IPL में कैसे लगता है जुर्माना? खिलाड़ी को देनी पड़ती है रकम या टीम चुकाती है पैसा? जानें नियम

IPL Player Fine Rules: IPL के नियम बहुत कड़े हैं, जिसके चलते आए दिन खिलाड़ियों पर मैच फीस के जुर्माने से लेकर मैचों का प्रतिबंध भी लगता रहता है. इसका हालिया शिकार लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी बने थे, जिन्होंने SRH के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा की ओर भड़काने वाला इशारा किया था. इसकी वजह से उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया था. आईपीएल 2025 में पहले भी कई खिलाड़ी स्लो-ओवर रेट के कारण भी खिलाड़ियों पर बैन लग चुका है. कई सारे खिलाड़ियों पर लाखों रुपयों का जुर्माना लगता है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह पैसा उस रकम में से काटा जाता है, जो खिलाड़ियों को नीलामी में मिलती है? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा. क्या है मैच फीस और जुर्माने का पंगा? सबसे पहले जानिए कि खिलाड़ियों को मैच फीस कितनी मिलती है, जो प्लेयर के ऑक्शन कॉन्ट्रैक्ट से अलग होती है. उदाहरण के तौर पर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में बिका है, उसके अलावा उसे प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है. जब किसी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जाता है तो वह जुर्माना इसी 7.5 लाख रुपये की राशि में से काटा जाता है. इसलिए जब कहते हैं कि किसी प्लेयर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है, तो उसे वह मैच खेलने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये ही मिलते हैं. IPL 2025 के लिए BCCI ने कुछ नए नियम लागू किए थे. स्लो-ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि एक मैच के लिए खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है, ऐसे में 12 लाख के जुर्माने की भरपाई 2 मैचों से की जा सकती है. फाइन से जुटाई गई राशि का कहां इस्तेमाल होता है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन फाइन की यह राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास जाती है. यह भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे को दिल दे बैठे थे शाहिद अफरीदी? जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पाक कप्तान की लव स्टोरी

May 21, 2025 - 19:30
 0
IPL में कैसे लगता है जुर्माना? खिलाड़ी को देनी पड़ती है रकम या टीम चुकाती है पैसा? जानें नियम

IPL Player Fine Rules: IPL के नियम बहुत कड़े हैं, जिसके चलते आए दिन खिलाड़ियों पर मैच फीस के जुर्माने से लेकर मैचों का प्रतिबंध भी लगता रहता है. इसका हालिया शिकार लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी बने थे, जिन्होंने SRH के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा की ओर भड़काने वाला इशारा किया था. इसकी वजह से उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया था. आईपीएल 2025 में पहले भी कई खिलाड़ी स्लो-ओवर रेट के कारण भी खिलाड़ियों पर बैन लग चुका है.

कई सारे खिलाड़ियों पर लाखों रुपयों का जुर्माना लगता है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह पैसा उस रकम में से काटा जाता है, जो खिलाड़ियों को नीलामी में मिलती है? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

क्या है मैच फीस और जुर्माने का पंगा?

सबसे पहले जानिए कि खिलाड़ियों को मैच फीस कितनी मिलती है, जो प्लेयर के ऑक्शन कॉन्ट्रैक्ट से अलग होती है. उदाहरण के तौर पर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में बिका है, उसके अलावा उसे प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है. जब किसी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जाता है तो वह जुर्माना इसी 7.5 लाख रुपये की राशि में से काटा जाता है. इसलिए जब कहते हैं कि किसी प्लेयर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है, तो उसे वह मैच खेलने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये ही मिलते हैं.

IPL 2025 के लिए BCCI ने कुछ नए नियम लागू किए थे. स्लो-ओवर रेट के लिए टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि एक मैच के लिए खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है, ऐसे में 12 लाख के जुर्माने की भरपाई 2 मैचों से की जा सकती है. फाइन से जुटाई गई राशि का कहां इस्तेमाल होता है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन फाइन की यह राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास जाती है.

यह भी पढ़ें:

सोनाली बेंद्रे को दिल दे बैठे थे शाहिद अफरीदी? जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पाक कप्तान की लव स्टोरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow