IND-W vs ENG-W: 'ऋषभ पंत से सीखा ये वाला शॉट...', दीप्ति शर्मा ने मैच जिताऊ पारी के बाद किया खुलासा

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके सहारे टीम इंडिया ने 259 के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हासिल किया. दीप्ति को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, ये अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कौन सा शॉट ऋषभ पंत से सीखा.  हालांकि ये शॉट ऋषभ पंत ने उन्हें सिखाया नहीं, बल्कि दीप्ति ने पंत को ये शॉट खेलते हुए देख वहां से इसे पिक किया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि, "मैं इस तरह के मौकों की तलाश कर रही थी, मैं जेमिमा के साथ साझेदारी बनाना चाहती थी और हर ओवर में 5-6 से रन बनाने को देख रही थी. पंत को देखकर सीखा ये शॉट! दीप्ति शर्मा ने आगे कहा, "मैंने स्वीप शॉट्स पर शुरुआत में बहुत कार्य किया, और इस तरह की पिच पर ये बहुत मदद करती है. मैंने एक हाथ से छक्के मारने वाले शॉट का खूब अभ्यास किया, ये शॉट मैंने ऋषभ पंत से पिक किया. हमने इंग्लैंड में पहले खेला है और यहां कंडीशन को हम एन्जॉय करते हैं." ???????????????????????????????????????????????????? ???????????????????????????????????????????? ????????????????????????A magnificent knock. A crucial spell. A mind-boggling one-handed six ????And...wait for it...a long fun guest appearance ???? The story of #TeamIndia's Southampton win - By @jigsactin#ENGvIND pic.twitter.com/67mAAlLh7Q — BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2025 जेमिमा रोड्रिगेज के कैच ने डाला इम्पैक्ट इंग्लैंड की पारी का तीसरा विकेट 91 पर गिरा था, इसके बाद चौथा विकेट 97 पर गिर गया और यहां से भारत की पकड़ थोड़ी मजबूत हो गई. चौथा विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर जेमिमा के नाम रहा, जिन्होंने शानदार डाइव लगाकर कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (41) को पवेलियन भेजा. Jemi takes flight ✈️ and the England skipper takes the long walk back to the dugout ????Watch #ENGWvINDW 1️⃣st ODI – LIVE NOW on #SonyLIV & Sony Sports Network pic.twitter.com/CMGD3YMSIu — Sony LIV (@SonyLIV) July 16, 2025 इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए थे. भारत की सलामी जोड़ी प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. जेमिमा ने 48 रन बनाए और दीप्ति शर्मा के साथ 90 रनों की साझेदारी कर की पकड़ मजबूत की. पहला वनडे जीतकर हरमनप्रीत कौर एंड टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Jul 17, 2025 - 14:30
 0
IND-W vs ENG-W: 'ऋषभ पंत से सीखा ये वाला शॉट...', दीप्ति शर्मा ने मैच जिताऊ पारी के बाद किया खुलासा

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके सहारे टीम इंडिया ने 259 के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हासिल किया. दीप्ति को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, ये अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कौन सा शॉट ऋषभ पंत से सीखा. 

हालांकि ये शॉट ऋषभ पंत ने उन्हें सिखाया नहीं, बल्कि दीप्ति ने पंत को ये शॉट खेलते हुए देख वहां से इसे पिक किया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि, "मैं इस तरह के मौकों की तलाश कर रही थी, मैं जेमिमा के साथ साझेदारी बनाना चाहती थी और हर ओवर में 5-6 से रन बनाने को देख रही थी.

पंत को देखकर सीखा ये शॉट!

दीप्ति शर्मा ने आगे कहा, "मैंने स्वीप शॉट्स पर शुरुआत में बहुत कार्य किया, और इस तरह की पिच पर ये बहुत मदद करती है. मैंने एक हाथ से छक्के मारने वाले शॉट का खूब अभ्यास किया, ये शॉट मैंने ऋषभ पंत से पिक किया. हमने इंग्लैंड में पहले खेला है और यहां कंडीशन को हम एन्जॉय करते हैं."

जेमिमा रोड्रिगेज के कैच ने डाला इम्पैक्ट

इंग्लैंड की पारी का तीसरा विकेट 91 पर गिरा था, इसके बाद चौथा विकेट 97 पर गिर गया और यहां से भारत की पकड़ थोड़ी मजबूत हो गई. चौथा विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर जेमिमा के नाम रहा, जिन्होंने शानदार डाइव लगाकर कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (41) को पवेलियन भेजा.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए थे. भारत की सलामी जोड़ी प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. जेमिमा ने 48 रन बनाए और दीप्ति शर्मा के साथ 90 रनों की साझेदारी कर की पकड़ मजबूत की. पहला वनडे जीतकर हरमनप्रीत कौर एंड टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow