NEET UG Result 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट लिंक कभी भी हो सकता है एक्टिव; ऐसे करें स्कोरकार्ड चेक

नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें. आज सुबह ही एजेंसी की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी, जिससे यह तय माना जा रहा है कि अब परिणाम कुछ ही घंटों में घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.कब और कहां आएगा रिजल्ट?NEET UG 2025 का रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, छात्र अपना स्कोरकार्ड और रैंक वेबसाइट पर लॉगिन कर चेक कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी. NEET UG 2025 में कितने छात्रों ने दी परीक्षा?इस साल NEET UG परीक्षा में रिकॉर्ड 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है.कैसे करें रिजल्ट चेक? सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें. अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें. फाइनल आंसर की भी हो चुकी है जारी NTA ने आज सुबह ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी. इससे पहले 3 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी, जिस पर छात्रों से 5 जून तक आपत्तियां मांगी गई थीं. अब इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है. आगे क्या होगा? रिजल्ट के बाद जल्द ही ऑल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसे MCC (Medical Counselling Committee) आयोजित करेगा. इसी के आधार पर छात्रों को उनकी रैंक और स्कोर के अनुसार देशभर के AIIMS, JIPMER, राज्य स्तरीय कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. यह भी पढ़ें- झारखंड में सेकेंडरी टीचर बनने का मौका, JSSC ने 1373 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1.12 लाख तक

Jun 14, 2025 - 13:30
 0
NEET UG Result 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट लिंक कभी भी हो सकता है एक्टिव; ऐसे करें स्कोरकार्ड चेक

नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें. आज सुबह ही एजेंसी की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी, जिससे यह तय माना जा रहा है कि अब परिणाम कुछ ही घंटों में घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.

कब और कहां आएगा रिजल्ट?

NEET UG 2025 का रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. जैसे ही लिंक एक्टिव होगा, छात्र अपना स्कोरकार्ड और रैंक वेबसाइट पर लॉगिन कर चेक कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी.


NEET UG 2025 में कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

इस साल NEET UG परीक्षा में रिकॉर्ड 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है.

कैसे करें रिजल्ट चेक?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें.
  4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
  5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें.

फाइनल आंसर की भी हो चुकी है जारी

NTA ने आज सुबह ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी. इससे पहले 3 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी, जिस पर छात्रों से 5 जून तक आपत्तियां मांगी गई थीं. अब इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है.

आगे क्या होगा?

रिजल्ट के बाद जल्द ही ऑल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसे MCC (Medical Counselling Committee) आयोजित करेगा. इसी के आधार पर छात्रों को उनकी रैंक और स्कोर के अनुसार देशभर के AIIMS, JIPMER, राज्य स्तरीय कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.

यह भी पढ़ें- झारखंड में सेकेंडरी टीचर बनने का मौका, JSSC ने 1373 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1.12 लाख तक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow