ODI Records: वनडे क्रिकेट में कौन-कौन सी टीमों ने किया सीरीज में 'व्हाइटवॉश'? जानिए पूरी लिस्ट

ODI Records: वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में जब कोई टीम किसी द्विपक्षीय सीरीज में हर मुकाबला जीतती है, तो उसे ‘व्हाइटवॉश’ कहा जाता है. यह किसी भी टीम के लिए पूरी तरह से दबदबा दिखाने वाला होता है. इतिहास में कुछ ऐसी यादगार सीरीज रही हैं, जहां टीमों ने अपने विरोधियों को कोई भी मौका नहीं दिया और हर मुकाबला जीतकर सीरीज को पूरी तरह से अपने नाम किया. आइए नजर डालते हैं वनडे व्हाइटवॉश सीरीज पर, जिसने क्रिकेट इतिहास में खास जगह बनाई है. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976, इंग्लैंड में) प्रुडेंशियल ट्रॉफी के तहत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. यह उस समय की सबसे शक्तिशाली वेस्टइंडीज टीमों में से एक थी, जिसमें विवियन रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग जैसे खिलाड़ी शामिल थे. इस सीरीज ने वेस्टइंडीज की बादशाहत को और मजबूत किया था. वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (1980–81, पाकिस्तान में) वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1980-81 में पाकिस्तान की धरती पर एक और क्लीन स्वीप किया था. इस बार भी सीरीज 3-0 से उनके नाम रही थी. पाकिस्तान जैसी मजबूत घरेलू टीम को हराना यह दिखाता है कि वेस्टइंडीज का उस दौर में क्या दबदबा था. भारत बनाम श्रीलंका (1982–83, भारत में) भारत ने भी 1982–83 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमी पर शानदार प्रदर्शन किया था और तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की थी. यह सीरीज भारत के लिए खासतौर पर इसलिए भी अहम थी क्योंकि इसके कुछ महीनों बाद भारतीय टीम ने पहली बार 1983 विश्व कप भी जीता था. इस क्लीन स्वीप ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया था. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1982–83, न्यूजीलैंड में) इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 3-0 से मात दी थी. घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए कीवी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया था. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (1982–83, न्यूजीलैंड में) उसी साल, फिर से न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को भी 3-0 से हराकर अपने नाम एक और व्हाइटवॉश दर्ज किया था. लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप करना किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होती है.

Aug 8, 2025 - 16:30
 0
ODI Records: वनडे क्रिकेट में कौन-कौन सी टीमों ने किया सीरीज में 'व्हाइटवॉश'? जानिए पूरी लिस्ट

ODI Records: वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में जब कोई टीम किसी द्विपक्षीय सीरीज में हर मुकाबला जीतती है, तो उसे ‘व्हाइटवॉश’ कहा जाता है. यह किसी भी टीम के लिए पूरी तरह से दबदबा दिखाने वाला होता है. इतिहास में कुछ ऐसी यादगार सीरीज रही हैं, जहां टीमों ने अपने विरोधियों को कोई भी मौका नहीं दिया और हर मुकाबला जीतकर सीरीज को पूरी तरह से अपने नाम किया. आइए नजर डालते हैं वनडे व्हाइटवॉश सीरीज पर, जिसने क्रिकेट इतिहास में खास जगह बनाई है.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976, इंग्लैंड में)

प्रुडेंशियल ट्रॉफी के तहत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. यह उस समय की सबसे शक्तिशाली वेस्टइंडीज टीमों में से एक थी, जिसमें विवियन रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग जैसे खिलाड़ी शामिल थे. इस सीरीज ने वेस्टइंडीज की बादशाहत को और मजबूत किया था.

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (1980–81, पाकिस्तान में)

वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1980-81 में पाकिस्तान की धरती पर एक और क्लीन स्वीप किया था. इस बार भी सीरीज 3-0 से उनके नाम रही थी. पाकिस्तान जैसी मजबूत घरेलू टीम को हराना यह दिखाता है कि वेस्टइंडीज का उस दौर में क्या दबदबा था.

भारत बनाम श्रीलंका (1982–83, भारत में)

भारत ने भी 1982–83 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमी पर शानदार प्रदर्शन किया था और तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की थी. यह सीरीज भारत के लिए खासतौर पर इसलिए भी अहम थी क्योंकि इसके कुछ महीनों बाद भारतीय टीम ने पहली बार 1983 विश्व कप भी जीता था. इस क्लीन स्वीप ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया था.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1982–83, न्यूजीलैंड में)

इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 3-0 से मात दी थी. घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए कीवी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया था.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (1982–83, न्यूजीलैंड में)

उसी साल, फिर से न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को भी 3-0 से हराकर अपने नाम एक और व्हाइटवॉश दर्ज किया था. लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप करना किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow