IPL 2025 में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या टिकट के पैसे वापस मिलेंगे? जानें क्या है नियम

RCB vs CSK Rain Chances: IPL 2025 में 50 से अधिक मैच हो चुके हैं, जिनमें से सिर्फ एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है. भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का इतना रोमांच है कि प्रत्येक मैच को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. टिकटों से ही स्टेडियम मैनेजमेंट की लाखों रुपयों की कमाई हो जाती है, लेकिन अक्सर यह सवाल लोगों के मन में आता होगा कि यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो क्या पैसा रिफंड कर दिया जाता है? अब RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बारिश आने की संभावनाएं हैं. यहां जानिए मुकाबला रद्द होने की स्थिति में टिकट का पैसा कैसे रिफंड हो सकता है. क्या वापस मिल जाता है पैसा? IPL 2025 में रिफंड पॉलिसी के तहत यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ही पैसा रिफंड हो सकता है. पैसा तभी वापस मिल सकता है अगर मैच में एक भी गेंद ना फेंकी जाए. बिना कोई गेंद फेंके रद्द घोषित हुए मैच में ही रिफंड पॉलिसी लागू होती है. अगर मैच किसी दूसरी तारीख पर शिफ्ट कर दिया जाता है या फिर मैच में एक भी गेंद फेंक दी गई हो तो लोगों को पैसा वापस नहीं मिलता है. फैंस जिस प्लैटफॉर्म से टिकट खरीदते हैं, उसी के माध्यम से रिफंड का पैसा क्लेम कर सकते हैं. रिफंड के लिए उपभोक्ता के पास ऑरिजिनल टिकट का मौजूद होना जरूरी होता है. पंजाब-कोलकाता मैच में क्यों वापस नहीं मिला पैसा? IPL 2025 में 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. यह मौजूदा सीजन में अभी तक एकमात्र मुकाबला है, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. बारिश के कारण रद्द होने पर भी इस मैच पर IPL की रिफंड पॉलिसी लागू नहीं हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस भिड़ंत में पंजाब ने अपनी पारी के सारे 20 ओवर खेलकर 201 रन बनाए थे, जवाब में KKR ने भी 1 ओवर बैटिंग कर ली थी. चूंकि रिफंड पॉलिसी कहती है कि मैच में एक गेंद भी फेंकी जाए तो पैसा वापस नहीं मिलता है. यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और समी-मुश्ताक की बंपर पिटाई, एक भारतीय ने अकेले पूरे पाकिस्तान को था 'रुलाया'

May 3, 2025 - 19:30
 0
IPL 2025 में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या टिकट के पैसे वापस मिलेंगे? जानें क्या है नियम

RCB vs CSK Rain Chances: IPL 2025 में 50 से अधिक मैच हो चुके हैं, जिनमें से सिर्फ एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है. भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का इतना रोमांच है कि प्रत्येक मैच को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. टिकटों से ही स्टेडियम मैनेजमेंट की लाखों रुपयों की कमाई हो जाती है, लेकिन अक्सर यह सवाल लोगों के मन में आता होगा कि यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो क्या पैसा रिफंड कर दिया जाता है? अब RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बारिश आने की संभावनाएं हैं. यहां जानिए मुकाबला रद्द होने की स्थिति में टिकट का पैसा कैसे रिफंड हो सकता है.

क्या वापस मिल जाता है पैसा?

IPL 2025 में रिफंड पॉलिसी के तहत यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ही पैसा रिफंड हो सकता है. पैसा तभी वापस मिल सकता है अगर मैच में एक भी गेंद ना फेंकी जाए. बिना कोई गेंद फेंके रद्द घोषित हुए मैच में ही रिफंड पॉलिसी लागू होती है. अगर मैच किसी दूसरी तारीख पर शिफ्ट कर दिया जाता है या फिर मैच में एक भी गेंद फेंक दी गई हो तो लोगों को पैसा वापस नहीं मिलता है.

फैंस जिस प्लैटफॉर्म से टिकट खरीदते हैं, उसी के माध्यम से रिफंड का पैसा क्लेम कर सकते हैं. रिफंड के लिए उपभोक्ता के पास ऑरिजिनल टिकट का मौजूद होना जरूरी होता है.

पंजाब-कोलकाता मैच में क्यों वापस नहीं मिला पैसा?

IPL 2025 में 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. यह मौजूदा सीजन में अभी तक एकमात्र मुकाबला है, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. बारिश के कारण रद्द होने पर भी इस मैच पर IPL की रिफंड पॉलिसी लागू नहीं हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस भिड़ंत में पंजाब ने अपनी पारी के सारे 20 ओवर खेलकर 201 रन बनाए थे, जवाब में KKR ने भी 1 ओवर बैटिंग कर ली थी. चूंकि रिफंड पॉलिसी कहती है कि मैच में एक गेंद भी फेंकी जाए तो पैसा वापस नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें:

शोएब अख्तर और समी-मुश्ताक की बंपर पिटाई, एक भारतीय ने अकेले पूरे पाकिस्तान को था 'रुलाया'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow