IPL 2025 Final: तेरी मिट्टी में... वतन पर सिर कटाने से नहीं डरते..., क्लोजिंग सेरेमनी का यह वीडियो खड़े कर देगा रोंग्टे
RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 फाइनल से पहले हुई क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत कलाकारों ने देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति से की. कलाकारों ने पहली प्रस्तुति 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' गाने पर दी. इसके बाद 'वतन पर सिर कटाने से नहीं डरते', 'जय हो' और फिर 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले' गाने पर शानदार प्रस्तुति दी. सभी कलाकारों ने सफ़ेद रंग की ड्रेस और उसके ऊपर तिरंगे की चुन्नी पहनी हुई थी. कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखकर स्टेडियम में बैठे लाखों दर्शकों ने तालियां बजाई. इस दौरान हजारों दर्शक हाथ में तिरंगे को लहरा रहे थे. Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony ????????#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025 IPL क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन की प्रस्तुति से देशभक्ति में डूबा स्टेडियम इसके बाद शंकर महादेवन ने अपने बेटों और टीम के साथ मंच को संभाला. उन्होंने 'कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं' गाने से समा बांधा. इसके बाद उन्होंने 'वंदे मातरम' गाया. इसके बाद उन्होंने 'ये देश है वीर जवानों का. अलबेलों का मस्तानों का.' गाना गया, फिर उन्होंने 'लहरा दो' गाना गाया. इस दौरान उनके साथ मौजूद डांसर हाथों में तिरंगे को लहरा रहे थे. ये खूबसूरत प्रस्तुति देखकर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया होगा. अहमदाबाद में खेला जा रहा है RCB बनाम PBKS फाइनल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पिछले 17 सीजन में कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. आईपीएल फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 220 के करीब रन बनाने होंगे, तब वह कड़ी टक्कर दे पाएगी. 200 का लक्ष्य हासिल करना यहां बहुत मुश्किल नहीं होगा. अगर बीच में बारिश आती है तो ये गेंदबाजों के लिए और चुनौती खड़ी कर देगी.

RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 फाइनल से पहले हुई क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत कलाकारों ने देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति से की. कलाकारों ने पहली प्रस्तुति 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' गाने पर दी. इसके बाद 'वतन पर सिर कटाने से नहीं डरते', 'जय हो' और फिर 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले' गाने पर शानदार प्रस्तुति दी.
सभी कलाकारों ने सफ़ेद रंग की ड्रेस और उसके ऊपर तिरंगे की चुन्नी पहनी हुई थी. कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखकर स्टेडियम में बैठे लाखों दर्शकों ने तालियां बजाई. इस दौरान हजारों दर्शक हाथ में तिरंगे को लहरा रहे थे.
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony ????????#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन की प्रस्तुति से देशभक्ति में डूबा स्टेडियम
इसके बाद शंकर महादेवन ने अपने बेटों और टीम के साथ मंच को संभाला. उन्होंने 'कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं' गाने से समा बांधा. इसके बाद उन्होंने 'वंदे मातरम' गाया.
इसके बाद उन्होंने 'ये देश है वीर जवानों का. अलबेलों का मस्तानों का.' गाना गया, फिर उन्होंने 'लहरा दो' गाना गाया. इस दौरान उनके साथ मौजूद डांसर हाथों में तिरंगे को लहरा रहे थे. ये खूबसूरत प्रस्तुति देखकर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया होगा.
अहमदाबाद में खेला जा रहा है RCB बनाम PBKS फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पिछले 17 सीजन में कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
आईपीएल फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 220 के करीब रन बनाने होंगे, तब वह कड़ी टक्कर दे पाएगी. 200 का लक्ष्य हासिल करना यहां बहुत मुश्किल नहीं होगा. अगर बीच में बारिश आती है तो ये गेंदबाजों के लिए और चुनौती खड़ी कर देगी.
What's Your Reaction?






