Pawan Khera On Jagdeep Dhankhar: 'धनखड़ साहब का पता चला आजकल कहां हैं', उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा, सवाल पर बोले पवन खेड़ा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल करने पर पवन खेड़ा ने कहा कि धनखड़ साहब का पता चला क्या, कि आजकल वो कहां है?  सही वक्त पर कैंडिडेट का भी जवाब दिया जाएगा. कांग्रेस आईटी सेल के मुखिया पवन खेड़ा ने कहा कि अभी इतनी जल्दी क्या है? अभी तो वो लोग भी नहीं तय कर पाए हैं कि उनका वाइस प्रेसिडेंट कौन होगा? आरएसएस कुछ और चाहती है नायडू जी कुछ और चाहते हैं. नीतीश बाबू चाहते हैं या नहीं चाहते हैं, हमें नहीं मालूम.  'बीजेपी में भी दो-तीन अलग-अलग ग्रुप बन चुके हैं' पवन खेड़ा ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में भी दो-तीन अलग-अलग ग्रुप बन चुके हैं. नड्डा जी कह रहे हैं कि कब तक मुझे एक्सटेंशन में रखोगे मुझे भेज दो, फिर वह देखते हैं कि धनखड़ साहब गायब हो गए हैं तो वह डर जाते हैं तो पहले उन्हें तय करने दीजिए कि वह क्या करने वाले हैं? पवन खेड़ा ने RSS पर साधा निशाना RSS पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अगर संघ NGO है तो कहां है उसका सर्टिफिकेट? उनके खाते कहां हैं. भगवान हमारे समाज और देश को ऐसे NGO से बचाए, जिसने पहले 25 साल मुखबिरी करते हुए गुजारे और अगले 25 साल संविधान और तिरंगे का अपमान करते हुए गुजारे. उसके अगले 25 साल मंदिर और मस्जिद को लड़ने में बिता दिए और अब पिछले 25 साल दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ों के हक छीनने में निकाल दिए. ऐसे NGO को जितनी जल्दी हो सके बंद हो जाना चाहिए और यह होगा.  जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या बैन करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हम इनको दिखाएंगे कि इनको रजिस्टर कराना पड़ेगा और तब देखते हैं कि रजिस्ट्रेशन होगा भी या नहीं.  ये भी पढ़ें केंद्र ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को फैसले लेने के लिए समय सीमा में बांधने का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में 'शक्तियों के बंटवारे' का दिया हवाला

Aug 16, 2025 - 16:30
 0
Pawan Khera On Jagdeep Dhankhar: 'धनखड़ साहब का पता चला आजकल कहां हैं', उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा, सवाल पर बोले पवन खेड़ा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल करने पर पवन खेड़ा ने कहा कि धनखड़ साहब का पता चला क्या, कि आजकल वो कहां है?  सही वक्त पर कैंडिडेट का भी जवाब दिया जाएगा.

कांग्रेस आईटी सेल के मुखिया पवन खेड़ा ने कहा कि अभी इतनी जल्दी क्या है? अभी तो वो लोग भी नहीं तय कर पाए हैं कि उनका वाइस प्रेसिडेंट कौन होगा? आरएसएस कुछ और चाहती है नायडू जी कुछ और चाहते हैं. नीतीश बाबू चाहते हैं या नहीं चाहते हैं, हमें नहीं मालूम. 

'बीजेपी में भी दो-तीन अलग-अलग ग्रुप बन चुके हैं'

पवन खेड़ा ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में भी दो-तीन अलग-अलग ग्रुप बन चुके हैं. नड्डा जी कह रहे हैं कि कब तक मुझे एक्सटेंशन में रखोगे मुझे भेज दो, फिर वह देखते हैं कि धनखड़ साहब गायब हो गए हैं तो वह डर जाते हैं तो पहले उन्हें तय करने दीजिए कि वह क्या करने वाले हैं?

पवन खेड़ा ने RSS पर साधा निशाना

RSS पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अगर संघ NGO है तो कहां है उसका सर्टिफिकेट? उनके खाते कहां हैं. भगवान हमारे समाज और देश को ऐसे NGO से बचाए, जिसने पहले 25 साल मुखबिरी करते हुए गुजारे और अगले 25 साल संविधान और तिरंगे का अपमान करते हुए गुजारे. उसके अगले 25 साल मंदिर और मस्जिद को लड़ने में बिता दिए और अब पिछले 25 साल दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक पिछड़ों के हक छीनने में निकाल दिए. ऐसे NGO को जितनी जल्दी हो सके बंद हो जाना चाहिए और यह होगा. 

जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या बैन करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हम इनको दिखाएंगे कि इनको रजिस्टर कराना पड़ेगा और तब देखते हैं कि रजिस्ट्रेशन होगा भी या नहीं. 

ये भी पढ़ें

केंद्र ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को फैसले लेने के लिए समय सीमा में बांधने का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में 'शक्तियों के बंटवारे' का दिया हवाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow