Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, होगी मनोकामना पूरी

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ और पुण्य फलदायी माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा-अराधना की जाती है. हर मास शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी तिथि पड़ती है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि में पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जोकि मंगलवार 5 अगस्त 2025 को है. पुत्रदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से जातक को संतान सुख की प्राप्ति होती है. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपति को यह व्रत अवश्य करना चाहिए. इसके अलावा यह व्रत संतान की सुरक्षा, सफलता और सुखद पारिवारिक जीवन के लिए भी रखा जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, एकादशी पूजन में कथा, पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ आदि भी किया जाता है. साथ ही पूजा के दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करेंगे तो, इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी. राशि अनुसार मंत्रों का जाप (Mantra Jaap According to Zodiac Sign) मेष राशि (Mesh Rashi)- 'ऊँ श्री प्रभवे नम: और ॐ महाकन्यायै नमः' मंत्र का जाप करें. वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)- 'ऊँ श्री सुरेशाय नम: और ॐ महादेव्यै नमः' मंत्र का जाप करें. मिथुन राशि (Mithun Rashi)- पुत्रदा एकादशी की पूजा के दौरान 'ऊँ श्री कमलनयनाय नम: और ॐ त्रिपुरायै नमः' मंत्र का जाप करें. कर्क राशि (Kark Rashi)- कर्क राशि वाले 'ऊँ श्री धनंजाय नम: और ॐ कामाक्ष्यै नमः' मंत्र का जाप करें. सिंह राशि (Singh Rashi)-'ऊँ श्री कृष्णाय नम: और ॐ देव्यै नमः' मंत्र का जाप करना लाभकारी रहेगा. कन्या राशि (Kanya Rashi)- पूजा के समय ' ऊँ श्री विष्णवे नम: और ॐ परमायै नमः' मंत्र का जाप कर सकते हैं. तुला राशि (Tula Rashi)- 'ऊँ श्री भूभवे नम: और ॐ देवमात्रे नमः मंत्र का जाप करें. इससे भगवान विष्णु के साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी. वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)- 'ऊँ श्री प्रजापतये नम: और ॐ मोहिन्यै नमः' मंत्र का जाप करें. धनु राशि (Dhanu Rashi)- आप 'ऊँ श्री उपेन्द्राय नम: और ॐ चन्द्रिकायै नमः' मंत्र का जाप कर सकते हैं. मकर राशि (Makar Rashi)- 'ऊँ श्री शत्रुजिते नम: और ॐ हरिप्रियायै नमः' मंत्र का जाप करें. कुंभ राशि (Kumbh Rashi)- इस राशि के जातक 'ऊँ श्री माधवाय नम: मंत्र का जाप करें. मीन राशि (Meen Rashi)- पूजा के समय 'ऊँ श्री हिरण्यगर्भाय नम: और ॐ सिद्धलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जाप करें. FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) Q. क्या हर राशि के लिए अलग मंत्र होता है? A. हां, हर राशि का ग्रह अलग है. राशि की प्रकृति के अनुसार विशिष्ट मंत्र भी होते हैं. Q. मंत्र का जाप किस दिशा में करना चाहिए? A. मंत्र जाप करते समय जाकत का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. Q.क्या सिर्फ व्रत के दौरान ही मंत्र जाप कर सकते हैं? A. नहीं, ऐसा नहीं है. अगर आप व्रत ना भी रखें तो श्रद्धा से मंत्र जाप कर सकते हैं. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.ो

Aug 5, 2025 - 00:30
 0
Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, होगी मनोकामना पूरी

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ और पुण्य फलदायी माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा-अराधना की जाती है. हर मास शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी तिथि पड़ती है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि में पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जोकि मंगलवार 5 अगस्त 2025 को है.

पुत्रदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से जातक को संतान सुख की प्राप्ति होती है. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपति को यह व्रत अवश्य करना चाहिए. इसके अलावा यह व्रत संतान की सुरक्षा, सफलता और सुखद पारिवारिक जीवन के लिए भी रखा जाता है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, एकादशी पूजन में कथा, पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ आदि भी किया जाता है. साथ ही पूजा के दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करेंगे तो, इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.

राशि अनुसार मंत्रों का जाप (Mantra Jaap According to Zodiac Sign)

मेष राशि (Mesh Rashi)- 'ऊँ श्री प्रभवे नम: और ॐ महाकन्यायै नमः' मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)- 'ऊँ श्री सुरेशाय नम: और ॐ महादेव्यै नमः' मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि (Mithun Rashi)- पुत्रदा एकादशी की पूजा के दौरान 'ऊँ श्री कमलनयनाय नम: और ॐ त्रिपुरायै नमः' मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि (Kark Rashi)- कर्क राशि वाले 'ऊँ श्री धनंजाय नम: और ॐ कामाक्ष्यै नमः' मंत्र का जाप करें.

सिंह राशि (Singh Rashi)-'ऊँ श्री कृष्णाय नम: और ॐ देव्यै नमः' मंत्र का जाप करना लाभकारी रहेगा.

कन्या राशि (Kanya Rashi)- पूजा के समय ' ऊँ श्री विष्णवे नम: और ॐ परमायै नमः' मंत्र का जाप कर सकते हैं.

तुला राशि (Tula Rashi)- 'ऊँ श्री भूभवे नम: और ॐ देवमात्रे नमः मंत्र का जाप करें. इससे भगवान विष्णु के साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)- 'ऊँ श्री प्रजापतये नम: और ॐ मोहिन्यै नमः' मंत्र का जाप करें.

धनु राशि (Dhanu Rashi)- आप 'ऊँ श्री उपेन्द्राय नम: और ॐ चन्द्रिकायै नमः' मंत्र का जाप कर सकते हैं.

मकर राशि (Makar Rashi)- 'ऊँ श्री शत्रुजिते नम: और ॐ हरिप्रियायै नमः' मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)- इस राशि के जातक 'ऊँ श्री माधवाय नम: मंत्र का जाप करें.

मीन राशि (Meen Rashi)- पूजा के समय 'ऊँ श्री हिरण्यगर्भाय नम: और ॐ सिद्धलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जाप करें.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q. क्या हर राशि के लिए अलग मंत्र होता है?

A. हां, हर राशि का ग्रह अलग है. राशि की प्रकृति के अनुसार विशिष्ट मंत्र भी होते हैं.

Q. मंत्र का जाप किस दिशा में करना चाहिए?

A. मंत्र जाप करते समय जाकत का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

Q.क्या सिर्फ व्रत के दौरान ही मंत्र जाप कर सकते हैं?

A. नहीं, ऐसा नहीं है. अगर आप व्रत ना भी रखें तो श्रद्धा से मंत्र जाप कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.ो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow