IOCL में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 2 जून है आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की सही शुरुआत करना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल (IOCL) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इंडियन ऑयल में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है और अब इसकी आखिरी तारीख 2 जून 2025 है.कौन-कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर स्किल सर्टिफिकेट की भी जरूरत हो सकती है. इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता संबंधित डिटेल्स नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम कितनी है उम्र सीमा?इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. यह आयु 31 मई 2025 तक मान्य मानी जाएगी. वहीं SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.कौन से पद हैं शामिल?इस भर्ती के अंतर्गत ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस, फिटर, ऑपरेटर जैसे टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पद शामिल हैं. कुल वैकेंसी की संख्या 1770 है. हर ट्रेड के अनुसार योग्यता और जिम्मेदारियां तय की गई हैं.कैसे होगा चयन?इस अप्रेंटिस भर्ती में चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्टिंग लिस्ट में आएगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रक्रिया 16 जून से 24 जून के बीच हो सकती है और लिस्ट 9 जून तक जारी की जा सकती है.मिलेगा स्टाइपेंड और ट्रेनिंग का मौकाइस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को एक साल यानी 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार उन्हें हर महीने स्टाइपेंड (वेतन) भी मिलेगा.कैसे करें आवेदन?इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com या https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को NAPS/NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यह भी पढ़ें - कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए इतना लोन देता है बैंक, जानें कर्ज चुकाने के लिए मिलता है कितना वक्त?

Jun 2, 2025 - 09:30
 0
IOCL में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 2 जून है आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की सही शुरुआत करना चाहते हैं, तो इंडियन ऑयल (IOCL) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इंडियन ऑयल में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है और अब इसकी आखिरी तारीख 2 जून 2025 है.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर स्किल सर्टिफिकेट की भी जरूरत हो सकती है. इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता संबंधित डिटेल्स नोटिफिकेशन में जरूर देख लें.

यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम

कितनी है उम्र सीमा?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. यह आयु 31 मई 2025 तक मान्य मानी जाएगी. वहीं SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

कौन से पद हैं शामिल?

इस भर्ती के अंतर्गत ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस, फिटर, ऑपरेटर जैसे टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पद शामिल हैं. कुल वैकेंसी की संख्या 1770 है. हर ट्रेड के अनुसार योग्यता और जिम्मेदारियां तय की गई हैं.

कैसे होगा चयन?

इस अप्रेंटिस भर्ती में चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्टिंग लिस्ट में आएगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रक्रिया 16 जून से 24 जून के बीच हो सकती है और लिस्ट 9 जून तक जारी की जा सकती है.

मिलेगा स्टाइपेंड और ट्रेनिंग का मौका

इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को एक साल यानी 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार उन्हें हर महीने स्टाइपेंड (वेतन) भी मिलेगा.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com या https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को NAPS/NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें - कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए इतना लोन देता है बैंक, जानें कर्ज चुकाने के लिए मिलता है कितना वक्त?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow