MOTN Poll: राहुल गांधी, अखिलेश यादव या फिर ममता? इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा कौन, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

भारत की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे (MOTN Poll) कराया. इस सर्वे में कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय ली गई. जिसमें अलग-अलग उम्र, आय वर्ग, शिक्षा स्तर, जाति और पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को शामिल किया गया. इन आंकड़ों के जरिए सामने निकलकर आया कि अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी.  सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 260 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 97 सीटें मिल सकती हैं. फरवरी 2025 में जब सर्वे किया गया था तो तब बीजेपी को 281 सीटें मिलती दिख रही थीं और तब कांग्रेस को महज 78 सीटें मिलने की संभावना थी. आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 324 सीटें मिलेंगी, जबकि इंडिया ब्लॉक को 208 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं सर्व में लोगों से पूछा गया कि महागठबंधन में वो सबसे बड़े चेहरा किसको मानते हैं तो 28 फीसदी ने राहुल गांधी को, 8 फीसदी ने ममता बनर्जी और 7 फीसदी ने अखिलेश यादव को बेहतर चेहरा बताया. इंडिया गठबंधन जारी रखने पर लोगों ने क्या कहामूड ऑफ द नेशन सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन जारी रहना चाहिए तो इस पर फरवरी 2025 में जहां 65 फीसदी लोगों ने माना था कि जारी रहना चाहिए और 26 फीसदी ने माना था कि नहीं जारी रहना चाहिए. इस बार अगस्त 2025 में थोड़ी कमी आई है और 63 प्रतिशत लोग मानते हैं कि इंडिया ब्लॉक जारी रहना चाहिए जबकि 25 फीसदी इसके पक्ष में नहीं हैं.  कांग्रेस के लिए किसे बताया सबसे बेहतरगांधी परिवार से बाहर कांग्रेस नेतृत्व के लिए जब लोगों से पूछा गया कि बेहतर नेता कौन है तो इस पर 16 प्रतिशत ने सचिन पायलट को, 12 प्रतिशत ने मल्लिकार्जुन खरगे को, 8 प्रतिशत ने शशि थरूर और 7 प्रतिशत ने पी. चिदंबरम को बेहतर नेता माना. ये भी पढ़ें MOTN Poll: पीएम मोदी के कामकाज से देश खुश या नाराज? जनता ने ताजा सर्वे में कर लिया बड़ा खुलासा

Aug 29, 2025 - 09:30
 0
MOTN Poll: राहुल गांधी, अखिलेश यादव या फिर ममता? इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा कौन, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

भारत की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे (MOTN Poll) कराया. इस सर्वे में कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय ली गई. जिसमें अलग-अलग उम्र, आय वर्ग, शिक्षा स्तर, जाति और पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को शामिल किया गया. इन आंकड़ों के जरिए सामने निकलकर आया कि अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी. 

सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 260 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 97 सीटें मिल सकती हैं. फरवरी 2025 में जब सर्वे किया गया था तो तब बीजेपी को 281 सीटें मिलती दिख रही थीं और तब कांग्रेस को महज 78 सीटें मिलने की संभावना थी.

आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा 
सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 324 सीटें मिलेंगी, जबकि इंडिया ब्लॉक को 208 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं सर्व में लोगों से पूछा गया कि महागठबंधन में वो सबसे बड़े चेहरा किसको मानते हैं तो 28 फीसदी ने राहुल गांधी को, 8 फीसदी ने ममता बनर्जी और 7 फीसदी ने अखिलेश यादव को बेहतर चेहरा बताया.

इंडिया गठबंधन जारी रखने पर लोगों ने क्या कहा
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन जारी रहना चाहिए तो इस पर फरवरी 2025 में जहां 65 फीसदी लोगों ने माना था कि जारी रहना चाहिए और 26 फीसदी ने माना था कि नहीं जारी रहना चाहिए. इस बार अगस्त 2025 में थोड़ी कमी आई है और 63 प्रतिशत लोग मानते हैं कि इंडिया ब्लॉक जारी रहना चाहिए जबकि 25 फीसदी इसके पक्ष में नहीं हैं. 

कांग्रेस के लिए किसे बताया सबसे बेहतर
गांधी परिवार से बाहर कांग्रेस नेतृत्व के लिए जब लोगों से पूछा गया कि बेहतर नेता कौन है तो इस पर 16 प्रतिशत ने सचिन पायलट को, 12 प्रतिशत ने मल्लिकार्जुन खरगे को, 8 प्रतिशत ने शशि थरूर और 7 प्रतिशत ने पी. चिदंबरम को बेहतर नेता माना.

ये भी पढ़ें

MOTN Poll: पीएम मोदी के कामकाज से देश खुश या नाराज? जनता ने ताजा सर्वे में कर लिया बड़ा खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow