LLB की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए चुकाने के आसान नियम  

यदि आप भी वकील बनने का सपना देख रहे हैं और LLB की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, लेकिन फीस और खर्चों को लेकर चिंता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. देश के लगभग सभी बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान LLB जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं. इस लोन से आपकी पढ़ाई का बोझ काफी हद तक कम हो सकता है. आइए जानते हैं कि LLB करने के लिए कितना लोन मिल सकता है, किन खर्चों को कवर करता है और चुकाने के नियम क्या हैं. कितना मिल सकता है लोन? अगर आप भारत में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या लॉ कॉलेज से LLB कर रहे हैं, तो आपको अधिकतम 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है.  यह लोन आपकी फीस, रहने का खर्च, किताबें और दूसरी पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है. कौन-कौन से खर्च शामिल होते हैं? रिपोर्ट्स के अनुसार एजुकेशन लोन में सिर्फ कॉलेज की फीस ही नहीं, बल्कि हॉस्टल खर्च, किताबें, लैपटॉप, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी और लैब फीस, यहां तक कि विदेश पढ़ाई के लिए आने-जाने का खर्च भी शामिल किया जाता है. कैसे चुकाना होता है लोन? एजुकेशन लोन को चुकाने का नियम बहुत ही आसान है. आपको पढ़ाई के दौरान कोई किश्त (EMI) नहीं चुकानी होती. पढ़ाई खत्म होने के 6 से 12 महीने बाद लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरू होती है. इसे ‘मोरेटोरियम पीरियड’ कहा जाता है. इसके बाद आप 5 साल से लेकर 15 साल तक में धीरे-धीरे EMI के रूप में लोन चुका सकते हैं. जरूरी दस्तावेज क्या होंगे? एजुकेशन लोन के लिए कॉलेज का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, माता-पिता की इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज मांगे जाते हैं. ब्याज और गारंटी से जुड़ी बातें 4 लाख रुपये तक के लोन में आमतौर पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती. जबकि 7.5 लाख रुपये से ज्यादा के लोन में गारंटर या सिक्योरिटी देना पड़ सकता है. ब्याज दरें बैंक के हिसाब से होती हैं. यह भी पढ़ें: UPSC परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो का मेगा प्लान, इन रूट्स पर सुबह इतने बजे से दौड़ेंगी ट्रेनें

May 24, 2025 - 21:30
 0
LLB की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए चुकाने के आसान नियम  

यदि आप भी वकील बनने का सपना देख रहे हैं और LLB की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, लेकिन फीस और खर्चों को लेकर चिंता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. देश के लगभग सभी बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान LLB जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं. इस लोन से आपकी पढ़ाई का बोझ काफी हद तक कम हो सकता है. आइए जानते हैं कि LLB करने के लिए कितना लोन मिल सकता है, किन खर्चों को कवर करता है और चुकाने के नियम क्या हैं.

कितना मिल सकता है लोन?

अगर आप भारत में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या लॉ कॉलेज से LLB कर रहे हैं, तो आपको अधिकतम 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है.  यह लोन आपकी फीस, रहने का खर्च, किताबें और दूसरी पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है.

कौन-कौन से खर्च शामिल होते हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार एजुकेशन लोन में सिर्फ कॉलेज की फीस ही नहीं, बल्कि हॉस्टल खर्च, किताबें, लैपटॉप, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी और लैब फीस, यहां तक कि विदेश पढ़ाई के लिए आने-जाने का खर्च भी शामिल किया जाता है.

कैसे चुकाना होता है लोन?

एजुकेशन लोन को चुकाने का नियम बहुत ही आसान है. आपको पढ़ाई के दौरान कोई किश्त (EMI) नहीं चुकानी होती. पढ़ाई खत्म होने के 6 से 12 महीने बाद लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरू होती है. इसे ‘मोरेटोरियम पीरियड’ कहा जाता है. इसके बाद आप 5 साल से लेकर 15 साल तक में धीरे-धीरे EMI के रूप में लोन चुका सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज क्या होंगे?

एजुकेशन लोन के लिए कॉलेज का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, माता-पिता की इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज मांगे जाते हैं.

ब्याज और गारंटी से जुड़ी बातें

4 लाख रुपये तक के लोन में आमतौर पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती. जबकि 7.5 लाख रुपये से ज्यादा के लोन में गारंटर या सिक्योरिटी देना पड़ सकता है. ब्याज दरें बैंक के हिसाब से होती हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो का मेगा प्लान, इन रूट्स पर सुबह इतने बजे से दौड़ेंगी ट्रेनें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow