Kiren Rijiju Slams Rahul Gandhi: 'जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सांसद डर जाते हैं', ऐसा क्यों बोले किरेन रिजिजू?
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ बोलते हैं तो उनकी ही पार्टी के सारे सांसद जाते हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से शनिवार (23 अगस्त, 2025) को बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वो (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं और मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें डांटा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'चोर' कहा था, राफेल पर भी उन्होंने बकवास की थी. उन्होंने दावा किया था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है. #WATCH | Delhi | Union Minister Kiren Rijiju says, "Rahul Gandhi kuch bolte hain, unke saare MPs bahot uncomfortable ho jaate hain. Wo darte hain ye anapshanap baatein karenge, uska khamiyaza party ko bhugatna padta hai..." "Rahul Gandhi is the LoP and I dont want to criticise… pic.twitter.com/zAPzp061AI — ANI (@ANI) August 24, 2025 राहुल गांधी को भारतीय की तरह बोलना चाहिए: रिजिजू किरेन रिजिजू ने नेता विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक भारतीय की तरह बोलना चाहिए. मैं राहुल गांधी को सुधारने वाला कोई नहीं होता और वो सुनेंगे भी नहीं. जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सभी सांसद बहुत असहज हो जाते हैं. उन्हें डर है कि वो बकवास बोलेंगे और पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. किरेन रिजिजू ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए, क्योंकि मजबूत विपक्ष लोकतंत्र के लिए काफी मायने रखता है. पर यहां तो वो (राहुल गांधी) एक मज़बूत विपक्ष तो दूर, विपक्ष के बुनियादी कर्तव्य भी नहीं निभा पा रहे हैं. ये भी पढ़ें भारत ने HAL को दिया 120 तेजस Mk2 फाइटर जेट्स का ऑर्डर, IAF के बेड़े में कब होंगे शामिल? सामने आ गई पूरी डिटेल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ बोलते हैं तो उनकी ही पार्टी के सारे सांसद जाते हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से शनिवार (23 अगस्त, 2025) को बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वो (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं और मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें डांटा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'चोर' कहा था, राफेल पर भी उन्होंने बकवास की थी. उन्होंने दावा किया था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है.
#WATCH | Delhi | Union Minister Kiren Rijiju says, "Rahul Gandhi kuch bolte hain, unke saare MPs bahot uncomfortable ho jaate hain. Wo darte hain ye anapshanap baatein karenge, uska khamiyaza party ko bhugatna padta hai..."
"Rahul Gandhi is the LoP and I dont want to criticise… pic.twitter.com/zAPzp061AI — ANI (@ANI) August 24, 2025
राहुल गांधी को भारतीय की तरह बोलना चाहिए: रिजिजू
किरेन रिजिजू ने नेता विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक भारतीय की तरह बोलना चाहिए. मैं राहुल गांधी को सुधारने वाला कोई नहीं होता और वो सुनेंगे भी नहीं. जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सभी सांसद बहुत असहज हो जाते हैं. उन्हें डर है कि वो बकवास बोलेंगे और पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
किरेन रिजिजू ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए, क्योंकि मजबूत विपक्ष लोकतंत्र के लिए काफी मायने रखता है. पर यहां तो वो (राहुल गांधी) एक मज़बूत विपक्ष तो दूर, विपक्ष के बुनियादी कर्तव्य भी नहीं निभा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






