IPL 2025 शुरू होने की नई तारीख, वेन्यू और टाइमिंग समेत सारी डिटेल्स आई सामने? जानें क्या है ताजा अपडेट

IPL 2025 Resume Date Revealed: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति बनने के बाद IPL 2025 के दोबारा शुरू होने की तारीख का जल्द एलान हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार 16 या 17 मई को टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जा सकता है. खबर है कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू (IPL New Schedule 2025) होने पर पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा सकता है. याद दिला दें कि 8 मई को सुरक्षा कारणों से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द घोषित कर दिया गया था. 4 शहरों में करवाए जाएंगे मैच स्पोर्ट्स तक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 अगले सप्ताह से दोबारा होने वाला है. टूर्नामेंट में बचे हुए मुकाबलों के आयोजन के लिए 4 शहरों का चयन किया जा सकता है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने के संबंध में बीसीसीआई ने सभी टीम और साझेदारों को जानकारी दे दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी टीमों को आदेश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द सभी विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुलाएं. LSG की टीम 13 मई तक एकसाथ इकट्ठा हो सकती है, वहीं अन्य टीमें भी इकट्ठा होकर अगले मैचों के वेन्यू पर पहुंचने वाली हैं. बदला प्लेऑफ का वेन्यू प्लेऑफ के वेन्यू में बदलाव संभव है. टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. अब ताजा अपडेट अनुसार दोनों क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन फाइनल को कोलकाता के बजाय अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जा सकता है. यह भी गौर करने वाली बात है कि पंजाब किंग्स को छोड़कर अन्य बाकी टीमों के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं. PBKS के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को भारत में रुकने के लिए मनाने में बड़ा योगदान दिया था. यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने की नई तारीख, वेन्यू और टाइमिंग समेत सारी डिटेल्स उजागर, जानें क्या है ताजा अपडेट

May 11, 2025 - 23:30
 0
IPL 2025 शुरू होने की नई तारीख, वेन्यू और टाइमिंग समेत सारी डिटेल्स आई सामने? जानें क्या है ताजा अपडेट

IPL 2025 Resume Date Revealed: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति बनने के बाद IPL 2025 के दोबारा शुरू होने की तारीख का जल्द एलान हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार 16 या 17 मई को टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जा सकता है. खबर है कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू (IPL New Schedule 2025) होने पर पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा सकता है. याद दिला दें कि 8 मई को सुरक्षा कारणों से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द घोषित कर दिया गया था.

4 शहरों में करवाए जाएंगे मैच

स्पोर्ट्स तक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 अगले सप्ताह से दोबारा होने वाला है. टूर्नामेंट में बचे हुए मुकाबलों के आयोजन के लिए 4 शहरों का चयन किया जा सकता है. टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने के संबंध में बीसीसीआई ने सभी टीम और साझेदारों को जानकारी दे दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी टीमों को आदेश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द सभी विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुलाएं. LSG की टीम 13 मई तक एकसाथ इकट्ठा हो सकती है, वहीं अन्य टीमें भी इकट्ठा होकर अगले मैचों के वेन्यू पर पहुंचने वाली हैं.

बदला प्लेऑफ का वेन्यू

प्लेऑफ के वेन्यू में बदलाव संभव है. टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. अब ताजा अपडेट अनुसार दोनों क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन फाइनल को कोलकाता के बजाय अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जा सकता है.

यह भी गौर करने वाली बात है कि पंजाब किंग्स को छोड़कर अन्य बाकी टीमों के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं. PBKS के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को भारत में रुकने के लिए मनाने में बड़ा योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 शुरू होने की नई तारीख, वेन्यू और टाइमिंग समेत सारी डिटेल्स उजागर, जानें क्या है ताजा अपडेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow