IND vs PAK: कोई भड़का, तो किसी ने किया सपोर्ट, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर दिग्गजों ने क्या कहा
क्रिकेट एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, दोनों के बीच 14 सितंबर को मैच तय हैं. इस पर भारतीय फैंस आक्रोश में हैं, हालांकि कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर्स की भी इस पर अलग अलग राय हैं. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद इसके खिलाफ बोल रहे हैं. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आक्रोश क्यों? 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. वहां से भी ड्रोन हमले हुए, जिन्हे भारतीय सेना ने मार गिराए. इस बीच पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता गया और मांग उठने लगी कि हम इस आतंकी देश के साथ कोई भी रिश्ता न रखें और न ही कोई मैच खेले. भारतीय सरकार ने भी पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए. इसके बाद खबर आई कि भारत एशिया कप से हट सकता है, लेकिन पिछले दिनों इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी हुआ. इसमें इसकी पुष्टि भी हो गई कि भारत और पाकिस्तान, दोनों इस टूर्नामेंट में न सिर्फ खेलेंगे बल्कि एक ही ग्रुप में शामिल हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के पक्ष में सौरव गांगुली भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत बनाम पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में शामिल होने को लेकर एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरे अनुसार ये ठीक है, खेल जारी रहना चाहिए. जो भी पहलगाम में हुआ, वो नहीं होना चाहिए. आतंकवाद खत्म होना चाहिए, भारत ने भी इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया लेकिन खेल जारी रहना चाहिए." एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्या कहा? मीडिया से बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा से यही कहता हूँ कि मैच खेलना है तो हर जगह हो, लेकिन अगर नहीं खेलना है तो किसी भी टूर्नामेंट में न हो. अगर आप द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे से नहीं खेल रहे हैं तो अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए. लेकिन सरकार और बोर्ड जो फैसला करेंगे, वही होगा." भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर गौतम गंभीर का बयान वायरल Gautam Gambhir – "India shouldn't play against Pakistan even in ICC events."This was his stand 3 months ago. Let's see if he boycotts the Asia Cup this time.pic.twitter.com/qu8n8qZYVS — ???????????? ???????????????????????? (@jod_insane) July 26, 2025 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर एबीपी के शो पर आए थे, यहां उन्होंने कहा था कि मेरे अनुसार पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. इसका वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा था कि, "कोई क्रिकेट मैच, बॉलीवुड मूवी, कोई कलाकार या कोई भी, हमारे देश के लोगों और सेना के जवानों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि जब तक ये सब पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए." इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है, ये बोर्ड का फैसला होगा. बल्कि सरकार का फैसला होगा और जो भी बोर्ड और सरकार फैसला लेगी हम उसे मानेंगे. हम ये नहीं कहेंगे कि क्रिकेट शुरू हो जानी चाहिए. एशिया कप में 3 बार भिड़ सकती है इंडिया-पाकिस्तान भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मैच तो 14 सितंबर को तय है, क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में हैं. फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 होगा, जिसमें दोनों टीमों की टॉप 2 टीमें पहुंचेगी. यहां भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच तय माना जा रहा है, क्योंकि दोनों अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीमें हैं. फाइनल में अगर दोनों भिड़ी, तो सितंबर में हमें इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच देखने को मिल सकते हैं.

क्रिकेट एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, दोनों के बीच 14 सितंबर को मैच तय हैं. इस पर भारतीय फैंस आक्रोश में हैं, हालांकि कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर्स की भी इस पर अलग अलग राय हैं. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद इसके खिलाफ बोल रहे हैं.
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आक्रोश क्यों?
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. वहां से भी ड्रोन हमले हुए, जिन्हे भारतीय सेना ने मार गिराए. इस बीच पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता गया और मांग उठने लगी कि हम इस आतंकी देश के साथ कोई भी रिश्ता न रखें और न ही कोई मैच खेले. भारतीय सरकार ने भी पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए. इसके बाद खबर आई कि भारत एशिया कप से हट सकता है, लेकिन पिछले दिनों इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी हुआ. इसमें इसकी पुष्टि भी हो गई कि भारत और पाकिस्तान, दोनों इस टूर्नामेंट में न सिर्फ खेलेंगे बल्कि एक ही ग्रुप में शामिल हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच के पक्ष में सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत बनाम पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में शामिल होने को लेकर एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरे अनुसार ये ठीक है, खेल जारी रहना चाहिए. जो भी पहलगाम में हुआ, वो नहीं होना चाहिए. आतंकवाद खत्म होना चाहिए, भारत ने भी इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया लेकिन खेल जारी रहना चाहिए."
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा से यही कहता हूँ कि मैच खेलना है तो हर जगह हो, लेकिन अगर नहीं खेलना है तो किसी भी टूर्नामेंट में न हो. अगर आप द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे से नहीं खेल रहे हैं तो अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए. लेकिन सरकार और बोर्ड जो फैसला करेंगे, वही होगा."
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर गौतम गंभीर का बयान वायरल
Gautam Gambhir – "India shouldn't play against Pakistan even in ICC events."
This was his stand 3 months ago. Let's see if he boycotts the Asia Cup this time.
pic.twitter.com/qu8n8qZYVS — ???????????? ???????????????????????? (@jod_insane) July 26, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर एबीपी के शो पर आए थे, यहां उन्होंने कहा था कि मेरे अनुसार पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. इसका वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा था कि, "कोई क्रिकेट मैच, बॉलीवुड मूवी, कोई कलाकार या कोई भी, हमारे देश के लोगों और सेना के जवानों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि जब तक ये सब पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए."
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है, ये बोर्ड का फैसला होगा. बल्कि सरकार का फैसला होगा और जो भी बोर्ड और सरकार फैसला लेगी हम उसे मानेंगे. हम ये नहीं कहेंगे कि क्रिकेट शुरू हो जानी चाहिए.
एशिया कप में 3 बार भिड़ सकती है इंडिया-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मैच तो 14 सितंबर को तय है, क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में हैं. फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 होगा, जिसमें दोनों टीमों की टॉप 2 टीमें पहुंचेगी. यहां भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच तय माना जा रहा है, क्योंकि दोनों अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीमें हैं. फाइनल में अगर दोनों भिड़ी, तो सितंबर में हमें इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच देखने को मिल सकते हैं.
What's Your Reaction?






