IPL 2025 Final: मुंबई को हराकर पंजाब किंग्स ने फाइनल में बनाई जगह, श्रेयस अय्यर ने दिया ऐसा बयान जो हो गया वायरल

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 का मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के नायक रहे कप्तान श्रेयस अय्यर,जिन्होंने दबाव भरे इस मैच में 41 गेंदो पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 1 एक ओवर शेष रहते ही 204 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचा दिया.बता दें कि पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद क्या कहा? मैच खत्म होने के बाद जब श्रेयस अय्यर प्रेजेंटेशन में आए तो उनकी आंखो में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. उन्होंने अपनी सोच और तैयारी का राज साझा करते हुए कहा, “मैं हमेशा बड़े मौकों को लेकर उत्साहित रहता हूं. मुझे नहीं पता था कि मुझे ऐसे बड़े मैच पसंद है. ऐसे समय पर मुझमें एक अलग ही शांति आ जाती है. मुझे लगता है जितना दबाव होता है, उतना ही ठंडे दिमाग से खेलने की जरूरत होती है और यही मैं अपनी टीम को भी बोलता हूं.” श्रेयस ने बताया कि उन्होंने मैच के दौरान फिजिकल थकावट से ज्यादा अपने मैंटल बैलेंस पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा.'' मैच में मैं पसीने पर नहीं ,अपनी सांसो पर फोकस कर रहा था. बल्लेबाजी की शुरूआत में मैने थोड़ा समय लिया, क्योकि दूसरे छोर से रन तेजी से आ रहे थे. जैसी ही क्रीज पर समय बिताया मैने गेंदबाजो पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.” अय्यर ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “पहली ही गेंद से हमारे खिलाड़ियों का जो इरादा था,वह साफ झलक रहा था.चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर किसी ने अपना बेस्ट दिया.” हार्दिक पांड्या बोले,” श्रेयस ने की कमाल की बल्लेबाजी.” मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार को स्वीकार करते हुए पंजाब के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा, “ श्रेयस ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने न सिर्फ रन बनाए,बल्कि दबाव में बेहतरीन फैसले भी लिए. उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ खेला,उससे पूरा मुकाबला हमारी पकड़ से निकल गया.” अब RCB से फाइनल में भिड़ंत,इतिहास रचने को तैयार पंजाब पंजाब किंग्स अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दोनो ही टीमें अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है,ऐसे में यह फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है.   

Jun 2, 2025 - 15:30
 0
IPL 2025 Final: मुंबई को हराकर पंजाब किंग्स ने फाइनल में बनाई जगह, श्रेयस अय्यर ने दिया ऐसा बयान जो हो गया वायरल

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 का मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के नायक रहे कप्तान श्रेयस अय्यर,जिन्होंने दबाव भरे इस मैच में 41 गेंदो पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 1 एक ओवर शेष रहते ही 204 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचा दिया.बता दें कि पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद क्या कहा?

मैच खत्म होने के बाद जब श्रेयस अय्यर प्रेजेंटेशन में आए तो उनकी आंखो में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. उन्होंने अपनी सोच और तैयारी का राज साझा करते हुए कहा, “मैं हमेशा बड़े मौकों को लेकर उत्साहित रहता हूं. मुझे नहीं पता था कि मुझे ऐसे बड़े मैच पसंद है. ऐसे समय पर मुझमें एक अलग ही शांति आ जाती है. मुझे लगता है जितना दबाव होता है, उतना ही ठंडे दिमाग से खेलने की जरूरत होती है और यही मैं अपनी टीम को भी बोलता हूं.”

श्रेयस ने बताया कि उन्होंने मैच के दौरान फिजिकल थकावट से ज्यादा अपने मैंटल बैलेंस पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा.'' मैच में मैं पसीने पर नहीं ,अपनी सांसो पर फोकस कर रहा था. बल्लेबाजी की शुरूआत में मैने थोड़ा समय लिया, क्योकि दूसरे छोर से रन तेजी से आ रहे थे. जैसी ही क्रीज पर समय बिताया मैने गेंदबाजो पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.”

अय्यर ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “पहली ही गेंद से हमारे खिलाड़ियों का जो इरादा था,वह साफ झलक रहा था.चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर किसी ने अपना बेस्ट दिया.”

हार्दिक पांड्या बोले,” श्रेयस ने की कमाल की बल्लेबाजी.”

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार को स्वीकार करते हुए पंजाब के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा, “ श्रेयस ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने न सिर्फ रन बनाए,बल्कि दबाव में बेहतरीन फैसले भी लिए. उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ खेला,उससे पूरा मुकाबला हमारी पकड़ से निकल गया.”

अब RCB से फाइनल में भिड़ंत,इतिहास रचने को तैयार पंजाब

पंजाब किंग्स अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दोनो ही टीमें अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है,ऐसे में यह फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है.   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow