Number 13 Numerology: अंक 13: शुभ या अशुभ? अंक ज्योतिष का रहस्य और अंधविश्वास!

Number 13 is Good or Bad: अंक शास्त्र में 13 नंबर का काफी महत्व है. ऐसे में ज्यादातर लोग अंक 13 को अशुभ मानते हैं. लेकिन ज्यादातर ज्योतिष इस अंक को शुभ मानते हैं. अंक 13 का इस्तेमाल आध्यात्मिक और तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है. हो सकता है कि इस कारण लोग अंक 13 को अशुभ मानते हैं. आज हम यहीं जानेंगे कि क्या सच में अंक 13 अशुभ है? और बड़ी बड़ी इमारतों में क्यों अंक 13 का कोई फ्लोर क्यों नहीं होता है? दुनिया भर के अधिकतर लोग अंक 13 को शुभ नहीं मानते हैं. लेकिन ज्योतिष विद्या में इस अंक को भविष्य से जुड़ा अंक कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस अंक में राहु और हर्षल की ऊर्जा होती है. नव ग्रहों के अलावा एक अन्य ग्रह जिसे हर्षल (यूरेनस) कहते हैं. अंक शास्त्र में अंक 13 पर सूर्य और बृहस्पति का भी असर होता है. माना जाता है कि इस अंक पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है. 13 अंक से जुड़े लोगों का अध्यात्म, जादू और तंत्र विद्या पर काफी पकड़ होती है. अंक 13 से जुड़े लोग कम उम्र में ही ऊंचाइयों की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं.  अंक 13 ताकतवर क्यों है?अंक शास्त्र के मुताबिक अंक 13 का मान 4 होता है. (13= 1+3=4) इसे कर्म का प्रतीक माना जाता है. अंक शास्त्र के मुताबिक अंक ज्योतिष में इसे सभी अंकों का गुरु कहा जाता है. ऐसे में अंक 13 चमत्कारी होने के साथ सही और अनुकूल भी है. इसलिए अंक 13 को अशुभ मानना सही नहीं है. हिंदू धर्म में 13 अंक का विशेष महत्व है. यह अंक भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए 13वें दिन यानी त्रयोदशी के मौके पर ही प्रदोष व्रत रखा जाता है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन कोई शुभ काम करना सही माना जाता है. 13 अंक से डरना नहीं चाहिए. वहीं अंक 13 को लेकर कई तरह के अंधविश्वास भी काफी प्रचलित है. माना जाता है कि ईसा मसीह के अंतिम भोज में कुल 13 लोग शामिल थे. उसी भोज के बाद उनके साथ धोखा करके सूली पर चढ़ा दिया गया था. इस वजह से ये विश्वास बन चुका है कि 13 अंक शुभ नहीं होता है. अंक 13 को लेकर पूरी दुनिया में इस खास तरह के डर को ट्रिस्काइडेफोबिया (Triskaidekaphobia) कहते हैं. जिसमें व्यक्ति अंक 13 को देखकर डरने लग जाता है. वहीं इसी कारण बड़ी बड़ी इमारतों और बिल्डिंगों में 13 अंक का कोई फ्लोर नहीं होता है. ऐसे में बड़ी बड़ी इमारतों में फ्लोर 12 के बाद या तो 12A होगा या सीधा 14 फ्लोर होता है. हालांकि ये पूरी तरह से एक अंधविश्वास है, जो धीरे धीरे लोगों के बीच से खत्म होता जा रहा है.  

Jun 12, 2025 - 15:30
 0
Number 13 Numerology: अंक 13: शुभ या अशुभ? अंक ज्योतिष का रहस्य और अंधविश्वास!

Number 13 is Good or Bad: अंक शास्त्र में 13 नंबर का काफी महत्व है. ऐसे में ज्यादातर लोग अंक 13 को अशुभ मानते हैं. लेकिन ज्यादातर ज्योतिष इस अंक को शुभ मानते हैं. अंक 13 का इस्तेमाल आध्यात्मिक और तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है. हो सकता है कि इस कारण लोग अंक 13 को अशुभ मानते हैं. आज हम यहीं जानेंगे कि क्या सच में अंक 13 अशुभ है? और बड़ी बड़ी इमारतों में क्यों अंक 13 का कोई फ्लोर क्यों नहीं होता है?

दुनिया भर के अधिकतर लोग अंक 13 को शुभ नहीं मानते हैं. लेकिन ज्योतिष विद्या में इस अंक को भविष्य से जुड़ा अंक कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस अंक में राहु और हर्षल की ऊर्जा होती है. नव ग्रहों के अलावा एक अन्य ग्रह जिसे हर्षल (यूरेनस) कहते हैं. अंक शास्त्र में अंक 13 पर सूर्य और बृहस्पति का भी असर होता है. माना जाता है कि इस अंक पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है. 13 अंक से जुड़े लोगों का अध्यात्म, जादू और तंत्र विद्या पर काफी पकड़ होती है. अंक 13 से जुड़े लोग कम उम्र में ही ऊंचाइयों की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं. 

अंक 13 ताकतवर क्यों है?
अंक शास्त्र के मुताबिक अंक 13 का मान 4 होता है. (13= 1+3=4) इसे कर्म का प्रतीक माना जाता है. अंक शास्त्र के मुताबिक अंक ज्योतिष में इसे सभी अंकों का गुरु कहा जाता है. ऐसे में अंक 13 चमत्कारी होने के साथ सही और अनुकूल भी है. इसलिए अंक 13 को अशुभ मानना सही नहीं है. हिंदू धर्म में 13 अंक का विशेष महत्व है. यह अंक भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए 13वें दिन यानी त्रयोदशी के मौके पर ही प्रदोष व्रत रखा जाता है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन कोई शुभ काम करना सही माना जाता है. 13 अंक से डरना नहीं चाहिए.

वहीं अंक 13 को लेकर कई तरह के अंधविश्वास भी काफी प्रचलित है. माना जाता है कि ईसा मसीह के अंतिम भोज में कुल 13 लोग शामिल थे. उसी भोज के बाद उनके साथ धोखा करके सूली पर चढ़ा दिया गया था. इस वजह से ये विश्वास बन चुका है कि 13 अंक शुभ नहीं होता है. अंक 13 को लेकर पूरी दुनिया में इस खास तरह के डर को ट्रिस्काइडेफोबिया (Triskaidekaphobia) कहते हैं.

जिसमें व्यक्ति अंक 13 को देखकर डरने लग जाता है. वहीं इसी कारण बड़ी बड़ी इमारतों और बिल्डिंगों में 13 अंक का कोई फ्लोर नहीं होता है. ऐसे में बड़ी बड़ी इमारतों में फ्लोर 12 के बाद या तो 12A होगा या सीधा 14 फ्लोर होता है. हालांकि ये पूरी तरह से एक अंधविश्वास है, जो धीरे धीरे लोगों के बीच से खत्म होता जा रहा है.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow