PNB का तोहफा: कम होगी होम-कार लोन की EMI, ऋण लेने वालों को मिलेगा फायदा

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए लोन ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है. पीएनबी ने अब रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट यानी आरएलएलआर में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. बैंक की तरफ से इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए बताया गया है कि नई ब्याज दरें इस महीने के 9 जून से प्रभावी होंगी.  यानी बैंक के इस फैसले के बाद होम लोन 7.45 प्रतिशत सालाना जबकि व्हीकल लोन 7.80 प्रतिशत सालाना से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि पीएनएबी के इस कदम से कार लोन, होम लोन और छोटे व्यापार लोन लेनेवाले ग्राहकों की ईएमआई कम हो जाएगी. कस्टमर्स को मिलेगा फायदा कोरोना के वक्त आरबीआई ने रेपो रेट को 2020 के मई से लेकर 2022 के अप्रैल तक चार प्रतिशत पर रखा था. लेकिन केन्द्रीय बैंक ने इसके बाद रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था. हालांकि, पिछले दो सालों से आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है और पिछले तीन बार से लगातार कटौती देखने को मिली है. आरबीआई के इस फैसले से कार-घर लेने वालों समेत छोटे कारोबारियों को काफी फायदा हुआ है.  पीएनबी के इस ऐलान के बाद  जिन कस्टमर्स के लोन पहले से ही आरएलएलआर से जुड़े हैं, उनके ईएमआई अपने आप ही अगली बिलिंग के कम होकर आएगी. कई बैकों ने कम किया लैंडिंग रेट गौरतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट की दर में नई कटौती के बाद कई बैकों ने लैंडिंग रेट में कटौती का फैसला किया है. एचडीएफसी की तरफ से 7 जून को ही एमसीएलआर में कटौती की गई थी. बैंक ऑफ बड़ोदा ने बड़ोदा रेपो बेस्ड लैडिंग रेट को 8.65 प्रतिशत  से कम करके 8.15 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा, इंडियन बैंक ने भी आरबीएलआर यानी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट को कम कके 8.70 प्रतिशत से अब 8.20 प्रतिशत कर दिया है. ये भी पढ़ें: यूरोप के चार देशों के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए अब घड़ी समेत क्या-क्या हो जाएगा सस्ता

Jun 10, 2025 - 15:30
 0
PNB का तोहफा: कम होगी होम-कार लोन की EMI, ऋण लेने वालों को मिलेगा फायदा

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए लोन ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है. पीएनबी ने अब रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट यानी आरएलएलआर में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. बैंक की तरफ से इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए बताया गया है कि नई ब्याज दरें इस महीने के 9 जून से प्रभावी होंगी. 

यानी बैंक के इस फैसले के बाद होम लोन 7.45 प्रतिशत सालाना जबकि व्हीकल लोन 7.80 प्रतिशत सालाना से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि पीएनएबी के इस कदम से कार लोन, होम लोन और छोटे व्यापार लोन लेनेवाले ग्राहकों की ईएमआई कम हो जाएगी.

कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

कोरोना के वक्त आरबीआई ने रेपो रेट को 2020 के मई से लेकर 2022 के अप्रैल तक चार प्रतिशत पर रखा था. लेकिन केन्द्रीय बैंक ने इसके बाद रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था. हालांकि, पिछले दो सालों से आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है और पिछले तीन बार से लगातार कटौती देखने को मिली है. आरबीआई के इस फैसले से कार-घर लेने वालों समेत छोटे कारोबारियों को काफी फायदा हुआ है. 

पीएनबी के इस ऐलान के बाद  जिन कस्टमर्स के लोन पहले से ही आरएलएलआर से जुड़े हैं, उनके ईएमआई अपने आप ही अगली बिलिंग के कम होकर आएगी.

कई बैकों ने कम किया लैंडिंग रेट

गौरतलब है कि आरबीआई के रेपो रेट की दर में नई कटौती के बाद कई बैकों ने लैंडिंग रेट में कटौती का फैसला किया है. एचडीएफसी की तरफ से 7 जून को ही एमसीएलआर में कटौती की गई थी. बैंक ऑफ बड़ोदा ने बड़ोदा रेपो बेस्ड लैडिंग रेट को 8.65 प्रतिशत  से कम करके 8.15 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा, इंडियन बैंक ने भी आरबीएलआर यानी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट को कम कके 8.70 प्रतिशत से अब 8.20 प्रतिशत कर दिया है.

ये भी पढ़ें: यूरोप के चार देशों के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए अब घड़ी समेत क्या-क्या हो जाएगा सस्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow