IND VS ENG: शुभमन गिल हैं नए विराट कोहली..., इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत और इंग्लैंड के बीच मैदान पर माहौल गरमा गया. भारत के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली पर भड़क उठे. गिल क्रॉली को इशारा कर कुछ कहते हुए नजर आए. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने गिल की कड़ी आलोचना की. ट्रॉट यहीं नहीं रुके, उन्होंने गिल के इस बर्ताव की तुलना विराट कोहली से की. इस वजह से भड़के कप्तान गिल तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. दिन के खत्म होने में अभी भी 6 मिनट बाकी थे. भारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि वो इस समय में दो ओवर में फेंक देंगे. लेकिन क्रॉली ने दो बार बुमराह को रन-अप पर रोक दिया. इसके बाद एक बार उन्होंने फिजियो को भी बुलाया. क्रॉली नहीं चाहते थे कि मैच में दो ओवर में फेंके जाए. इस वजह से वो ये चाल चल रहे थे. यही वजह रहा कि गिल भड़क उठे. गिल ने गुस्से में आकर क्रॉली की तरफ उंगली दिखाई और कुछ कहते हुए नजर आए. गिल और क्रॉली के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद बेन डकेट को बीच में आना पड़ा. गिल का बर्ताव कोहली जैसा था- ट्रॉट इस घटना पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने गिल की आलोचना की. उन्होंने गिल के बर्ताव की तुलना विराट कोहली से की. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि जब इंग्लैंड फील्डिंग कर रही थी तब क्या हो रहा था, क्या वे कुछ कह रहे थे. लेकिन मुझे शुभमन गिल की ये एक्टिंग पसंद नहीं आई, एक कप्तान के तौर पर आपको उदाहरण पेश करना चाहिए. उंगली दिखाना और टकराव की स्थिति पैदा करना, ये पहले के एक कप्तान की तरह ही है, जो विरोधी टीम के सामने आ जाते थे. मैं प्रतिस्पर्धी और आक्रामक खेल का समर्थक हूं, लेकिन कभी-कभी आपको इससे ऊपर उठना होता है.” यह भी पढ़ें- 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 9 बार हुआ ऐसा, भारत-इंग्लैंड का लॉर्ड्स टेस्ट बन गया खास

Jul 13, 2025 - 18:30
 0
IND VS ENG: शुभमन गिल हैं नए विराट कोहली..., इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत और इंग्लैंड के बीच मैदान पर माहौल गरमा गया. भारत के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली पर भड़क उठे. गिल क्रॉली को इशारा कर कुछ कहते हुए नजर आए. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने गिल की कड़ी आलोचना की. ट्रॉट यहीं नहीं रुके, उन्होंने गिल के इस बर्ताव की तुलना विराट कोहली से की.

इस वजह से भड़के कप्तान गिल

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. दिन के खत्म होने में अभी भी 6 मिनट बाकी थे. भारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि वो इस समय में दो ओवर में फेंक देंगे. लेकिन क्रॉली ने दो बार बुमराह को रन-अप पर रोक दिया. इसके बाद एक बार उन्होंने फिजियो को भी बुलाया. क्रॉली नहीं चाहते थे कि मैच में दो ओवर में फेंके जाए. इस वजह से वो ये चाल चल रहे थे.

यही वजह रहा कि गिल भड़क उठे. गिल ने गुस्से में आकर क्रॉली की तरफ उंगली दिखाई और कुछ कहते हुए नजर आए. गिल और क्रॉली के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद बेन डकेट को बीच में आना पड़ा.

गिल का बर्ताव कोहली जैसा था- ट्रॉट

इस घटना पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने गिल की आलोचना की. उन्होंने गिल के बर्ताव की तुलना विराट कोहली से की. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि जब इंग्लैंड फील्डिंग कर रही थी तब क्या हो रहा था, क्या वे कुछ कह रहे थे. लेकिन मुझे शुभमन गिल की ये एक्टिंग पसंद नहीं आई, एक कप्तान के तौर पर आपको उदाहरण पेश करना चाहिए. उंगली दिखाना और टकराव की स्थिति पैदा करना, ये पहले के एक कप्तान की तरह ही है, जो विरोधी टीम के सामने आ जाते थे. मैं प्रतिस्पर्धी और आक्रामक खेल का समर्थक हूं, लेकिन कभी-कभी आपको इससे ऊपर उठना होता है.”

यह भी पढ़ें- 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 9 बार हुआ ऐसा, भारत-इंग्लैंड का लॉर्ड्स टेस्ट बन गया खास

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow