IPL 2026 में बदल जाएगा KKR का कप्तान, 24 करोड़ के खिलाड़ी को भी बाहर करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2026 के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी ट्रेड हो सकते हैं, किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है? इसके साथ ही अगले सीजन में कुछ टीमों का कप्तान भी बदला हुआ नजर आ सकता है. इन कई सवालों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स चर्चा में आ गई है, जो IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी. केकेआर की मुसीबत कैसे हल हो, इसका एक सॉल्यूशन 23.75 करोड़ रुपये की सैलरी लेने वाले वेंकटेश अय्यर को रिलीज करना भी बताया गया है. पिछले कई हफ्तों से संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे टॉप विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम चर्चा में रहा है, जो अच्छी बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं. सैमसन और राहुल का नाम KKR और CSK के रूप में दो पूर्व IPL चैंपियन टीमों से जोड़ा गया है. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने KKR को बेहद अहम सलाह दे डाली है. क्या KKR का बदलेगा कप्तान? भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है कि संजू सैमसन के टीम में आने से KKR के पास कप्तानी का विकल्प खुल जाएगा. हालांकि अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता के कप्तान रहते आईपीएल 2025 में 13 मैच खेलकर 390 रन बनाए थे. चोपड़ा ने एक और सलाह देते हुए कहा कि वेंकटेश अय्यर को रिलीज करके कोलकाता टीम मिनी ऑक्शन से पहले 24 करोड़ अपने पर्स में जोड़ सकती है. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके आंकड़े उनकी सैलरी की तरह बढ़िया नहीं रहे. अय्यर ने पिछले सीजन 11 मैच खेले, जिनमें वो सिर्फ 142 रन बना पाए थे. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने उन्हें रिलीज करने नहीं, केवल कप्तानी से हटाने की सलाह दी. यह भी पढ़ें: 5-0 से जीतेगी यह टीम..., एशेज को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; बताया इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में कौन जीतेगा

IPL 2026 के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी ट्रेड हो सकते हैं, किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है? इसके साथ ही अगले सीजन में कुछ टीमों का कप्तान भी बदला हुआ नजर आ सकता है. इन कई सवालों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स चर्चा में आ गई है, जो IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी. केकेआर की मुसीबत कैसे हल हो, इसका एक सॉल्यूशन 23.75 करोड़ रुपये की सैलरी लेने वाले वेंकटेश अय्यर को रिलीज करना भी बताया गया है.
पिछले कई हफ्तों से संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे टॉप विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम चर्चा में रहा है, जो अच्छी बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं. सैमसन और राहुल का नाम KKR और CSK के रूप में दो पूर्व IPL चैंपियन टीमों से जोड़ा गया है. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने KKR को बेहद अहम सलाह दे डाली है.
क्या KKR का बदलेगा कप्तान?
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है कि संजू सैमसन के टीम में आने से KKR के पास कप्तानी का विकल्प खुल जाएगा. हालांकि अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता के कप्तान रहते आईपीएल 2025 में 13 मैच खेलकर 390 रन बनाए थे. चोपड़ा ने एक और सलाह देते हुए कहा कि वेंकटेश अय्यर को रिलीज करके कोलकाता टीम मिनी ऑक्शन से पहले 24 करोड़ अपने पर्स में जोड़ सकती है.
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके आंकड़े उनकी सैलरी की तरह बढ़िया नहीं रहे. अय्यर ने पिछले सीजन 11 मैच खेले, जिनमें वो सिर्फ 142 रन बना पाए थे. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने उन्हें रिलीज करने नहीं, केवल कप्तानी से हटाने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






