Independence Day 2025 Quotes: रग-रग में आजादी का जोश भर देंगे ये कोट्स, दोस्तों को भेज करें शहीदों को नमन
हर साल 15 अगस्त को हम भारत की आजादी मनाते हैं. यह दिन सिर्फ छुट्टी के लिए नहीं है, बल्कि वह दिन है जब हम अपने इतिहास, अपनी आजादी और अपने देशभक्तों को याद करते हैं. यह दिन हमें उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के हमें एक आजाद भारत दिया. स्वतंत्रता सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, बल्कि एक संघर्ष, भावना और प्रेरणा की कहानी थी, जिसे देश के महान नेताओं ने अपने विचारों और नारों के जरिए जिंदा रखा है. इस साल हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं उन महान नेताओं के कहे गए वो फेमस कोट्स और नारों को, जिन्होंने आज भी लाखों दिलों में देशभक्ति की भावना वैसे ही बना रखी है. महान नेताओं के कहे गए फेमस कोट्स 1. "स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा"- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का कहा गया ये फेमस कोट आज भी आजादी की लड़ाई याद दिलाता है. यह नारा भारत की आजादी की शुरुआत का बिगुल था. इसने हर भारतीय के दिल में स्वतंत्रता के लिए आग भर दी. 2. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" - यह सबसे फेमस कोट है जो बड़े से लेकर बच्चों तक के जुबान पर हमेशा रहता है. यह नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था. यह नारा आज भी युवाओं को देश के लिए कुछ कर गुजरने का मोटिवेशन देता है. 3. "इंकलाब जिंदाबाद" - भगत सिंह का यह कोट भी लोगों के बीच काफी फेमस है. क्रांति की इस आवाज ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी. यह नारा आज भी हर देशभक्त की जुबान पर है. 4. "जय जवान, जय किसान"- लाल बहादुर शास्त्री के इस नारे ने हमें सिखाया कि देश की असली ताकत उसकी सेना और उसका अन्नदाता किसान है. 5. "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है" - राम प्रसाद बिस्मिल का यह कोट भी काफी फेमस है. आजादी के दीवानों की यह आवाज थी जो जेल की दीवारों से लेकर जनता तक गूंजी थी. 6. "आराम हराम है" - जवाहरलाल नेहरू का यह नारा हमें बताता है कि देश की सेवा के लिए कभी आराम की सोच नहीं रखनी चाहिए. 15 अगस्त 2025 पर सबसे फेमस देशभक्ति नारे 1. "देशभक्ति कोई दिन नहीं, एक लाइफस्टाइल है" 2. "आजादी की कीमत शहीदों के खून से चुकाई गई है, इसे संभालना हमारी जिम्मेदारी है" 3. "मेरा देश, मेरी पहचान" 4. "वीरों की कुर्बानी, राष्ट्र की कहानी" 5. "जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा" देशभक्ति की वाली कविताएं "कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है" Happy Independence Day "आया स्वतंत्रता दिवस महान,हर चेहरे पर है मुस्कान,खुली हवा है, खुला आसमान,देश खड़ा है सीना तान स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं "चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें" यह भी पढ़े : Independence Day 2025: इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा भारत, जानिए किस थीम पर होगा आजादी का जश्न

हर साल 15 अगस्त को हम भारत की आजादी मनाते हैं. यह दिन सिर्फ छुट्टी के लिए नहीं है, बल्कि वह दिन है जब हम अपने इतिहास, अपनी आजादी और अपने देशभक्तों को याद करते हैं. यह दिन हमें उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के हमें एक आजाद भारत दिया. स्वतंत्रता सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, बल्कि एक संघर्ष, भावना और प्रेरणा की कहानी थी, जिसे देश के महान नेताओं ने अपने विचारों और नारों के जरिए जिंदा रखा है. इस साल हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं उन महान नेताओं के कहे गए वो फेमस कोट्स और नारों को, जिन्होंने आज भी लाखों दिलों में देशभक्ति की भावना वैसे ही बना रखी है.
महान नेताओं के कहे गए फेमस कोट्स
1. "स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा"- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का कहा गया ये फेमस कोट आज भी आजादी की लड़ाई याद दिलाता है. यह नारा भारत की आजादी की शुरुआत का बिगुल था. इसने हर भारतीय के दिल में स्वतंत्रता के लिए आग भर दी.
2. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" - यह सबसे फेमस कोट है जो बड़े से लेकर बच्चों तक के जुबान पर हमेशा रहता है. यह नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था. यह नारा आज भी युवाओं को देश के लिए कुछ कर गुजरने का मोटिवेशन देता है.
3. "इंकलाब जिंदाबाद" - भगत सिंह का यह कोट भी लोगों के बीच काफी फेमस है. क्रांति की इस आवाज ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी. यह नारा आज भी हर देशभक्त की जुबान पर है.
4. "जय जवान, जय किसान"- लाल बहादुर शास्त्री के इस नारे ने हमें सिखाया कि देश की असली ताकत उसकी सेना और उसका अन्नदाता किसान है.
5. "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है" - राम प्रसाद बिस्मिल का यह कोट भी काफी फेमस है. आजादी के दीवानों की यह आवाज थी जो जेल की दीवारों से लेकर जनता तक गूंजी थी.
6. "आराम हराम है" - जवाहरलाल नेहरू का यह नारा हमें बताता है कि देश की सेवा के लिए कभी आराम की सोच नहीं रखनी चाहिए.
15 अगस्त 2025 पर सबसे फेमस देशभक्ति नारे
1. "देशभक्ति कोई दिन नहीं, एक लाइफस्टाइल है"
2. "आजादी की कीमत शहीदों के खून से चुकाई गई है, इसे संभालना हमारी जिम्मेदारी है"
3. "मेरा देश, मेरी पहचान"
4. "वीरों की कुर्बानी, राष्ट्र की कहानी"
5. "जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा"
देशभक्ति की वाली कविताएं
"कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है" Happy Independence Day
"आया स्वतंत्रता दिवस महान,
हर चेहरे पर है मुस्कान,
खुली हवा है, खुला आसमान,
देश खड़ा है सीना तान स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
"चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें"
यह भी पढ़े : Independence Day 2025: इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा भारत, जानिए किस थीम पर होगा आजादी का जश्न
What's Your Reaction?






