आईए जानते हैं (Rahu Rashi Parivartan)- मेष राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Aries) राहु आपकी राशि से 11वें भाव में विराजित रहेगा. राहु की पाचवीं दृष्टि तीसेर भाव पर और सातवीं दृष्टि पांचवे भाव पर व नौवीं दृष्टि सातवें भाव पर है. इससे आपका साहस और पराक्रम बना रहेगा और आप जो भी काम करेंगे वह अपने आधार पर करेंगे. आपको किसी का सहयोग मिले या न मिले आप खुद ही अकेले आगे बढ़ सकते है. आप अपने व्यवसाय में कुछ नया कर दिखाने में कामयाब होंगे. अगर आपकी खेल में रुचि है तो इस वक्त आप किसी बड़े पड़ाव पर जा कर खेल सकते है. वैवाहिक जीवन के लिए यह राहु कुछ भ्रम ला सकता है. बहुत ही सावधानी से अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते को संभालें. आय और लाभ के लिए भी समय बेहतर रहेगा. आप किसी नये कार्य में भी रुचि ले सकते हैं, जिसमें आपको धन लाभ होगा. आपने किसी की मदद नहीं लीए और आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. आप आत्मनिर्भर रहेंगे. करियर को एक नई दिशा देगा और आपके करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा. यदि आप एक खिलाड़ी हैं तो आप अपने क्षेत्र में अच्छा करेंगे. वृषभ राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Taurus) राहु आपकी राशि से दसवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि दूसरे भाव पर सातवीं दृष्टि चौथे भाव पर व नौवीं दृष्टि छठवे भाव पर है. इससे अपने धन का खर्च बहुत ही सावधानी से करें. कुछ ऐसे खर्चे भी हो जाएंगे जो बेवजह होंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आप इतना खर्च कर बैठे. अपनी वाणी का इस्तेमाल भी बहुत सोच समझकर करें, नहीं तो बिना सोचे समझे बोलने से आपके बहुत ही खास रिश्ते आपसे दूर होने लगेंगे. अपने कार्यस्थल में अपने अहम को हावी न होने दें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा जो आपके मानसिक तनाव का कारण बनेगा. नौकरी में भी किसी तरह का तनाव भरा माहौल बना रहेगा. आपको बहुत ही सावधानी से समय निकालना होगा. आप किसी तरह की गलतफहमी के शिकार हो सकते है और बिना बात का मानसिक तनाव भी बना रहेगा. आपका पेशेवर जीवन थोड़ा तनावपूर्ण होगा. आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना चाहिए. गलतफहमी और भ्रम पैदा हो सकता है. मिथुन राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Gemini) राहु आपकी राशि से नौवे में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि आपकी राशि पर सातवीं दृष्टि सीतरे भाव पर व नौवीं दृष्टि पांचवे भाव पर है. व्यापार स्थल में लेन देन को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है नहीं तो धोखा होने की सम्भावना बन रही है. आर्थिक मामलों में भी सावधानी के साथ खुद पर काबू रखें. छोटी.छोटी यात्राओं के साथ आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. पिता के साथ अनबन हो रही है तो संभाल लें, नहीं तो पैतृक सम्पत्ति में आपके भाई बहन इस बात का फायदा उठा सकते है. वैवाहिक जीवन में किसी गलतफहमी की वजह से आपसी तनाव बढ़ सकता है. वर्कप्लेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Cancer) राहु आपकी राशि से आठवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि बारहवें भाव पर सातवीं दृष्टि दूसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि चौथे भाव पर है. आपके विदेश जाने का सपना भी सच करेगा और वहां बसने के लिए भी आपकी कोशिश कामयाब रहेगी. आपका रुका हुआ धन या किसी को दिया हुआ धन वापिस मिल सकता है. आप अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर भी जा सकते है, जिस वजह से आप अपने परिवार के साथ भी समय बिता पाएंगे. वैवाहिक जीवन में आपके साथी को कोई नयी उपलब्धि मिल सकती है जिस वजह से घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान से किसी बात पर वाद.विवाद हो सकता है. अपनी गलती का एहसास होने के बाद आप चिंतित महसूस करेंगे. आप स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है. आपके व्यर्थ खर्च बढे़ंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते आप अनिद्रा की बीमारी से ग्रसित हो सकते है. आंखों के नीचे काले घेरे पड़ सकते हैं. सिंह राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Leo) राहु आपकी राशि से सातवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर सातवीं दृष्टि आपकी राशि पर व नौवीं दृष्टि तीसरें भाव पर है. जिससे कि आपको अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी. आप अच्छी कमाई करेंगे. अपने पैसे को ठीक से निवेश करने से आपको अपने पैसे को गुणा करने में मदद मिलेगी. करियर की संभावनाएं उज्ज्वल हैं. 18 मई से 18 अक्टूबर के मध्य नया व्यवसाय शुरू करना शुभ रहेगा. आपकी नौकरी पर आपका प्रदर्शन भी आपको पदोन्नति या वित्तीय पुरस्कार दिला सकता है. 05 दिसम्बर से 02 जून 2026 तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे वैवाहिक सुख को लेकर कुछ तनाव सा बना रह सकता है क्योंकि काम की व्यस्तता के कारण भी आप घर परिवार में समय नहीं दे पाएंगे. 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप जरूरी कार्य को अच्छे ढंग से समय पर कर पाएंगे. वहीं कार्य की सफलता चेहरे पर स्पष्ट देखी जा सकती है. कन्या राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Virgo) राहु आपकी राशि से छठे भाव में विराजित है. र

Rahu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह के रुप में जाना जाने वाला राहु ग्रह पूर्व जन्मों के कर्म बंधन को दर्शाता है. राहु जिस ग्रह के साथ युति में होता है वैसा ही कर्मबंधन यानी दोष देता है. फर्श से अर्श तक पहुंचाने और अर्श से फर्श तक पहुंचाने में राहु की भूमिका अहम होती है.
18 मई से 23 नवंबर 2025 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र जो गुरू का नक्षत्र है. 23 नवम्बर 2025 से 05 दिसंबर तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा जो राहु का नक्षत्र है. राहु के परिवर्तन से आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा. आईए जानते हैं (Rahu Rashi Parivartan)-
मेष राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Aries)
- राहु आपकी राशि से 11वें भाव में विराजित रहेगा. राहु की पाचवीं दृष्टि तीसेर भाव पर और सातवीं दृष्टि पांचवे भाव पर व नौवीं दृष्टि सातवें भाव पर है. इससे आपका साहस और पराक्रम बना रहेगा और आप जो भी काम करेंगे वह अपने आधार पर करेंगे. आपको किसी का सहयोग मिले या न मिले आप खुद ही अकेले आगे बढ़ सकते है.
- आप अपने व्यवसाय में कुछ नया कर दिखाने में कामयाब होंगे. अगर आपकी खेल में रुचि है तो इस वक्त आप किसी बड़े पड़ाव पर जा कर खेल सकते है. वैवाहिक जीवन के लिए यह राहु कुछ भ्रम ला सकता है. बहुत ही सावधानी से अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते को संभालें.
- आय और लाभ के लिए भी समय बेहतर रहेगा. आप किसी नये कार्य में भी रुचि ले सकते हैं, जिसमें आपको धन लाभ होगा. आपने किसी की मदद नहीं लीए और आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. आप आत्मनिर्भर रहेंगे. करियर को एक नई दिशा देगा और आपके करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा. यदि आप एक खिलाड़ी हैं तो आप अपने क्षेत्र में अच्छा करेंगे.
वृषभ राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Taurus)
- राहु आपकी राशि से दसवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि दूसरे भाव पर सातवीं दृष्टि चौथे भाव पर व नौवीं दृष्टि छठवे भाव पर है. इससे अपने धन का खर्च बहुत ही सावधानी से करें. कुछ ऐसे खर्चे भी हो जाएंगे जो बेवजह होंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आप इतना खर्च कर बैठे.
- अपनी वाणी का इस्तेमाल भी बहुत सोच समझकर करें, नहीं तो बिना सोचे समझे बोलने से आपके बहुत ही खास रिश्ते आपसे दूर होने लगेंगे. अपने कार्यस्थल में अपने अहम को हावी न होने दें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा जो आपके मानसिक तनाव का कारण बनेगा.
- नौकरी में भी किसी तरह का तनाव भरा माहौल बना रहेगा. आपको बहुत ही सावधानी से समय निकालना होगा. आप किसी तरह की गलतफहमी के शिकार हो सकते है और बिना बात का मानसिक तनाव भी बना रहेगा. आपका पेशेवर जीवन थोड़ा तनावपूर्ण होगा. आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना चाहिए. गलतफहमी और भ्रम पैदा हो सकता है.
मिथुन राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Gemini)
- राहु आपकी राशि से नौवे में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि आपकी राशि पर सातवीं दृष्टि सीतरे भाव पर व नौवीं दृष्टि पांचवे भाव पर है. व्यापार स्थल में लेन देन को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है नहीं तो धोखा होने की सम्भावना बन रही है. आर्थिक मामलों में भी सावधानी के साथ खुद पर काबू रखें.
- छोटी.छोटी यात्राओं के साथ आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. पिता के साथ अनबन हो रही है तो संभाल लें, नहीं तो पैतृक सम्पत्ति में आपके भाई बहन इस बात का फायदा उठा सकते है. वैवाहिक जीवन में किसी गलतफहमी की वजह से आपसी तनाव बढ़ सकता है. वर्कप्लेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Cancer)
- राहु आपकी राशि से आठवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि बारहवें भाव पर सातवीं दृष्टि दूसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि चौथे भाव पर है. आपके विदेश जाने का सपना भी सच करेगा और वहां बसने के लिए भी आपकी कोशिश कामयाब रहेगी. आपका रुका हुआ धन या किसी को दिया हुआ धन वापिस मिल सकता है.
- आप अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर भी जा सकते है, जिस वजह से आप अपने परिवार के साथ भी समय बिता पाएंगे. वैवाहिक जीवन में आपके साथी को कोई नयी उपलब्धि मिल सकती है जिस वजह से घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान से किसी बात पर वाद.विवाद हो सकता है. अपनी गलती का एहसास होने के बाद आप चिंतित महसूस करेंगे.
- आप स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है. आपके व्यर्थ खर्च बढे़ंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते आप अनिद्रा की बीमारी से ग्रसित हो सकते है. आंखों के नीचे काले घेरे पड़ सकते हैं.
सिंह राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Leo)
- राहु आपकी राशि से सातवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर सातवीं दृष्टि आपकी राशि पर व नौवीं दृष्टि तीसरें भाव पर है. जिससे कि आपको अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी. आप अच्छी कमाई करेंगे. अपने पैसे को ठीक से निवेश करने से आपको अपने पैसे को गुणा करने में मदद मिलेगी.
- करियर की संभावनाएं उज्ज्वल हैं. 18 मई से 18 अक्टूबर के मध्य नया व्यवसाय शुरू करना शुभ रहेगा. आपकी नौकरी पर आपका प्रदर्शन भी आपको पदोन्नति या वित्तीय पुरस्कार दिला सकता है.
- 05 दिसम्बर से 02 जून 2026 तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे वैवाहिक सुख को लेकर कुछ तनाव सा बना रह सकता है क्योंकि काम की व्यस्तता के कारण भी आप घर परिवार में समय नहीं दे पाएंगे. 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप जरूरी कार्य को अच्छे ढंग से समय पर कर पाएंगे. वहीं कार्य की सफलता चेहरे पर स्पष्ट देखी जा सकती है.
कन्या राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Virgo)
- राहु आपकी राशि से छठे भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि दसवें भाव हाउस पर, सातवीं दृष्टि बारहवें भाव पर व नौवीं दृष्टि दूसरे भाव पर है. कुछ भी नया करने की नींव रखने से बचना चाहिए. आपके कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धी माहौल रहेगा.
- 18 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे अपने पैसे का निवेश करने के बारे में भी न सोचें क्योंकि इससे आपके चेहरे पर हवाइयां उड़ सकती हैं. आपका जीवनसाथी मोटे और पतले से आपके पक्ष में होगा. आप अपने बच्चों और उनके भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
- 03 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक बुध राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे कर्ज की स्थिति को लेकर भी राहत नहीं दिखाई दे रही है. कोई भी कदम जल्दबाजी में न उठाएं. मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें. माताजी की सेहत में कमी आ सकती है इसलिए उनके स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखें.
तुला राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Libra)
- राहु आपकी राशि से पाचवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि नौवें भाव पर सातवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर व नौवीं दृष्टि आपकी राशि पर है. इससे आपके पिता के साथ मतभेद होने की संभावना है. ओवर कॉन्फिडेंस को अपने सिर पर न आने दें.
- राहु की सातवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर होने से व्यवसाय क्षेत्र में अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें और निवेश करते समय किसी सीनियर की सलाह अवश्य ले लें. 05 दिसंबर से 02 जून 2026 तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे आप हेल्थी और वेल्थी फील करेंगे. आपकी हर समस्या को आप परिवार के साथ शेयर करे जिससे आपको थोड़ा मानसिक तनाव कम करें.
- भाई.बहनों के बीच कोई विवाद हो तो उस मसले को बातचीत के माध्यम से शांति के साथ सुलझाने में आपकी भलाई है. 23 फरवरी से 02 अप्रैल तक मंगल राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे अनैतिक कार्यों से दूरी बनाकर रखें. विदेश यात्रा से हानि की संभावना है. जहां तक हो सके अपने विदेश यात्रा को स्थगित करें.
वृश्चिक राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Scorpio)
- राहु आपकी राशि से चौथे भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि आठवें हाउस पर, सातवीं दृष्टि दसवें भाव पर व नौवीं दृष्टि बारहवें भाव पर है. इससे आपके ईमानदार प्रयासों को फलित किया जाएगा. आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित और कड़ी मेहनत करेंगे.
- अपने प्रेमी को अपने बंधन को मजबूत करने के लिए अपना दिल डालना होगा. आपको अपने माता.पिता के साथ यात्रा करने को मिलेगा. आपके व्यवसाय के साथ साथ बेहतर रिटर्न भी मिलेगा. व्यवसाय में समय पहले से बेहतर रहेगा आपको नये प्रोजेक्ट में काम भी मिलेगा और कार्य पूरा होने पर प्रशंसा भी मिलेगी.
- राहु की सातवीं दृष्टि दसवें भाव पर होने से कार्यस्थल पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त करेंगे. बॉस की नजरों में आपकी मेहनत उजागर होने से आपको प्रमोशन मिलेगा. 18 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु राहु का दृष्टि संबध रहेगा जिससे आपके दांपत्य जीवन में गलतफहमी परेशानी पैदा कर सकती है. जो खेल क्षेत्र से जुड़े है उनको कॉम्पिटिशन करने में अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Sagittarius)
- राहु आपकी राशि से तीसरें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि सातवें भाव पर, सातवीं दृष्टि नौवें भाव पर व नौवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर है. इससे सहकर्मी जो एक रिश्ते में हैं उन्हें अपने साथी के साथ अधिक समय बिताना होगा. राहु की नौवीं दृष्टि 11th हाउस पर होने से आपको लेनदेन के समय सावधानी रखनी चाहिए। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना उचित नहीं है.
- 05 दिसम्बर से 02 जून 2026 तक गुरु-राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे आपके व्यावसायिक भागीदार के साथ संघर्ष की संभावना काफी अधिक है. आप कानूनी मामलों में विजयी होंगे क्योंकि यह आपको अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त देता है. रिलेशनशिप में कोई समस्या आ जाए तो उसे बातचीत के माध्यम से हल करने की कोशिश करें.
- वैवाहिक जीवन में आपसी संबंधों में जीवन साथी के साथ भ्रम बन सकता है. कोई जरा सी बात भी हो तो पहले ही बातचीत से सुलझा लें. अधिक बात बढ़ने से परिवार में तनाव का माहौल बना रहेगा. 03 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक बुध- राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे आपको पेट दर्द, बुखारए सर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Capricorn)
- राहु आपकी राशि से दूसरे भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि छठे भाव पर, सातवीं दृष्टि आठवें भाव पर व नौवीं दृष्टि दसवें भाव पर है. इससे 18 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे दांपत्य जीवन कुछ उग्र दौर से गुजर सकता है. अपने रहस्यों को अपने कार्यस्थल पर लोगों के साथ साझा न करें अन्यथा यह बैकफायर हो सकता है.
- राहु की पाचवीं दृष्टि छठे भाव पर होने से आप जहां नौकरी करते है वहां साथ काम कर रहे सहयोगियों के साथ तनाव हो सकता है. किसी को अपना ज्यादा नजदीकी न समझें और न ही उनसे कोई मन की बात करें.
- व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और आप उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. संतान के साथ किसी गलतफहमी की वजह से तनाव हो सकता है. 03 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे सेहत के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है. आप अपने पारिवारिक सदस्यों व मित्रों के साथ महत्वपूर्ण अवसरों पर समय व्यतीत करेंगे व उनके साथ यात्रा पर जा सकते हैं.
कुंभ राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Aquarius)
- राहु आपकी राशि में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि पांचवे भाव पर, सातवीं दृष्टि सातवें भाव पर व नौवीं दृष्टि नौवें भाव पर है. इससे किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण आपका विवाहित जीवन प्रभावित हो सकता है. राहु की पाचवीं दृष्टि पाचवें भाव पर होने से संतान की सेहत का ध्यान रखें और उनकी शिक्षा का विशेष रुप से ध्यान रखें.
- आपको नकारात्मक विचारों का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से मानसिक तनाव भी बना रहेगा. व्यवसाय में नई शुरुआत होने के साथ जो प्रोजेक्ट मिलेंगे उसको आप बहुत ही उत्साह से करेंगे और तरक्की भी मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास बना रहेगा.
- नौकरी में भी वेतन बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगा. 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपके बिजनस में कोई बड़ी डील अटक सकती है. परिवार में आपसी कलह हो सकती है सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करें.
मीन राशि पर राहु गोचर का प्रभाव (Pisces)
- राहु आपकी राशि से बारहवें भाव में विराजित है. राहु की पाचवीं दृष्टि चौथे भाव पर, सातवीं दृष्टि छठे भाव पर व नौवीं दृष्टि आठवे भाव पर है. व्यवसाय से संबंधित यात्राएं संभव हैं. आप अपनी सुख-सुविधाओं के लिए धन खर्च करेंगे. अत्यधिक खर्च और असंतुलित बजट के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच समस्याएं पैदा हो सकती है.
- 18 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु राहु का दृष्टि सम्बध रहने से मानसिक परेशानी के साथ माता से भी किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद हो सकता है. 23 फरवरी से 02 अप्रैल तक मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें.
- स्टूडेन्ट्स लिए नया दौर इंतजार कर रहा है क्योकि आने वाले समय में बड़ी सफलता प्राप्त होने के असार है. राहु की सातवीं दृष्टि 6th हाउस पर होने से आपकी शारीरिक एवं मानसिक हैल्थ में सुधार होगा.
What's Your Reaction?






