July Ekadashi 2025 Dates: जुलाई में एकादशी कब-कब है ? नोट करें व्रत की डेट

July Ekadashi 2025 Dates: सबसे महत्वपूर्ण व्रत में से एक है एकादशी. एकादशी के व्रत को हवन यज्ञ और वैदिक कर्मकांड से भी अधिक फलदायी माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने का विधान है. ऐसा करने के घर में सुख-समृद्धि आती है. सभी पापों का नाश होता. मोह-माया के बंधन खत्म हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है. माह में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है. इस साल जुलाई माह सावन महीना पड़ रहा है. ऐसे में जुलाई में आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी और  सावन की कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा. आइए जानते हैं जुलाई 2025 एकादशी कब-कब है. नोट करें डेट. जुलाई 2025 में एकादशी कब-कब ? 6 जुलाई 2025 - देवशयनी एकादशी इस दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी व्रत किया जाएगा. इसके बाद से सभी मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगी और चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा. दे‌वशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इसलिए इसे साल की बड़ी एकादशी में गिना जाता है. इस दिन व्रत पूजन करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.  आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि प्रारम्भ - 5 जुलाई 2025, को शाम 06:58 बजे आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त - 6 जुलाई 2025, को रात 09:14 बजे पूजा मुहूर्त - सुबह 7.13 - दोपहर 12.26 व्रत पारण समय - सुबह 5.29 - सुबह 8.16 (7 जुलाई 2025) 21 जुलाई 2025 - कामिका एकादशी इस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा. इस साल कामिका एकादशी पर सावन सोमवार का महासंयोग बन रहा है ऐसे में शिव और विष्णु जी दोनों की कृपा प्राप्त होगी. कामिका एकादशी समस्त कार्यों को पूर्ण करने वाली मानी जाती है. इस एकादशी के फल से समस्त विकारों पर विजय प्राप्त होती है. सावन कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 20 जुलाई 2025, को दोपहर 12.13 सावन कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 21 जुलाई 2025, को सुबह 9.38 पूजा मुहूर्त - सुबह 9.02 - सुबह 10.45 व्रत पारण समय - सुबह 5.37 - सुबह 7.05 (22 जुलाई 2025) Sawan 2025 Jalabhishek: सावन में शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाएं ? खड़े होकर या बैठकर Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Jun 28, 2025 - 10:30
 0
July Ekadashi 2025 Dates: जुलाई में एकादशी कब-कब है ? नोट करें व्रत की डेट

July Ekadashi 2025 Dates: सबसे महत्वपूर्ण व्रत में से एक है एकादशी. एकादशी के व्रत को हवन यज्ञ और वैदिक कर्मकांड से भी अधिक फलदायी माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने का विधान है. ऐसा करने के घर में सुख-समृद्धि आती है. सभी पापों का नाश होता. मोह-माया के बंधन खत्म हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है.

माह में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है. इस साल जुलाई माह सावन महीना पड़ रहा है. ऐसे में जुलाई में आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी और  सावन की कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा. आइए जानते हैं जुलाई 2025 एकादशी कब-कब है. नोट करें डेट.

जुलाई 2025 में एकादशी कब-कब ?

6 जुलाई 2025 - देवशयनी एकादशी

इस दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी व्रत किया जाएगा. इसके बाद से सभी मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगी और चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा. दे‌वशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इसलिए इसे साल की बड़ी एकादशी में गिना जाता है. इस दिन व्रत पूजन करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

  • आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि प्रारम्भ - 5 जुलाई 2025, को शाम 06:58 बजे
  • आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त - 6 जुलाई 2025, को रात 09:14 बजे
  • पूजा मुहूर्त - सुबह 7.13 - दोपहर 12.26
  • व्रत पारण समय - सुबह 5.29 - सुबह 8.16 (7 जुलाई 2025)

21 जुलाई 2025 - कामिका एकादशी

इस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा. इस साल कामिका एकादशी पर सावन सोमवार का महासंयोग बन रहा है ऐसे में शिव और विष्णु जी दोनों की कृपा प्राप्त होगी. कामिका एकादशी समस्त कार्यों को पूर्ण करने वाली मानी जाती है. इस एकादशी के फल से समस्त विकारों पर विजय प्राप्त होती है.

  • सावन कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 20 जुलाई 2025, को दोपहर 12.13
  • सावन कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 21 जुलाई 2025, को सुबह 9.38
  • पूजा मुहूर्त - सुबह 9.02 - सुबह 10.45
  • व्रत पारण समय - सुबह 5.37 - सुबह 7.05 (22 जुलाई 2025)

Sawan 2025 Jalabhishek: सावन में शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाएं ? खड़े होकर या बैठकर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow