iPhone यूज़र्स को बड़ा झटका! इस दिन से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर, जानें अब क्या करेंगे यूजर्स

Truecaller in iPhone: Truecaller ने iPhone यूज़र्स के लिए बड़ा एलान किया है ऐप में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग फीचर 30 सितंबर 2025 से काम करना बंद कर देगा. इसके पीछे कारण है iOS के नए वर्ज़न में Apple द्वारा पेश की गई अपनी इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा जिससे अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की ज़रूरत नहीं रह गई है. इसी वजह से Truecaller अब अपने अन्य फीचर्स जैसे Live Caller ID और स्पैम कॉल ब्लॉकिंग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग क्यों थी महंगी और जटिल? Android की तुलना में iOS प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है. Truecaller को iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक विशेष रिकॉर्डिंग लाइन को कॉल में मर्ज करना पड़ता था यह न केवल एक जटिल प्रक्रिया थी बल्कि ऑपरेशनल कॉस्ट भी ज़्यादा थी. Android में जहां सीधी रिकॉर्डिंग संभव होती है वहीं iOS में सुरक्षा कारणों से इस तरह की डायरेक्ट एक्सेस प्रतिबंधित है. अब जब Apple ने खुद कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दे दी है तो Truecaller के लिए अपने महंगे और टेढ़े समाधान को जारी रखना व्यावहारिक नहीं रह गया है. अपने पुराने रिकॉर्डिंग डेटा को ऐसे सुरक्षित करें Truecaller ने iPhone यूज़र्स को सलाह दी है कि वे 30 सितंबर से पहले अपनी सभी कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप ले लें क्योंकि इसके बाद सभी रिकॉर्डिंग डेटा स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाएगा. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप अपने ज़रूरी ऑडियो सेव कर सकते हैं: Truecaller ऐप को iPhone पर खोलें. "Record" टैब पर जाएं. ऊपर दिए गए "Settings" आइकन पर टैप करें. “Storage Preference” में जाकर उसे iCloud Storage पर सेट करें. अगर iCloud ऑप्शन डिसेबल दिखे, तो अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं: Settings > Your Name > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें. किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए: "Record" टैब में उस रिकॉर्डिंग पर बाएं स्वाइप करें. “Share” या “Export” पर टैप करें और रिकॉर्डिंग को लोकल स्टोरेज या किसी अन्य क्लाउड सेवा में सेव करें. अब आगे क्या? Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग भले ही बंद हो रही हो लेकिन ऐप अब अपने दूसरे ज़रूरी फीचर्स को और मज़बूत बनाने में लगा है. iPhone यूज़र्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Apple की इनबिल्ट सुविधा पर भरोसा करना होगा. वहीं जिनके लिए पुरानी रिकॉर्डिंग्स अहम हैं उनके लिए यह समय अपने डेटा को बचाने का है 30 सितंबर से पहले. यह भी पढ़ें: Infinix GT 30 5G Plus: 8 अगस्त को होगा लॉन्च, गेमिंग के शौकीनों के लिए दमदार फीचर्स के साथ आएगा नया स्मार्टफोन

Aug 4, 2025 - 13:30
 0
iPhone यूज़र्स को बड़ा झटका! इस दिन से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर, जानें अब क्या करेंगे यूजर्स

Truecaller in iPhone: Truecaller ने iPhone यूज़र्स के लिए बड़ा एलान किया है ऐप में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग फीचर 30 सितंबर 2025 से काम करना बंद कर देगा. इसके पीछे कारण है iOS के नए वर्ज़न में Apple द्वारा पेश की गई अपनी इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा जिससे अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की ज़रूरत नहीं रह गई है. इसी वजह से Truecaller अब अपने अन्य फीचर्स जैसे Live Caller ID और स्पैम कॉल ब्लॉकिंग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग क्यों थी महंगी और जटिल?

Android की तुलना में iOS प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है. Truecaller को iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक विशेष रिकॉर्डिंग लाइन को कॉल में मर्ज करना पड़ता था यह न केवल एक जटिल प्रक्रिया थी बल्कि ऑपरेशनल कॉस्ट भी ज़्यादा थी.

Android में जहां सीधी रिकॉर्डिंग संभव होती है वहीं iOS में सुरक्षा कारणों से इस तरह की डायरेक्ट एक्सेस प्रतिबंधित है. अब जब Apple ने खुद कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दे दी है तो Truecaller के लिए अपने महंगे और टेढ़े समाधान को जारी रखना व्यावहारिक नहीं रह गया है.

अपने पुराने रिकॉर्डिंग डेटा को ऐसे सुरक्षित करें

Truecaller ने iPhone यूज़र्स को सलाह दी है कि वे 30 सितंबर से पहले अपनी सभी कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप ले लें क्योंकि इसके बाद सभी रिकॉर्डिंग डेटा स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाएगा. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप अपने ज़रूरी ऑडियो सेव कर सकते हैं:

  • Truecaller ऐप को iPhone पर खोलें.
  • "Record" टैब पर जाएं.
  • ऊपर दिए गए "Settings" आइकन पर टैप करें.
  • “Storage Preference” में जाकर उसे iCloud Storage पर सेट करें.
  • अगर iCloud ऑप्शन डिसेबल दिखे, तो अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं: Settings > Your Name > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें.
  • किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए: "Record" टैब में उस रिकॉर्डिंग पर बाएं स्वाइप करें.
  • “Share” या “Export” पर टैप करें और रिकॉर्डिंग को लोकल स्टोरेज या किसी अन्य क्लाउड सेवा में सेव करें.

अब आगे क्या?

Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग भले ही बंद हो रही हो लेकिन ऐप अब अपने दूसरे ज़रूरी फीचर्स को और मज़बूत बनाने में लगा है. iPhone यूज़र्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Apple की इनबिल्ट सुविधा पर भरोसा करना होगा. वहीं जिनके लिए पुरानी रिकॉर्डिंग्स अहम हैं उनके लिए यह समय अपने डेटा को बचाने का है 30 सितंबर से पहले.

यह भी पढ़ें:

Infinix GT 30 5G Plus: 8 अगस्त को होगा लॉन्च, गेमिंग के शौकीनों के लिए दमदार फीचर्स के साथ आएगा नया स्मार्टफोन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow