Kal Ka Rashifal: 28 जून को किन राशियों पर बरसेगी कृपा, किसे मिलेगी चुनौती?

Kal Ka Rashifal: 28 जून का दिन कुछ राशियों के लिए बड़ा मोड़ लेकर आ सकता है, कोई अचानक धन लाभ करेगा, तो किसी के रिश्ते में दरार पड़ सकती है. चंद्रमा, बृहस्पति और शनि की चाल ने बनाया है ऐसा योग, जो आपके करियर, प्यार, शिक्षा, और सेहत सभी पर असर डालेगा. आइए जानें आपकी राशि के लिए कल कैसा रहेगा दिन. अपनी राशि अनुसार जानें कल का राशिफल. मेष राशि (Aries) करियर: राजनीति के क्षेत्र में हैं, वो लोग आज किसी सभा में जायेंगे, जहां अपने संबोधन से जनमानस में नयी उमंग भर देंगे. बिजनेस: आपके अंदर उत्साह होगा आप काम करने का नया टारगेट बनायेंगे. धन: काफी दिनों से रुका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य: मानसिक अशांति रहेगी. शिक्षा: छात्र आज अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे, जल्द ही आपकी सफलता के योग बन रहे हैं, बस अपनी मेहनत जारी रखें. लव/पारिवारिक: पारिवारिक माहौल सौहाद्र पूर्ण रहेगा. उपाय: मछलियों को दाना खिलाएं, आपके काम समय से पूरे होंगे. लकी कलर: लाल लकी नंबर: 1 वृषभ राशि (Taurus) करियर: काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे. जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा होगा. बिजनेस: बिजनेस में आज आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा इसके साथ ही आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. धन: आपको कोई ऐसी चीज मिलेगी जिसकी चाह आपको काफी दिनों से थी. स्वास्थ्य: पेट संबंधी समस्या बनी रहेगी. शिक्षा: पढ़ाई में नई परेशानी खड़ी हो सकती है. लव/पारिवारिक: पत्नी से कोई बात छुपाए नहीं. उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. लकी कलर: पीला लकी नंबर: 3 मिथुन राशि (Gemini) करियर: जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करती हैं, उनके लिए आज दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. बिजनेस: प्रॉपर्टी के सौदे में जरुरी कागज जांच लें. धन: पुराने निवेश अच्छे परिणाम दे सकते हैं. स्वास्थ्य: स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. शिक्षा: पढ़ाई में एकाग्रता सफलता दिलाएगी. लव/पारिवारिक: शाम का समय आपको सुकून देगा आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय बितायेंगी. कोई पुराना मित्र आपके घर आ सकता है आप उससे अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी. उपाय: सुबह पूजा के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़कें, सब मंगल होगा. लकी कलर: गुलाबी लकी नंबर: 1 कर्क राशि (Cancer) करियर: काफी वर्षों की गई मेहनत का फल आपको मिलेगा, आपको ख़ुशी व काम करने का नया हौसला मिलेगा. बिजनेस: इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं. धन: बजट बिगड़ सकता है. धन संचय करें. स्वास्थ्य: मानसिक शांति के सरलता को चुनें. शिक्षा: पढ़ाई में अनुशासन नजर आएगा. लव/पारिवारिक: आपका कोई ऐसा करीबी मित्र जो आपसे रूठ गया था वो आज सब भूल कर आपसे दोस्ती का हांथ बढ़ाएगा. जीवनसाथी के किसी बात पर बहस करने के बजाय सरलता से सुलझा लेने से आने वाली दिक्कते समाप्त हो जायेगी, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. उपाय: कन्या को जरुरतमंद की चीजें भेंट करें. लकी कलर: 9  लकी नंबर: सिल्वर सिंह राशि (Leo) करियर: कोई खास बदलाव आपके काम को लेकर या करियर को लेकर हो सकता है. बिजनेस: जो लोग स्टील का बिजनेस करते हैं उनके लिए ज्यादा लाभ के योग हैं. धन: काम के प्रेशर को कम करने के लिए आप अपने सहयोगियो से सलाह मशवरा भी ले सकते हैं. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य: शिक्षा: छात्र आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे कोई नया कोर्स जॉइन करने का मन बनायेंगे. लव/पारिवारिक: पारिवारिक बातचीत में समझदारी दिखाएं. उपाय: सूर्य की आराधना करते समय सूर्य चालीसा का पाठ करें. लकी कलर: काला लकी नंबर: 6 कन्या राशि (Virgo) करियर: काफी दिनों से चल रहा कोई वर्क कम्पलीट हो जायेगा, आपकी टेंशन कम होगी. बिजनेस: अनजान व्यक्ति से आप जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखेंगे जिसका आपके जीवन और करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. धन: आपका धन को लेकर कोई अधूरा काम आपके सहयोगी की सहायता से पूरा हो जाएगा. स्वास्थ्य: ज्यादा तला खाने से बचें. शिक्षा: अपनी योजना दूसरों को न बताएं लव/पारिवारिक: जिन लोगों का आज बर्थडे है वो लोग आज दोस्तों को अपने हांथ का बनाया स्वादिष्ट खाना खिलाएंगे उपाय: बैल को चारा खिलाएं. लकी कलर: सफेद लकी नंबर: 6 तुला राशि (Libra) करियर: इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस: जो लोग व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको काम के सिलसिले में लम्बी यात्रा के योग है साथ ही इस यात्रा से जल्द ही आपको शुभ फल भी मिलेगा धन:  डिजिटल माध्यम से संपत्ति की बिक्री लाभदायक हो सकती है. स्वास्थ्य: गुस्से पर काबू रखना होगा. शिक्षा: साहित्य के क्षेत्र में होने से आप कोई बुक पढ़ने का मन बनायेंगे. कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. लव/पारिवारिक: संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है इस ख़ुशी में आप कहीं घूमने की प्लानिंग अपने परिवार के साथ करेंगे. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. साथ में कुछ टाईम स्पेंड करेंगे। उपाय: शिव मंदिर में चावल का दान करें. लकी कलर: हल्का पीला लकी नंबर: 3 वृश्चिक राशि (Scorpio) करियर: जो भी काम आप कई दिनों से टाल रहे थें, आज निपटा लेंगे बिजनेस: आप किसी काम के बारे में नये सिरे से सोच सकते हैं. मार्किट में किसी तरह का निवेश करने जा रहे हैं,तो पूरी तरह से रिसर्च के बाद ही निवेश करें. धन: स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे. शिक्षा: किसी खास विषय के लिए गुरुजन से सलाह लेने में न हिचकें. लव/पारिवारिक: परिवार और दूसरों का सहयोग करने पर आज सबके बीच आपकी छवी अच्छी बनी रहेगी. हर कोई आपसे प्रसन्न रहेगा. उपाय: नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ बढ़िया रहेगा. लकी कलर: बैंगनी लकी नंबर: 5 धनु राशि (Sagittarius) करियर: जो लोग लंबे समय से नौक

Jun 27, 2025 - 13:30
 0
Kal Ka Rashifal: 28 जून को किन राशियों पर बरसेगी कृपा, किसे मिलेगी चुनौती?

Kal Ka Rashifal: 28 जून का दिन कुछ राशियों के लिए बड़ा मोड़ लेकर आ सकता है, कोई अचानक धन लाभ करेगा, तो किसी के रिश्ते में दरार पड़ सकती है. चंद्रमा, बृहस्पति और शनि की चाल ने बनाया है ऐसा योग, जो आपके करियर, प्यार, शिक्षा, और सेहत सभी पर असर डालेगा. आइए जानें आपकी राशि के लिए कल कैसा रहेगा दिन. अपनी राशि अनुसार जानें कल का राशिफल.

मेष राशि (Aries)

  • करियर: राजनीति के क्षेत्र में हैं, वो लोग आज किसी सभा में जायेंगे, जहां अपने संबोधन से जनमानस में नयी उमंग भर देंगे.
  • बिजनेस: आपके अंदर उत्साह होगा आप काम करने का नया टारगेट बनायेंगे.
  • धन: काफी दिनों से रुका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो जायेगा.
  • स्वास्थ्य: मानसिक अशांति रहेगी.
  • शिक्षा: छात्र आज अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे, जल्द ही आपकी सफलता के योग बन रहे हैं, बस अपनी मेहनत जारी रखें.
  • लव/पारिवारिक: पारिवारिक माहौल सौहाद्र पूर्ण रहेगा.
  • उपाय: मछलियों को दाना खिलाएं, आपके काम समय से पूरे होंगे.
  • लकी कलर: लाल
  • लकी नंबर: 1

वृषभ राशि (Taurus)

  • करियर: काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे. जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा होगा.
  • बिजनेस: बिजनेस में आज आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा इसके साथ ही आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं.
  • धन: आपको कोई ऐसी चीज मिलेगी जिसकी चाह आपको काफी दिनों से थी.
  • स्वास्थ्य: पेट संबंधी समस्या बनी रहेगी.
  • शिक्षा: पढ़ाई में नई परेशानी खड़ी हो सकती है.
  • लव/पारिवारिक: पत्नी से कोई बात छुपाए नहीं.
  • उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
  • लकी कलर: पीला
  • लकी नंबर: 3

मिथुन राशि (Gemini)

  • करियर: जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करती हैं, उनके लिए आज दिन व्यस्तता से भरा रहेगा.
  • बिजनेस: प्रॉपर्टी के सौदे में जरुरी कागज जांच लें.
  • धन: पुराने निवेश अच्छे परिणाम दे सकते हैं.
  • स्वास्थ्य: स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा.
  • शिक्षा: पढ़ाई में एकाग्रता सफलता दिलाएगी.
  • लव/पारिवारिक: शाम का समय आपको सुकून देगा आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय बितायेंगी. कोई पुराना मित्र आपके घर आ सकता है आप उससे अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी.
  • उपाय: सुबह पूजा के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर पूरे घर में छिड़कें, सब मंगल होगा.
  • लकी कलर: गुलाबी
  • लकी नंबर: 1

कर्क राशि (Cancer)

  • करियर: काफी वर्षों की गई मेहनत का फल आपको मिलेगा, आपको ख़ुशी व काम करने का नया हौसला मिलेगा.
  • बिजनेस: इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं.
  • धन: बजट बिगड़ सकता है. धन संचय करें.
  • स्वास्थ्य: मानसिक शांति के सरलता को चुनें.
  • शिक्षा: पढ़ाई में अनुशासन नजर आएगा.
  • लव/पारिवारिक: आपका कोई ऐसा करीबी मित्र जो आपसे रूठ गया था वो आज सब भूल कर आपसे दोस्ती का हांथ बढ़ाएगा. जीवनसाथी के किसी बात पर बहस करने के बजाय सरलता से सुलझा लेने से आने वाली दिक्कते समाप्त हो जायेगी, दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
  • उपाय: कन्या को जरुरतमंद की चीजें भेंट करें.
  • लकी कलर: 9 
  • लकी नंबर: सिल्वर

सिंह राशि (Leo)

  • करियर: कोई खास बदलाव आपके काम को लेकर या करियर को लेकर हो सकता है.
  • बिजनेस: जो लोग स्टील का बिजनेस करते हैं उनके लिए ज्यादा लाभ के योग हैं.
  • धन: काम के प्रेशर को कम करने के लिए आप अपने सहयोगियो से सलाह मशवरा भी ले सकते हैं. धन लाभ के योग हैं.
  • स्वास्थ्य:
  • शिक्षा: छात्र आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे कोई नया कोर्स जॉइन करने का मन बनायेंगे.
  • लव/पारिवारिक: पारिवारिक बातचीत में समझदारी दिखाएं.
  • उपाय: सूर्य की आराधना करते समय सूर्य चालीसा का पाठ करें.
  • लकी कलर: काला
  • लकी नंबर: 6

कन्या राशि (Virgo)

  • करियर: काफी दिनों से चल रहा कोई वर्क कम्पलीट हो जायेगा, आपकी टेंशन कम होगी.
  • बिजनेस: अनजान व्यक्ति से आप जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखेंगे जिसका आपके जीवन और करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
  • धन: आपका धन को लेकर कोई अधूरा काम आपके सहयोगी की सहायता से पूरा हो जाएगा.
  • स्वास्थ्य: ज्यादा तला खाने से बचें.
  • शिक्षा: अपनी योजना दूसरों को न बताएं
  • लव/पारिवारिक: जिन लोगों का आज बर्थडे है वो लोग आज दोस्तों को अपने हांथ का बनाया स्वादिष्ट खाना खिलाएंगे
  • उपाय: बैल को चारा खिलाएं.
  • लकी कलर: सफेद
  • लकी नंबर: 6

तुला राशि (Libra)

  • करियर: इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
  • बिजनेस: जो लोग व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको काम के सिलसिले में लम्बी यात्रा के योग है साथ ही इस यात्रा से जल्द ही आपको शुभ फल भी मिलेगा
  • धन:  डिजिटल माध्यम से संपत्ति की बिक्री लाभदायक हो सकती है.
  • स्वास्थ्य: गुस्से पर काबू रखना होगा.
  • शिक्षा: साहित्य के क्षेत्र में होने से आप कोई बुक पढ़ने का मन बनायेंगे. कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है.
  • लव/पारिवारिक: संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है इस ख़ुशी में आप कहीं घूमने की प्लानिंग अपने परिवार के साथ करेंगे. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. साथ में कुछ टाईम स्पेंड करेंगे।
  • उपाय: शिव मंदिर में चावल का दान करें.
  • लकी कलर: हल्का पीला
  • लकी नंबर: 3

वृश्चिक राशि (Scorpio)

  • करियर: जो भी काम आप कई दिनों से टाल रहे थें, आज निपटा लेंगे
  • बिजनेस: आप किसी काम के बारे में नये सिरे से सोच सकते हैं. मार्किट में किसी तरह का निवेश करने जा रहे हैं,तो पूरी तरह से रिसर्च के बाद ही निवेश करें.
  • धन:
  • स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे.
  • शिक्षा: किसी खास विषय के लिए गुरुजन से सलाह लेने में न हिचकें.
  • लव/पारिवारिक: परिवार और दूसरों का सहयोग करने पर आज सबके बीच आपकी छवी अच्छी बनी रहेगी. हर कोई आपसे प्रसन्न रहेगा.
  • उपाय: नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ बढ़िया रहेगा.
  • लकी कलर: बैंगनी
  • लकी नंबर: 5

धनु राशि (Sagittarius)

  • करियर: जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने के संकेत हैं.
  • बिजनेस: आज आप जो भी काम शुरु करेंगे, उसे समय रहते पूरा कर लें, आपके लिये अच्छा रहेगा.
  • धन: ऑफिस में आपको सहकर्मी का सहयोग मिलने से काम आसान हो जायेगा. धन आगमन बढ़ेगा, बैंकों से जुड़े कामों का निपटारा करने के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.
  • स्वास्थ्य: माता की सेहत चिंता का विषय हो सकती है.
  • शिक्षा: जो छात्र सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
  • लव/पारिवारिक: परिवार के साथ अनबन के योग.
  • उपाय: गुड़ और चने की दाल का दान करें.
  • लकी कलर: नारंगी
  • लकी नंबर: 7

मकर राशि (Capricorn)

  • करियर: शुरुआत में आपको लगेगा कि आपके काम अधूरा रह जाएगा, लेकिन शाम होते-होते काम पूरा हो जायेगा. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उनके लिए दिन ठीक रहने वाला है.
  • बिजनेस: व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये आपको किसी की मदद मिल सकती है
  • धन: धन के मामले में कोई भी जरूरी काम करने से पहले घर के बड़ों या किसी अनुभवी व्यक्ति से राय जरुर ले लें.
  • स्वास्थ्य: व्यस्तता के बीच आराज जरुरी है नहीं तो अधिक बीमार हो सकते हैं.
  • शिक्षा: पुराने मित्र से सबजेक्ट को समझने में आसानी होगी.
  • लव/पारिवारिक: माता-पिता के आशीर्वाद से आज सभी बाधाओं को दूर करने में आप सक्षम रहेंगे.
  • उपाय: शनि देव को काला तिल चढ़ाएं
  • लकी कलर: मैहरून
  • लकी नंबर: 9

कुंभ राशि (Aquarius)

  • करियर: किसी बड़े व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है. आने वाले समय में वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.
  • बिजनेस: जो लोग टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस से जुडे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहने वाला है. टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े लोगों को कुछ बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं.
  • धन: खर्चों पर लगाम लगाने की योजना सफल रहेगी.
  • स्वास्थ्य: अपनी वाणी पर संयम रखें, चिल्लाने से सेहत को नुकसान हो सकता है. फिटनेस के प्रति मेहनत रंग लाएगी.
  • लव/पारिवारिक: परिवार के साथ दोबारा जुड़ने या पुराने रिश्तों को समय देना भावनात्मक संतोष देगा.
  • उपाय: गाय को रोटी खिलायें, दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा.
  • लकी कलर: मैहरून
  • लकी नंबर: 1

मीन राशि (Pisces)

  • करियर: जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन बहुत-सी तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपकी पार्टी आपको कोई बड़ा पद भी दे सकती है। जनता के बीच आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा.
  • बिजनेस: जो लोग ऑर्गेनिक कृषि से जुडे हैं, उनको अच्छा लाभ होगा
  • धन: आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में उतारने में कामयाब रहेंगे, इससे पैसा कमाने का रास्ता भी दिखेगा.
  • स्वास्थ्य: कमजोरी मेहसूस हो सकती है.
  • शिक्षा: फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स आज गुरुजनों के सहयोग से खुद के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
  • लव/पारिवारिक: पार्टनर की छोटी-छोटी तकलीफों को नजरअंदाज न करें.
  • उपाय: माता की सेवा करें.
  • लकी कलर: 3 
  • लकी नंबर: लाल

Teej 2025 Calendar: हरियाली तीज, कजरी तीज, हरतालिका तीज 2025 में कब ? नोट करें डेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow